अपराधमंदसौर जिलाशामगढ़

शामगढ पुलिस द्वारा मात्र 48 घंटे में बरामद किया चोरी गया ट्रक

====================

01 मार्च को गये ट्रक चोरी को मात्र 48 घर में किया बरामद आरोपी भी गिरफ्तार 

 

शामगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरी कमलेश प्रजापति के कुशल नेतृत्व में अल्प समय में ही ट्रक बारी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी व गया मनुका जप्त किया गया।

02 मार्च 2023 को फरियादी परवेज खान निवासी भवानीगडी राजस्थान द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 01.03.2023 को उसका ट्रक क्रमांक आरज 17 जीबी 8951 शक्कर खाली करने के लिये शामगढ आया था जिसको कोई जानकारी नहीं मिल रही है ।

फरियादी ने बताया कि ट्रक में लगा जीपीएस ट्रक की आखरी लोकेशन शामगढ ही बता रहा है तथा चालक का फोन भी तब से ही बंद आ रहा है सूचना पर से थाना शामगढ़ पर अपराध क्र. 77 / 2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विदचना में लिया गया।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ट्रक चोरी की उक्त घटना की पतारसी करने के लिय विशेष टीम का गठन किया गया टीम द्वारा ट्रक की अंतिम लोकेशन से अनुसंधान की शुरूआत करते हुए घटना 48 घंटे के अंदर ही रायपुर जिला झालावाड राजस्थान से आरोपी सुरेश पिता छितरलाल दांगी निवासी रघुनाथपुरा जिला झालावाड के कब्जे से उक्त ट्रक बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा टूटा हुआ जीपीएस भी जप्त किया गया है, आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया। मात्र

उक्त सराहनीय कार्य में गिरी कमलेश प्रजापति उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, सउनि सोहन सिंह सोलंकी, प्रआर सुरेन्द्र चंधरी प्रआर दिलीप सिंह बघेल, आर. रामकरण गुर्जर, आर हीरालाल यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}