शामगढ़ नगर पंचायत ने किया अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान

——–
शामगढ़।मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद शामगढ़ के 4 हितग्राहियों को- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र यादव सभापति सिंटू धामुनिया, बंटी अश्क पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, सीएमओ श्री संजय श्रीवास्तव एवं नगर परिषद के कर्मचारी एवं हितग्राही नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत लाभार्थी- संगीता,सुनील सूर्यवंशी- वार्ड क्रमांक 2 को सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि ₹2 लाख रूपये,लाभार्थी श्यामू बाई लक्ष्मण -वार्ड 04 सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख रुपये लाभार्थी राहुल रमेश चंद पोरवाल -वार्ड नो 04 सामान्य मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख रूपये लाभार्थी- सावित्री हरिप्रसाद मोदी वार्ड 10 – दुर्घटना मृत्यु 4 लाख रुपए का भुगतान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक चाष्टा एवं आभार श्री संजीव श्रीवास्तव ने किया।उक्त जानकारी योजना प्रभारी गौरव काला ने दी