समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 5 मार्च 2023

अग्रवाल पंचायत व मारवाडी युवा मंच द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
नीमच। अग्रवाल पंचायत समिति बघाना नीमच एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नीमच शाखा द्वारा कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से 5 मार्च को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन सेठ गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन पब्लिक स्कूल बघाना में किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोहित होगा। शिविर में नीमच के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एल बी एस चौधरी का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त होगा। शिविर का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच मध्यप्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष केके गर्ग सीए इंदौर, अग्रवाल पंचायत समिति बघाना नीमच के अध्यक्ष कमल गर्ग , समाजसेवी कैलाश धनुका, आरवी गोयल, शैलेंद्र जी गर्ग एवं अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश सिंहल की गरिमामय उपस्थिति में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के सचिव गोपाल जी गर्ग (जीजी) ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से पांच से दस हजार रुपये तक की राशि में होने वाली जांचे शिविर में होगी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान को लेकर यह विशेष अभियान पूरे भारतवर्ष में चलाया गया है। श्री गर्ग ने शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
========================
लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी- मंत्री श्री सखलेचा
गांधी सागर अभ्यारण में चीते लाकर छोड़े जाएंगे- वन मंत्री श्री शाह
वन मंत्री श्री शाह एवं मंत्री श्री सखलेचा द्वारा
रतनगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण संपन्न
नीमच 4 मार्च 2023, प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर स्वावलंबी और उनका स्वाभिमान बढ़ाने वाली योजना है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक की आयु की सभी महिलाओं को सरकार द्वारा एक हजार रूपये का भुगतान प्रतिमाह किया जावेगा। इससे महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से 2 करोड़ 80 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए कही।
इस मौके पर प्रदेश के वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना देवी कचरूलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शिवनंदन छिपा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभू लाल धाकड़ , श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री जसवंत बंजारा, श्री पिंकेश मंडोवरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजूदेवी भील, व अन्य जनप्रतिनिधि, डीएफओ श्री विजयसिह, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में रतनगढ़ शहर के नागरिक उपस्थित थे।
वन मंत्री श्री शाह एवं मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ में एक करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन एवं 5 लाख लागत से स्थापित होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की प्रतिमा तथा 1.50 करोड़ की लागत से नीमच रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से झोपड़ा गुंजालिया, काटिया बालाजी मंदिर तक सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ में 19 लाख की लागत की नवीन फायर ब्रिगेड वाहन एवं 6 लाख रूपए के ट्रैक्टर का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री विजय शाह एवं एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा द्वारा रतनगढ़ के विभिन्न मंदिरों की भजन मंडलियों को वाद्य यंत्र भी वितरित किए गए। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना व अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी किया गया।
रतनगढ़ में गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने अपने उद्बोधन में कहा, कि नीमच, मंदसौर जिले के गांधी सागर अभ्यारण में चीते लाकर छोड़े जाएंगे, इससे मंदसौर के साथ ही नीमच जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि सरकार द्वारा गांधी सागर जलाशय एवं हनुमंत्या में पानी पर उतरने वाला जहाज उतारने का विचार भी किया जा रहा है। इससे भी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा द्वारा प्रदेश में ग्रामीण सचिवालय की परिकल्पना की गई थी, वन मंत्री डॉ.शाह ने कहा, कि विकास के कार्यों में जनहित को देखते हुए वन क्षेत्र में वन विभाग बाधा नहीं बनेगा, निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए वन क्षेत्र में सड़क व अन्य विकास कार्यों के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया।
========================
अष्टानिका महोत्सव,
माणिभद्र वीर पूजन से शांति समृद्धि का वास होता है-आचार्य श्री विश्व रत्नासागर सुरीश्वर जी महाराज,साहब ,
पूजन में उमड़े श्रद्धालु,
नीमच 4मार्च 2023( केबीसी न्यूज़) हमारे द्वारा भूलवश अविनय, अशुद्धि, अपवित्रता हो जाती है माणिभद्र वीर पूजन किया जाता है। परमात्मा की असातना का त्याग करने से आराधना स्वीकार होती है। विध्न का नाश और शांति समृद्धि का वास कराने वाली पूजा होती है। इस पूजा से जो आभामंडल बनता है उससे पवित्रता स्थापित होती है भावना शुद्ध होती है और इस क्षेत्र में उपद्रव नहीं होते हैं सुख शांति का वास होता है और मन पवित्र होता है।यह बात आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर जी महाराज साहब ने कही वे।श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में आयोजित अष्टानिका महोत्सव की श्रृंखला में पुस्तक बाजार स्थित नूतन आराधना भवन में शनिवार सुबह आयोजित अभिषेक महापूजा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि संसार में करोड़ों होने के बाद भी त्याग की भावना होना महत्वपूर्ण है। अनादि साध्वी महाराज साहब के जीवन की पहली पूजा है जो उनके लिए धर्म अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा और मील का पत्थर साबित होगी।साध्वी अनादि प्रिया श्रीजी धर्म अध्यात्म के क्षेत्र में प्रगति करें।और वे धर्म अध्यात्म के क्षेत्र में नया इतिहास बनाएं। परमात्मा इनके आचार और चरित्र को महान बनाएं। किसी भी पूजा का फल कभी निष्फल नहीं जाता है। वह अवश्य मिलता ही है। इस पूजन से कष्टों का संहार होता है। और संकट टल जाते हैं। विधि कारक भजन गायक कलाकार मनीष मेहता ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं हवन करवाया। इस अवसर पर पाठ पर चंदन अक्षत पान फल निवेद्य श्रीफल से रंगोली सजाई गई। इस अवसर पर भजन गायक कलाकार श्री मेहता ने दीवाना तेरा आया है दादा तेरी नगरी में.. जीमो जीमो जी छप्पन भोग तैयार जी टाबरिया मनुहार करे भोग लगाओ मणिभद्र दादा पुण्य का आशीर्वाद दे दो… झीनी झीनी उड़े रे गुलाल… गुरु जी थारो चेलो बनु में ..ऊंचा अंबर थी ..आओ ने प्रभु जी दर्शन करवाने अखियां तरसे आप हो गुरु जी थारो चेलो बनु में…सूरज ने चांद दर्शन करवाने तरसे आपरी आदि विभिन्न भजन प्रस्तुत किए । श्रद्धालु झुमकर भक्ति नृत्य करने लगे । गुरु नवरत्न कृपा पात्र युवा हृदय सम्राट परम पूज्य आदरणीय श्री विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज आदि ठाणा21, साध्वी नयप्रज्ञा श्रीजी ,परम पूज्य मुक्ति प्रिया श्री जी महाराज साहब, निधि रेखा श्री जी मसा आदि ठाणा 13 के सानिध्य तथा श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ नीमच के तत्वावधान में अष्टान्हीका महोत्सव,
नूतन आराधना भवन का उद्घाटन, सहीत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की श्रृंखला में श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ नीमच के अध्यक्ष अनिल नागौरी ,सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि महोत्सव के निमित्त पुस्तक बाजार स्थित नवनिर्मित आराधना भवन एवं भीड़ भंजन पारसनाथ मंदिर को आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों की बांदरवाल से सजाया गया है। सायं 7:30 बजे मातृ पितृ वंदना एवं रंगारंग भक्ति संध्या सुप्रसिद्ध कलाकार अनिल सालेचा ग्रुप मुंबई द्वारा मीडिल स्कूल ग्राउंड पर प्रस्तुत की गई।
===========================
नूतन आराधना भवन उद्घाटन जुलूस एवं सम्मान समारोह आज
आज5 मार्च रविवार को कोठारी परिवार के निवास स्थान बंग्ला नंबर 59 चौकन्ना बालाजी के पिछे आराधना भवन का उद्घाटन जुलूस 8:30 बजे प्रारंभ होगा। 10:30 बजे धर्म सभा में बहुमान समारोह जैन भवन पर तथा श्री संघ का साधार्मिक वात्सल्य 12:15 बजे आयोजित होगा।
===========================
यह सम्मान मेरा नहीं योग सेवा का सम्मान है -शिव माहेश्वरी,
जनसेवक योग गुरु का किया सम्मान,
नीमच 4मार्च 20-23 (केबीसी न्यूज़) यह सम्मान मेरा नहीं, योग प्रशिक्षण के माध्यम से समाज की सेवा का सम्मान है। धरती पर रहने वाला प्रत्येक प्राणी और प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे यही संदेश धर्मशास्त्र देते हैं। इसी के अनुपालन के लिए आज से 22 साल पहले योग प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया जो आज भी अनवरत जारी है। सम्मान के बाद व्यक्ति का समाज सेवा के प्रति समर्पण त्याग कर्तव्य एवं दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। पृथ्वी पर रहने वाला प्रत्येक प्राणी निरोगी रहें इसके लिए योग आवश्यक है। यह बात योग प्रशिक्षक शिव माहेश्वरी ने कही। वे शनिवार सुबह 7 बजे गांधी वाटिका योग मैदान पर शुभ प्रभात योग मित्र मंडल द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में आयोजित सम्मान समारोह में अपने सम्मान के उपरांत बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि समाज और देश की सेवा के लिए संघर्ष भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। जीवन का लक्ष्य रहा है कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहें। और कई लोग योग व्यायाम कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के अनिल चौरसिया ने कहा कि योग के प्रति समर्पण और त्याग का सम्मान करना देश सेवा का सम्मान करना है योग स्वस्थ जीवन का प्रमुख आधार है योग को बढ़ाने के लिए श्री शिव माहेश्वरी द्वारा अनेक सेवा प्रकल्प में सेवा प्रदान की गई हैं। इस अवसर पर योग मंडल व श्याम परिवार के पदाधिकारियों, द्वारा शिव माहेश्वरी का योग् के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए शाल श्रीफल व शाही साफा बंधवा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुशीला शिव माहेश्वरी का भी सम्मान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा भी नरसिंह मंदिर पर शिव माहेश्वरी का सम्मान किया गया इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मीना मित्तल की ओर से योग प्रशिक्षक दिलीप चौधरी को भी पुष्प गुच्छअर्पित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुप्रभात योग मित्र मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंहल, रमेश जायसवाल, सौभाग् मल डोसी , पोरवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया ,झमुना लाल जैन , नगर पालिका परिषद की पुर्व एल्डरमेन एडवोकेट माया मीनू लालवानी,दिलीप छाजेड़ पुष्पा गुप्ता, ज्योति दिनेश जाजू इंदौर, लता गोयल सहित सुप्रभात योग मित्र मंडल के सदस्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
===========================
हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य संवारेगे, तो जावद का भविष्य भी संवरेगा-मंत्री श्री सखलेचा
जावद में भव्य गौरव दिवस मनाया
नीमच 4 मार्च 2023, डिजिटल शिक्षा के माध्यम से भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने का अनुकरणीय कार्य जावद क्षेत्र में हुआ है। भावी पीढ़ी का भविष्य संवारेगे, तो जावद का भविष्य भी अवश्य संवरेगा। हम सभी मिलकर अपने जावद को मध्य प्रदेश का सर्वोत्तम शहर और तहसील बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 4 मार्च को जावद में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा के जन्म दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद द्वारा आयोजित जावद के गौरव दिवस के भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोहन लाल माली, उपाध्यक्ष श्री सूचित सोनी, श्री श्याम काबरा, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री सचिन गोखरू,अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठिया व अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जावद के शहरवासी, पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आगामी एक, दो महीने में जावद क्षेत्र में 40 से 50 नए उद्योग स्थापित होंगे और अप्रैल माह तक इन उद्योगों का भूमिपूजन किया जावेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, कि हमारा और सरकार का यह प्रयास है, कि 3 से 4 साल में नीमच जिले में एक भी बेरोजगार ना रहे, सभी को कोई न कोई रोजगार अवश्य मिले।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि भादवामाता, अठाना, चडोल सड़क के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। जावद नगर का रिंग रोड बन रहा है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की सभी आधुनिक तकनीक टेक्नोलॉजी जावद में ही उपलब्ध हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि जावद क्षेत्र के बच्चे किसी भी देश, प्रदेश के बच्चे से शिक्षा के मामले में पीछे ना रह पाए।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा की उपस्थिति में छोटे बच्चों द्वारा केक काटकर, जावद का गौरव दिवस मनाया गया। प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ किया। जावद के गौरव दिवस समारोह में शहरवासियों का अपार उत्साह और भागीदारी देखने को मिली। तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोहन लाल माली, उपाध्यक्ष श्री सूचित सोनी व पार्षदगणों ने पुष्पहार एवं पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री श्री सखलेचा द्वारा जावद नगर के विभिन्न मंदिरों की भजन मंडलियों को वाद्य यंत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न नगरीय निकायो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जावद शहर के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थी।
=============================
अधिकारियों ने किया गेहूं उपार्जन के पंजीयन केंद्रों का निरीक्षण
किसानों के पंजीयन कार्य का लिया जायजा
नीमच 4 मार्च 2023, जिले में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य 5 मार्च एवं चना, मसूर, सरसों आदि उपज के उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य 10 मार्च तक किया जा रहा है। किसान पंजीयन का कार्य निर्धारित खरीदी केंद्रों पर किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी नीमच, जावद एवं मनासा एवं अन्य अधिकारियों ने शनिवार को जिले के विभिन्न खरीदी केंद्रों पर किसान पंजीयन के कार्य का निरीक्षण कर, किसान पंजीयन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पंजीयन केंद्रों पर किसानो के पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से होना पाया गया है।
एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने सेवा सहकारी समिति भाटखेड़ी, हासपुर एवं कुकड़ेश्वर में किसान पंजीयन केंद्र का निरीक्षण किया। तहसीलदार नीमच श्री मनोहर लाल वर्मा ने बघाना एवं कृषि उपज मंडी समिति नीमच में गेहूं उपार्जन के लिए करवाए जा रहे किसान पंजीयन कार्य का जायजा लिया।
एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग ने जावद में किसानों के पंजीयन केंद्र का निरीक्षण कार्य किसानों के पंजीयन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया व संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
=============================
नगर गौरव दिवस पर रतनगढ़ में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण पर संगीत स्पर्धा
नीमच 4 मार्च 2023, नगर परिषद रतनगढ़ में नगर गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत संगीत स्पर्धा का आयोजित की गई। इसमे नगर में संचालित शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने आरंभ है, प्रचंड है पर रिकार्डिंग डांस पर प्रस्तुति दी। ‘’देश रंगीला देश मेरा रंगीला’’ पर मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुति दी। शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं ने पैरोडी पर डांस किया। शासकीय बालक उमावि के छात्र गोविंद सोंनी ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।
इसी तरह सेफिया स्कूल की छात्राओं ने कर हर मैदान फतह पर शानदार रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया। स्वच्छता कोडिनेटर सुनील सोलंकी ने भी संगीत प्रस्तुति दी। वही राजस्थान के कलाकारों ने स्वच्छता पर जगरूकता संदेश दिया संगीत स्पर्धा में भाग लेनी वाले छात्र छात्राओं में प्रथम द्वितीय तीसरे स्थान पर आने वालो को नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
=============================
रतनगढ़ में विद्यार्थियों ने रंगोली से दिया स्वछत्ता का संदेश
नीमच 4 मार्च 2023 नगर परिषद रतनगढ़ में नगर गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में रंगोली स्पर्धा का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल सेफिया, स्कूल कन्याशाला, एनएलएस स्कूल की छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारीत रंगोली बनाकर स्वछत्ता जागरूकता का संदेश दिया। सेफिया स्कूल की छात्रा परी छिपा और नविका छिपा ने सेव वाटर पर रंगोली बनाई और पानी बचाने का संदेश दिया। छात्रा परी ने बताया पानी को व्यर्थ न बहने दे। गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करें। बारिश के दिनों में छतों से गिरने वाले पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से सहजे। आज सेव वाटर रंगोली के माध्यम यही संदेश दिया।
छात्रा सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा शिवानी सोंनी व चेतना व्यास ने मेरा शौचालय मेरा अभिमान, शौचालय नही होगा, तो में ससुराल नही जाऊंगी का संदेश रंगोली बनाकर दिया। वही एनएलएस स्कूल की छात्राओं ने लाडली बहना पर रंगोली बनाई। स्पर्धा में भाग लेनी वाली छात्राओं में प्रथम द्वितीय तीसरे स्थान पर आने वाली बालिकाओं को नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
=============================