प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीतामऊ द्वारा खुशहाल महिला खुशहाल परिवार पर 5 मार्च को परिचर्चा का आयोजन

=======0000=========00000=========
सीतामऊ । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेंटर प्रभु का भवन सीतामऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार विषय पर परिचर्चा का आयोजन 5 मार्च 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे सम्मानीय अतिथि ब्रम्हाकुमारी उषा दीदी संचालित का मंदसौर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पालीवाल भाजपा जिला मंत्री श्रीमती राधा सोनी नगर परिषद सभापति श्रीमती उमा कुंवर राठौर प्राध्यापक प्रावि लदुना श्रीमती यशोदा ऋषि सेवानिवृत्त शिक्षिका के अतिथि में आयोजित किया जा रहा है।
ब्रम्हाकुमारी कृष्णा दीदी ने संस्कार दर्शन को बताया कि 5 मार्च 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे ब्रह्मा कुमारी महिला प्रभाग एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार सेंटर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार परिचर्चा का आयोजन होगा जिसमें हमारे महिला अतिथि के प्रेरणादाई उद्बोधन राजयोग मेडिटेशन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन होगा।
ब्रम्हाकुमारी कृष्ण दीदी ने कहा कि किसी भी परिवार को खुशहाल बनाने के लिए माताओं बहनों की भूमिका अहम होती है यदि माताएं बहने खुशहाल रहेगी तो परिवार भी खुशहाल रहेगा इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी माता बहनों से आग्रह है कि भी इस आयोजन में पधार कर प्रेरणादाई उद्बोधन, राजयोग मेडिटेशन का लाभ प्राप्त कर स्वयं खुशहाल होकर परिवार को खुशहाल बनाएं।