मंदसौरमध्यप्रदेश
पोरवाल युवा संगठन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजन में टॉप 10 की विजेता श्रीमति आरती रत्नावत मंदसौर को किया सम्मानित

(((((((((((((((((()))))))))))))(()))))))))))))))
मंदसौर। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था जिसमे टॉप 10 की विजेता श्रीमति आरती विशाल जी रत्नावत मंदसौर को मंदसौर जिला अध्यक्ष जगदीश घाटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया, कुटुम्ब सहायक संस्था के अध्यक्ष सौरभ रत्नावत, महासभा के मंदसौर जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (मोया वाला), कमलेश रत्नावत, सहज घाटिया द्वारा उनके घर जाकर सम्मान पत्र और गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित कर बधाई दी।