भारतीय जनता पार्टी दलोदा मंडल की बूथ विस्तारक योजना दो लेकर बैठक संपन्न

======================
राजकुमार जैन
दलोदा। भारतीय जनता पार्टी मंडल दलोदा की बूथ विस्तारक योजना दो लेकर बैठक महाराणा प्रताप रिसोर्ट में आयोजित हुई जिसको जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने संबोधित करते हुए कहा विस्तारक पार्टी की बहुत महत्वपूर्ण योजना है 10 दिवस तक प्रत्येक शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ पर कार्य करना है आपने पूरी विस्तारक योजना की जानकारी विस्तार से बताई जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना ने आगामी माह में पार्टी की होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने दिया आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी विजय सुराणा ने आजीवन सहयोग की विस्तृत जानकारी दी बैठक में प्रभारी राजेश पालीवाल फतेह सिंह आंजना सह प्रभारी विनय धनगर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोहर धाकड़ नंदकिशोर माली महामंत्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया कैलाश जैन घनश्याम बगड़ विजय तांतेड़ सिद्दीक शाह कांता ग्वाला दीपक बैरागी वर्दी चंद प्रजापत सुरेश मीणा प्रदीप खन्ना सुबोध जोशी जीवन रातडिया हरिनारायण शर्मा सौरव राठी दिव्यांशु सुराणा हार्दिक जैन मुकेश कुमावत आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन अंशुल मेहता ने किया आभार गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने माना।