नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 03 मार्च 2023

नीमच में जनसेवा मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से

नीमच 2 मार्च 2023, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अलट बिहारी सुशासन एवं नीति विश्‍लेषण संस्‍थान भोपाल के निर्देशानुसार मुख्‍यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फोर प्रोफेशनल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण आज 3 से 5 मार्च 2023 तक जिला आयुष कार्यालय नीमच के सभागृह में आयोजित किया जा रहा है। विभिन्‍न विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्‍न विभागों के अधिकारी प्रशिक्षक(रिर्सोस परसन) नियुक्‍त किए गए है। सभी जनसेवा मित्रों से प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आगृह किया गया है। 

========================

मध्यप्रदेश सरकार के बजट पर जिला युवक इंकाध्यक्ष की प्रतिक्रिया –
झूँठी और नाकाम सरकार का लोकलुभावन जुमलों से भरा चुनावी बजट – भानुप्रताप सिंह राठौड़
* किसानों , युवाओं , विद्यार्थियों और नीमच क्षेत्र की जनता को बजट से मिली घोर निराशा
नीमच , 2 मार्च ।  नीमच जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने एक मार्च को भाजपा की शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा प्रस्तुत सालाना बजट को चुनावी साल में भारी कर्जो के सहारे मतदाताओं को लोकलुभावन जुमलों से भरमाने की थोथी कोशिश बताया है । बजट पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि , बजट में किसानों , बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं , विद्यार्थियों और नीमच क्षेत्र के लिए कोई प्रभावी प्रावधान नहीं होने से घोर निराशा हुई है ।
मध्यप्रदेश सरकार के बजट को लेकर जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि , भाजपा सरकार ने बजट में प्रदेश और क्षेत्र में तेज गति से विकास की सम्भावनाओं को साकार करने के लिए आधारभूत सुविधाओं पर जोर देने के बजाय चुनावी साल में 58 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के नये कर्ज के सहारे असंगत घोषणाओं से भरपूर जनता को भरमाने वाला बजट पेश किया है ।
श्री राठौड़ ने कहा कि , बजट में महिला सशक्तिकरण के नाम पर लाडली बहन योजना के जरिये महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार रु देने की घोषणा की लेकिन पात्रता के लिये इतनी शर्ते थोप दी है कि प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं को इसका लाभ ही नही मिल पायेगा । बजट में महिलाओं के लिए आर्थिक स्वावलम्बन , रोजगार के पर्याप्त अवसरों एवं सुरक्षा प्रबंधों की अवहेलना की गई है जो एक तरह से आधी आबादी के प्रति भाजपा के उपेक्षापूर्ण व्यवहार को दिखाता है ।
युवाओं के लिए बजट में एक लाख सरकारी नौकरी सम्बन्धी प्रावधान को छलावा बताते हुए श्री राठौड़ ने कहा कि , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए , हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के झूंठे वादे की तरह बजट का यह वादा भी जुमला ही सिद्ध होना है । कुछ स्पष्ट नही किया गया है कि रोजगार कैसे देंगे..?  शिवराज सरकार पिछले हर चुनाव और बजट में युवाओं को रोजगार का झांसा देती आ रही है लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा शासन काल मे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ।
श्री राठौड़ ने कहा कि बजट में सरकार ने भारी कर्ज में डूबे किसानों के लिए रियायत के रूप में कर्ज माफी के बजाय केवल ब्याज भरने की बात कही है । इससे किसानों को बड़ी राहत नही मिलने वाली है । उपज के दामों में यथोचित बढ़ोतरी एवं कृषि लाभ को दोगुना करने के वादों की दिशा में भी कोई कदम बजट में नही उठाया गया है । पिछले साल सोयाबीन फसल खराब होने के कारण किसानों को करोड़ों रुपये बीमा राशि का भुगतान तक नही किया गया है । ऐसी सरकार से किसान क्या उम्मीद करेंगे ..?
बजट में सीएम राइजिंग स्कूलों के लिए बजट प्रावधान किया गया जो स्कूलों की संख्या के मान से अपर्याप्त है । साथ ही प्रदेश के अन्य स्कूलों में व्याप्त समस्याओं के समाधान , रिक्त पदों की पूर्ति और जरूरी सुविधाओं के लिए बजट प्रावधान नही कर भारी असन्तुलन पैदा कर दिया गया है । कक्षा 12 की छात्राओं के प्रथम आने पर स्कूटी देने की बजट घोषणा करने वाली सरकार को पहले यह जवाब देना चाहिए कि प्रदेश और क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पूर्व घोषित लैपटॉप और साइकिल कब तक दे दी जाएंगी..? मेडिकल कॉलेजों के लिए अपर्याप्त बजट रखा गया है जिससे नीमच के कॉलेज निर्माण की गति प्रभावित होगी और नर्सिंग कॉलेज की संभावना तो अभी दिखाई नही देती ।
श्री राठौड़ ने कहा कि , कोरोना प्रकोप के शिकार हुए परिवारों को घोषणानुसार अभी तक भी सांत्वना राशि और अपेक्षित सहायता देने में नाकाम रही भाजपा की असंवेदनशील सरकार  बजट में बुजुर्गों , श्रमिको और असहाय वर्ग के लिए प्रभावी प्रावधान करने में विफल रही है । औद्योगिक विकास की बाते रखी गई है लेकिन आधारभूत ढांचा गत विकास के बारे में संतुलित प्रावधान पर ध्यान ही नही दिया गया जिससे लक्ष्य पूरे हो पाना कत्तई सम्भव नही है । काँग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के सर्वांगीण विकास और गौशालाओं के निर्माण की प्रारम्भ की गई कोशिशों को इस बजट में आगे बढ़ा कर श्रेय लेने की कोशिश की गई है ।
श्री राठौड़ ने कहा कि , शिवराजजी की सरकार के पिछले सभी बजट को उठा कर देखें तो यह साफ हो जाता है कि उनमें से पचास प्रतिशत बातें भी पूरी नही की गई है । इस मायने में यह पूरी तरह झूँठी और खोखले वादे करने वाली नाकाम सरकार है जिसकी विश्वसनीयता नही के बराबर है । बजट में नीमच क्षेत्र को घोर निराशा हाथ लगी है । इस बार पूर्व घोषित योजना के तहत बायपास के लिए 60 करोड़ रु के प्रावधान के अलावा कोई भी बड़ी नई घोषणा या विकास योजना जिले को नहीं मिली है । यह राशि भी समय पर मिलेगी यह भी निश्चित नहीं है । क्षेत्र से निर्वाचीत ओमप्रकाश सखलेचा के मंत्री होने के बावजूद लघु , सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के विकास की बात भी हवा हवाई की तरह बन गई है ।
श्री राठौड़ ने कहा कि , नीमच जिले के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की अकर्मण्यता के चलते बजट का लाभ यहां के रहवासियों को नही मिल पाना घोर निराशा जनक है । समग्र रूप से देखें तो भाजपा सरकार का यह बजट चुनावी मकसद साधने के लिए कर्जों के सहारे जनता को एक बार फिर छलने की कोशिश मात्र है । इन कागजी प्रावधानों का वही हश्र होना है जो इस सरकार के पिछ्ले बजट का होता आया है । श्री राठौड़ ने कहा कि मध्यप्रदेश और इस क्षेत्र की जनता अब भाजपा के झांसे में आने वाली नही है और चुनाव में इस बार कांग्रेस को बहुमत देकर सेवा का मौका देगी ।

==================

आमजनता पर फिर महंगाई का वार, वाहरे भाजपा की जनविरोधी सरकार- ओम दीवान
350 रूपये कॉमर्शियल व 50 रू. घरेलू गैस की कीमतों में हुई वृद्धि
नीमच। भाजपा के राज में महंगाई से दिन ब दिन हालात बदतर होते जा रहे है। लोगों के खाने के लाले पड़ने लगे है। क्या खाये क्या कमाये लोगांे को समझ ही नहीं आ रहा है। निरंतर बढ़ती महंगाई से आमजनता के सोचने समझने की शक्ति चली गई। लोगो पर महंगाई का वार खून के आंसू रूला रहा हैइतना होने के बाद भी भाजपा सरकार व इसके जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। वे सत्ता के मद में अपनी स्वार्थ पूर्ति करते हुए सत्ता का आनंद लेने में लगे है और जनता को महंगाई की पीड़ा से झूझने के लिये मझधार में छोड़ दिया है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई अब इनकी डार्लिंग बन गई है। दिन प्रतिदिन महंगाई बड़ाकर भाजपा सरकार गरीबों और मध्यमवर्गय लोगो की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने पर तुली है। पहले ही महंगाई से आमजनता को जीना दुश्वार होता जा रहा है उपर से भाजपा सरकार आये दिन गैस के दाम बड़ाकर आमजनता का स्वतंत्रता से जीवन जीने का अधिकार छिन रही है।
महंगाई के बीच भाजपा सरकार ने अब फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा झटका दिया है। बुधवार को जारी की गई एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बड़ा इजाफा किया गया है। जिससे अब हर जगह और महंगाई बड़ेगी और उससे आमजनता की हालात बद से बदतर होने वाली है।

=========================

दीक्षार्थी बहन अंजलि बोहरा के इंतजार में पलक पांवडे बिछाए पार्षद रानी मसूदी ने
नीमच। इंसान के जीवन में उसे सबकुछ मिलने के बाद भी यदि वह संयम जीवन को श्रेष्ठ मानते हुए संयम पथ पर चलने के लिए मानव जीवन की सारी सुख सुविधाओं और घर परिवार, रिष्ते नाते, मित्रगण सभी को त्यागकर जो संयम पथ पर चलता है, वह उसके जीवन का बहुत बडा निर्णय होने के साथ बहुत महान कार्य भी होता है। यह बात वार्ड क्र. 20 की कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने आज दीक्षार्थी बहन अंजलि बोहरा के संयम पथ पर चलने से पूर्व षहर में निकली विषाल षोभायात्रा के अवसर पर सैंकडों समर्थकों की मौजूदगी में की। इस अवसर पर जैन समाज के हजारों लोग मौजूद थे। षोभायात्रा के अवसर पर रानी हाजी साबिर मसूदी के नेतृत्व में नया बाजार, पुरानी पण्डित की होटल चौराहे पर सैंकडों लोगों के काफिले के साथ मुमुक्षु के गुरू आचार्य विष्वरत्नसागर सूरिष्वरजी महाराज की मौजूदगी में दीक्षार्थी बहन अंजलि बोहरा पर गुलाब के फूलों की पंखुडियों से पुष्पवर्षा कर भावुक होते हुए कही। इस अवसर पर नया बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र ऐरन (राजू), ओमप्रकाष गोयल,  पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी, युसूफ मास्टर, जुल्फिकार मसूदी, अनीस मास्टर, बंसीलाल गुप्ता, पत्रकार मुकेष चौहान, बलवंत चौहान, परवीन पठान, इमरान मसूदी, तबस्सुम खान, षादाब मसूदी आदि वार्डवासी उपस्थित थे।
रानी मसूदी ने कहा कि मेरे लिए बडे सौभाग्य की बात है कि पार्षद बनने के बाद मेरे कार्यकाल में यह पहला अवसर देख रही हूं कि मेरी हमउम्र बहन एम.कॉम. पास अंजलि बोहरा ने संयम पथ पर चलने के लिए दिल पर पत्थर रख जीवन की सारी मोह माया को त्याग और परिवार रिष्ते नातों का बलिदान कर महावीर पथ पर चलने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया वह अपने आपमें एक महत्वपूर्ण और महान कार्य होने के साथ धर्म के प्रति सच्ची आस्था का प्रतीक माना जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी। मेरे लिए दीक्षार्थी बहन अंजलि बोहरा का यह धर्म से ओतप्रोत कार्यक्रम एक भाग्यषाली माना जाएगा और मैं इस चीज के लिए अपने आपको बडे सौभाग्य वाली बात मानती हूं कि ऐसे अवसर पर मुझे बतौर जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज जैन साध्वी बनने के लिए उसका वरघोडा निकल रहा है तो आने वाला कल उसकी दीक्षा का दिन होगा।
रानी हाजी साबिर मसूदी ने कहा कि दीक्षा अंगीकार करने के लिए जो कदम बढाए हैं, उसके लिए दीक्षार्थी बहन के साथ ही उनके पूरे परिवार, जिगर वाले मां बाप, भाई बहनों के अलावा समाजजनों को साधुवाद देती हूं कि संयम पथ पर चलने के लिए आज मेरी हमउम्र बहन अंजलि बोहरा ने घर से कदम निकालने से पहले सारे रस्मोरिवाजों को पूरा किया। बहन के हाथों में मेहंदियां रचाई गईं, तो दुल्हन की तरह उसे सजाकर षहर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य जुलूस के साथ प्रवेष करवाया गया। क्योंकि अब जब दीक्षा लेने के बाद बहन एक संत के पथ पर चलेगी तो पीछे मुडकर देखना नहीं है। यही अंगीकार करने वाले के लिए बहुत बडा कलेजा होता है। क्योंकि जीवन की सारी मोहमाया, खान पान रहन सहन, आबोहवा, भूख प्यास को त्यागने के साथ ही नंगे पांव हर मौसम में पथ पर चलना ही संयम पथ का प्रतीक कहा जाता है।
कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती रानी मसूदी ने श्री जैन ष्वेताम्बर भीडभंजन पार्ष्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ के समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों एवं सुश्री अंजलि बोहरा भगवती दीक्षा से जुडे समस्त महानुभाव और समाज के वरिष्ठजनों को भी इस कार्य की बधाई देते हुए कहा कि संयम के पथ पर चलने वाली अंजलि बोहरा को आप सभी के साथ ही मैं भी इस बात के लिये भावुक मन से मुबारकबाद देती हूं कि उन्हें इस पथ पर चलने की ताकत मिले और उनको सम्बल प्राप्त हो। यही दुआ करती हूं।

=====================

कालोनी विकास की अनुमति जारी

नीमच 2 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1956 मध्‍यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनाईजर का रजिस्‍ट्रीकरण(निर्बन्‍धन) तथा शर्ते) नियम-1998 के तहत आवेदक कालोनाईजर मनोहर लाल पिता भेरूलाल आंजना मेसर्स आजंना कन्‍सट्रक्‍शन निवासी ग्राम केसुंदा तहसील छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राजस्‍थान को म.प्र.नगरपालिका कॉलोनाईजर रजिस्‍ट्रेशन नियम 1998 एवं संशोधित 2022 के अंतर्गत कस्‍बा नीमच स्थित भूमि सर्वे नं. 1996/मिन-2, सर्वे 1997/मिन-1, सर्वे नं.1999, 1993, शामिलातनं. 1994, 1995, 196,/ 9901, 1998, 2000, 2001, 2002, 2004, 2005, 2006, 2007, कुल रकबा 2.614 हे. पर आवासीय प्रयोजन हेतु कॉलोनी ‘’आजंना एन्‍क्‍लेव एक्‍सटेंशन’’ के विकास कार्य करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। 

=============================

कालोनी विकास की अनुमति जारी

नीमच 2 मार्च 2023, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा म.प्र. नगरपालिका अधिनियम 1956 मध्‍यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 म.प्र.नगरपालिका (कॉलोनाईजर का रजिस्‍ट्रीकरण(निर्बन्‍धन) तथा शर्ते) नियम-1998 के तहत आवेदक कालोनाईजर मनोहर लाल पिता भेरूलाल आंजना मेसर्स आजंना कन्‍सट्रक्‍शन निवासी ग्राम केसुंदा तहसील छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राजस्‍थान को म.प्र.नगरपालिका कॉलोनाईजर रजिस्‍ट्रेशन नियम 1998 एवं संशोधित 2022 के अंतर्गत कस्‍बा नीमच स्थित भूमि सर्वे नं. 1996/मिन-2, सर्वे 1997/मिन-1, सर्वे नं.1999, 1994,1995, 1996, / 9901, 1997, 1901, 1998, 2000, 2001, 2002, 2004, 2005, 2006, 2007, कुल रकबा 2.750 हे. पर आवासीय प्रयोजन हेतु कॉलोनी ‘’आजंना एन्‍क्‍लेव’’ के विकास कार्य करने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। 

=============================

जिला जेल नीमच में बंदियों को योगाभ्‍यास कराया  

नीमच 2 मार्च 2023,जिला जेल नीमच में नियमित एक घंटे सुश्री शबनम खान द्वारा बंदियों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसमें सभी बंदीगण शामिल हो रहे है। सुश्री खान द्वारा बंदियों को योग करने के लिए प्रेरित किया और योगाभ्‍यास को जीवन में अपनाने की समझाईश दी। उन्‍होने कहा, कि     निरोगी एवं स्‍वथ्‍य काया के लिए योग सबसे अच्छा माध्यम है। इस कार्यक्रम में अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप अधीक्षक श्री वाय.के. मांझी, सहायक अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग, एवं अन्य शासकीय सेवक भी उपस्थित थे।

=============================

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में नारी शक्ति का सम्मान

नीमच 2 मार्च 2023, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरवन, रूपपुरा, मेलानखेड़ा, लोद,रामदेवनगर में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल परीक्षण के लिए प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गये है।

     प्रशिक्षण में रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कर, महिलाओं को सम्मानित किया गया, और हर घर में जल की उपलब्धता से महिलाओ के घरेलु श्रम में कमी,समय की बचत,परिवार का स्वास्थ्य,सफाई एवं कार्य में सुविधा तथा कार्य के बदले नारी का सम्मान, एवं पुरुषो में नारी के प्रति सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। 

     महिलाओ को जल के दुरुपयोग को रोकने का उत्तरदायित्व दिया। महिलाओं के प्रशिक्षण एवं सम्मान  कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार जिला समन्वयक श्रीमति नीतू माथुर एवं जिला समन्वयक श्री सीताराम तेजरा, उद्यानिकी विभाग के श्री कमलेश चौहान एवं श्रीमती आरती शर्मा उपस्थित थी।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}