
—————————————-
समरथ सेन
पालसोड़ा– श्री श्याम परिवार पालसोड़ा द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से रंग रंगीला फाग महोत्सव पहली बार ग्रामीण अंचल में भव्य पैमाने पर मनाया जा रहा है श्याम भक्तों को इस फाग महोत्सव का इंतजार रहता है जो अब खत्म होने वाला है क्योंकि श्याम भक्तों को अब प्रभु श्याम का दीदार होने वाला है श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि नगर में पहली बार जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए श्याम परिवार के सदस्य कई दिनों से तैयारियों में लगे हुए ।
शोभा यात्रा 4 मार्च शनिवार को शाम 7:00 बजे बस स्टैंड पालसोड़ा से बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा के आकर्षक रहेंगे राधा कृष्ण झांकी पप्पू जी मेवाड़ी आवरी माता चित्तौड़गढ़ एंड पार्टी, दिव्य रथ राधा कृष्ण का आलोकित नृत्य, पुष्प वर्षा ,बाबा का आकर्षक श्रंगार, रंग गुलाल की होली, ताशा पार्टी, भगवान शिव तांडव नृत्य, शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा, जगह जगह बाबा श्याम का भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा गांव के प्रमुख चौराहों पर हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जाएंगे सभी श्याम भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें ।