संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर निकला नगर में भव्य जुलूस, जगह- जगह हुआ स्वागत

सीतामऊ -संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर समाज के लोगो ने निकाला नगर में भव्य जुलूस जो खेड़ा चोराहा से प्रारंभ होकर आदर्श होटल मंदसौर रोड़ से महाराणा प्रताप चोराहा अस्पताल रोड सदर बाजार लुहारी चौक होते हुए मां मोड़ी माताजी प्रांगण पहुंचा जहा पर रविदास जयंती समारोह का समापन संपन्न हुआ समारोह में शामिल कई समाज के वरिष्ठ लोगों ने सम्मिलित होकर संत शिरोमणि रविदास जी के जुलूस मे भागा लेकर आयोजन को सफल बनाया गया उल्लेखनीय है की संत रविदास जी के जुलूस का कांग्रेस दल के नेताओ ने भाग लेकर रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वही संत रविदास जी के जयंती पर राजपूत समाज द्वारा राजपूत बोर्डिंग हाउस के सामने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जुलूस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जुलूस मां मोड़ी माताजी प्रांगण में समाज के वरिष्ठ लोगो ने संत रविदास जी के जयंती पर अपने अपने उद्बोधन व्यक्त किए