पिपलिया मिट्ठेशाह नही अब पिपलिया रणजीत के नाम से जाना जाएगा गांव,आध्यात्मिक घोषणा के साथ दिलवाई शपथ

===============================
गरोठ(जीवन परमार)।तहसील के ग्राम पिपलिया रणजीत में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ,इस अवसर पर कथा व्यास पंडित विनोद दयाल जी प्रधान द्वारा ग्राम के नाम को पिपलिया मिट्ठेशाह से बदलकर पिपलिया रणजीत करने की आध्यात्मिक घोषणा व्यास पीठ से की साथ ही समस्त ग्रामवासियों को यह शपथ दिलाई की सभी ग्रामवासी पत्रिका आदि कार्यों में रणजीत नाम का उपयोग करें।
आपको विदित हो की ग्राम के नाम परिवर्तन की मुहिम ग्राम के युवाओं द्वारा विगत 3 वर्षो से चली आ रही है जिसके लिए पूर्व में क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा गया था जिसकी प्रशासनिक घोषणा बाकी।
कथा की पूर्णाहुति पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे समस्त ग्रामवासियों सहित आसपास के सभी भक्तजनों ने हिस्सा लिया।