भारत विकास परिषद गरोठ के निर्वाचन संपन्न

========================
वर्तमान कार्यकारिणी को एक बार पुनः दायित्व सौंपा गया
गरोठ/शामगढ । भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा गरोठ की निर्वाचन संबंधित बैठक आज आशीर्वाद हॉस्पिटल गरोठ पर सम्पन्न हुई। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष डॉ संजय पंजाबी को पुन: अध्यक्ष का दायित्व एवं हेमंत पाटीदार सचिव एवं रमेश शर्मा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सर्वसम्मति से सौंपा गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम भारत माता में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन परिषद के प्रांत शाखा विस्तार अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक मुकेश दानगढ़ शाखा पालक प्रमोद चावड़ा शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया संस्थापक वरिष्ठ सदस्य जयंत उपाध्याय प्रांतीय पदाधिकारी नरेंद्र चौधरी सहित अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष ने किया।
प्रांतीय पदाधिकारी चुनाव पर्यवेक्षक ने परिषद की गतिविधियों एवं सेवा प्रकल्पो के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन एवं वार्षिक प्रतिवेदन सचिव हेमंत पाटीदार किया आभार वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम सेठिया ने माना