
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
सहायक पटवारीयों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया गया विभिन्न मांगो का ज्ञापन
पिपलोदा(निप्र )-सहायक पटवारी संघ तहसील पिपलोदा द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया गया।
संघ के अध्यक्ष अरविन्द राठौड़ ने बतया की प्रत्येक पंचायत में सर्वेयर के रूप में भूलेख माध्यम से राजस्व विभाग द्वारा नियुक्त किया गया जिसे हम सभी ने मोबाइल एपलिकेशन लॉगइन id से कार्य किया l जिसमे हमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा इसके तहत हमारी विभिन्न मांगो को लेकर जिसमे प्रमुख रूप से सर्वे के पूर्व आई डी कार्ड एवं नियुक्ति पत्र दिया जाए रबी खरीफ का गिरदावरी भुगतान शीग्र किया जाए सभी सर्वेयर को दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान की जाए ।
आगामी सर्वे के पूर्व सेफ्टी किट प्रदान की जाए सहित विभिन्न मांगो को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन सचिव अशोक राठौड़ ने किया!उपाध्यक्ष सुरेश खारोल, संगठन सचिवअजय मालवीय के साथ संघ के सदस्यों ने ज्ञापन प्रेषित किया।