महाकाल मुक्ति धाम का पोरवाल समाज के पदाधिकारी ने किया अवलोकन समिति के कार्य की सराहना

*********
सीतामऊ। महाकाल मुक्ति धाम परिसर का पर्यावरण के साथ साथ स्वच्छता और सुंदरता का अनुपम केन्द्र है ।
चारों ओर हरियाली से आच्छादित और स्वच्छ वातावरण कि मीठी मीठी लहरें के साथ शिव धाम जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी यहां आने के लिए आकर्षक बन रहा है। मुक्तिधाम का अवलोकन करने निरंतर समाज सेवकों का आगमन हो रहा इसी क्रम में पोरवाल समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश काला के नेतृत्व में समाज के सचिव कैलाश घाटिया काका प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने भी भी इस रमणीय स्थल का अवलोकन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मुकेश कारा ने कहा कि महाकाल मुक्तिधाम यह एक दो दिन का नहीं कई दिनों कि कड़ी मेहनत और आदर्श विचारों का समागम से इतना मनोहरम स्थल बन गया है। आज के समय में जहां व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए दौड़ रहे हैं वहीं महाकाल मुक्तिधाम समिति के कार्यकर्ता ने अपने स्वार्थ के लिए नहीं परमार्थ के लिए काम किया है सराहनीय कार्य किया है। यह मानव समाज के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा संदेश है कि जीवन में हम अपने लिए तो करते ही हैं पर समाज जीव प्राणीयों के लिए भी हमें यथा शक्ति कार्य करना चाहिए। ताकि इतिहास में हमारा नाम हो न हो पर व्यक्तियों के दिलों में अपना स्थान बन जाए।