मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत खात्याखेडी में हुआ शिविर आयोजित

मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत खात्याखेडी में हुआ शिविर आयोजित
मल्हारगढ़। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के आवेदन लेकर लाभ दिया जा रहा है। वहीं बुधवार को जिले के मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खात्याखेडी परिस में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 112 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया। एवं चार आवेदन लंबित रह गए। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलवाने के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। एवं शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वही आज बुधवार को ग्राम पंचायत खात्याखेड़ी में शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि शांतिलाल गौवरी सहित सरपंच श्रीमती संतोष बाई प्रकाश रांगोटा, सहायक सचिव कारूलाल रांगोटा, भाजपा नेता नरसिंह पूरी गोस्वामी, भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम धाकड़, सुखदेव शर्मा, लोकेश डांगी, पटवारी योगेश परसाई, आगनवाडी सुपरवाईजर सबाना मेडम, CHO रीना पाटीदार, ANM सुनिता अवस्या, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा शर्मा, अनोपबाई रामावत, सहायिका संगीता शर्मा, आशा कार्यकर्ता रेखा शर्मा, पुष्पाबाई सोलंकी एवं राधेश्याम सूर्यवंशी, श्यामलाल सूर्यवंशी, फतेसिंह चौहान सहित आदि उपस्थित थे।