उज्जैन
खाचरोद नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण पर पंचनामा बनाकर नोटिस जारी किया
शासकीय भूमि पर कुछ लोगो द्वारा किया गया रातोरात अवैध अतिक्रमण

रिपोर्ट-असलम खान
संस्कार दर्शन न्यूज़
खाचरोद चबूतरा चौराहा पर पीपल के नीचे शासकिय भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है, रात के अंधेरे का ओर छुट्टी वाले दिन का फायदा उठाकर रातोरात बिना अनुमति लिए नई दुकान का निर्माण कर दिया ।
गरीबो के किये अतिक्रमण तो नगर पालिका तत्काल हटा देती है
अब देखना ये है कि रसूख दारो का अतिक्रमण नगर पालिका हटा पाती है या नही ।
अतिक्रमण वाली दुकान पर नगर पालिका ने पंचनामा बनाकर नोटिस भी जारी किया है
जिसमे दुकान हटाने का 3 दिन का समय दिया है अब देखना है कि नगर पालिका यह दुकान हटा पाती है या नही ।