
शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में हुआ युवा उत्सव का प्रारम्भ
मनासा।महाविद्यालय में युवा उत्सव का प्रारम्भ मंगलवार को हुआ तीन दिवस तक चलने वाले युवा उत्सव में 22 तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़ ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया तथा डॉ जी. के. कुमावत द्वारा प्रतियोगिता के नियमो और प्रतियोगिता के महत्व को बताया साथ ही प्रो.आशा पटेल ने तीन दिवसी चलने वाले युवा उत्सव मैं आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। युवा उत्सव के प्रभारी प्रो. सुदेश कलम ने बताया कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्पर्धात्मक और सृजनात्मक दृष्टिकोण की भावना का विकास करती हैं । कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मिता रावत और डॉ आमोद शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. सुमित मेडा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।