
****************
खुरई जिला सागर मध्यप्रदेश की रहने वाली डॉ. कल्पना जैन को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी की कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया हैं। डॉ. कल्पना जैन शिक्षा के क्षेत्र में एक कुशल शोधनिर्देशक , शिक्षका , लेखिका एवं संपादिका है आपको शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्षो से भी अधिक का अध्यापन अनुभव एवं अनुसन्धान अनुभव है । डॉ कल्पना शिक्षण कार्य ,कुशल प्रबंधक के रूप में योजना बनाना, व्यवस्था करना, नेतृत्व करना, नियंत्रण करना, एक मनोवैज्ञानिक के रूप में, अनुदेशक के रूप में अनुसंधानकर्ता के रूप में मार्गदर्शक एवं परामर्शदाता के रूप में, समन्वयक के रूप में एक अच्छे शिक्षक के कर्तव्य व उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है। डॉ कल्पना वर्तमान में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के शिक्षा संकाय में हेड एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। डॉ. कल्पना जैन विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अनेक अकादमिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है आपके निर्देशन में 6 पी०एच०डी० शोधार्थी अपना शोध कार्य कर रहे है डॉ. कल्पना जैन की तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में लगभग 12 वर्षों की शैक्षिक सेवा के दौरान ऑथर के रूप में 02 तथा संपादक के रूप में 20 से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। साथ ही देश-विदेश की अनेक पत्रिकाओं में 10-12 शोधालेख प्रकाशित हैं। विभिन्न सभा-संगोष्ठियों में उनकी लगातार और सक्रिय उपस्थिति बनी रहती है। महत्वपूर्ण सभा के कार्यकारी समिति सदस्य बनाए जाने पर डॉ. कल्पना जैन ने ऑथर कमेटी की चेयरमैन डॉ. सविता मिश्रा जी का एवं चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ जी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है।