रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 7 मार्च 2023

एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस

रतलाम में लाइनमैन किये गये सम्मानित

रतलाम 06 मार्च 2023/ प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की 40 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों एवं 414 अति उच्च्दाब सबस्टेशनों से भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले पावर सेक्टर की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) में 04 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत रतलाम सहित एम.पी. ट्रांस्को के 41 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के कुल 822 लाइनमैनों को सम्मानित किया गया।

रतलाम में स्थित ट्रांसमिशन लाइन मैनटेनेंस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांस्को के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव तोतला की उपस्थिति में लाइनमैनों को सम्मानित किया गया। सहायक अभियंता श्री कुमार विशाल ने सभी को जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ दिलाई।

इस अवसर पर श्री राजीव तोतला द्वारा एम.पी. ट्रांस्को के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी का संदेश वाचन भी किया गया। अपने संदेश में प्रबंध संचालक इंजीनियर श्री सुनील तिवारी ने कहा कि एम.पी. ट्रांस्को के समस्त लाइन स्टाफ के लिए अपनी भावना व्यक्त करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर मानव संसाधन की उस श्रम शक्ति तथा उल्लेखनीय भूमिका को रेखांकित करते हुए एम.पी. ट्रांस्को अपना आभार व्यक्त करती है जो वास्तव में हमारी कंपनी के लिए प्रमुख आधार स्तंभ हैं।

उन्होंने कहा कि एम.पी. ट्रांस्को के लाइन स्टाफ अत्यंत जटिल एवं चुनौतीपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं और इन सभी लाइन स्टाफ के अथक परिश्रम की बदौलत ही ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ रहता है जिसके कारण एम.पी. ट्रांस्को संपूर्ण प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सतत् विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी ग्रिड संचालन में अपने दायित्वों का निर्वाह कर पाती है। उन्होंने समस्त लाइन कार्मिकों को उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण की भावना के लिए नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास में सभी इसी प्रकार अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।

============================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में ढाई हजार से अधिक मैदानी कर्मचारी प्रशिक्षित किए गए

रतलाम 06 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मैदानी अमले को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को पिपलोदा, सैलाना तथा आलोट तथा रतलाम जनपद पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित हुए। इस दौरान करीब 2650 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने रतलाम तथा सैलाना के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, उचित मूल्य दुकान सेल्समैन, पंचायत निरीक्षक, जन अभियान परिषद कार्यकर्ता, कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी तथा नोडल अधिकारी आदि प्रशिक्षित किए गए। प्रशिक्षण में लाडली बहना योजना का लाभ देने के लिए आवेदन भरवाने की प्रक्रिया समझाई गई। दस्तावेजों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी गई। इस दौरान जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण महिला बाल विकास विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।         रविवार को जनपद पिपलोदा में लगभग 750, रतलाम में लगभग 600, आलोट में लगभग  650 तथा सैलाना में लगभग 650 मैदानी कर्मचारी प्रशिक्षित किए गए।

कलेक्टर ने महिलाओ के बैंक खाते खुलवाने के लिए बेंको को दिये निर्देश

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि जिन महिलाओं का बैंक खाता नहीं खुला है उनके खाते सुगमतापूर्वक खोला जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आधार लिंक डीबीटी इनेबल कार्रवाई भी की जाए। जिनके खाते शाखा में पूर्व से खुले हैं उनकी आधार लिंक इनेबल कार्रवाई की जाना है। महिलाओं के खाते खुलवाने तथा आधार लिंक डीबीटी इनेबल करने की कार्रवाई शीघ्र एवं सुगमतापूर्वक करें जिससे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में  महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह राशि उनके स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल बैंक खातों में जमा की जाएगी।

============================

दूध, मावे तथा चटनी के सैंपल लिए गए

रतलाम 06 मार्च 2023/ राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने का कार्य सतत जारी है। सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे जा रहे है। सोमवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रतलाम शहर एवम् जावरा में कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि चांदनीचौक रतलाम स्थित मावा व्यापारियों के यहाँ आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर दुकानों से मावे के सैंपल लिए गए। अधिकारियों ने अशोक कटारिया मावावाला, शंकरलाल मावावाला, भंडारी दूध एवम् मावा भंड़ार से मावे के सैंपल लिए। जावरा में कार्रवाई के तहत अभिनव मिष्ठान भंडार से मावे, राठौर दूध डेयरी से भैंस का दूध एवम् घी के सैंपल लिए तथा ग्वालियर पानी पूरी सेन्टर से चटनी का सैंपल लिया गया।

सभी सैंपल जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी संस्थानो को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। जिले में मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सोमवार को की गई कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल शामिल थे।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}