
चौमहला /झालावाड़ – 2 माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नही – कर्मचारियों ने की हड़ताल जगह जगह गंदगी कचरा पसरा
संस्कार दर्शन न्यूज /रमेश मोदी – चौमहला ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर जो कभी जिले में अपनी सुदृढ़ लाइट व सफाई व्यवस्था व कुशल प्रबंधन के कारण प्रथम स्थान पर थी ,आज वही ग्राम पंचायत कुप्रबंधन ,व अव्यवस्थाओं के चलते अंतिम पायदान पर आ चुकी है , सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नही दे पा रही है ,बिजली कनेक्शन के बिल समय पर जमा नही हो रहे है आएदिन कस्बा अंधेरे में डूब जाता है ,व आये दिन सफाई कर्मचारी वेतन के लिए हड़ताल करते है ,वर्तमान समय मे पिछले 2 माह से वेतन नही मिलने से सभी सफाई कर्म चरियो ने शनिवार से सफाई का बहिष्कार कर दिया ,पांच दिनों से बाजार में सफाई नही होने से ,जगह जगह गंदगी व कचरे के ढेर लग गए है ,नालियां कचरे से भरी होने से जाम हो गई है ,सफाई कर्मियों व पंचायत प्रशासन की शनिवार को बैठक भी हुई थी ,लेकिन बात नही बनी ,दो माह का वेतन नही मिलने से सफाई कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ गए है ,सफाई कर्मियों का कहना है जब तक हमे 2 महीनों का बकाया वेतन नही मिल जाता हम सफाई कार्य नही करेंगे ,हर माह हमे वेतन को लेकर इसी प्रकार समस्या का सामना करना पड़ता है ।सफाई नही होने से कस्बे की हर गली ,मोहल्ले ,बाजार कचरे व गंदगी से अटे पड़े ,जिसकी बदबू व मच्छरों की भरमार से आमजन का जीना दुश्वार हो गया है ,लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नही है
इनका कहना –
सफाई कर्मियों से वार्ता जारी है ,इनको वेतन का भुगतान 8 मार्च तक कर दिया जाएगा ,यह लोग मनमानी करते है ,काम पर नही लौटे तो दूसरी व्यवस्था की जाएगी
–प्रेमलता भंडारी सरपंच ,ग्राम पंचायत चौमहला