श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में चौकी प्रभारी भीम सिंह राठौर द्वारा मटकी फोड़ कर प्रथम पुरस्कार व दूसरा मदनसिंह ने प्राप्त किया

/////////////////************////////////////////
मल्हारगढ़/बूढा । कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बूढ़ा में बस स्टैंड पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता फूल सिंह चौहान कामलिया, जनपद प्रतिनिधि दिलीप सिंह आरडी, उमेन्द सिंह परिहार, भाजपा मंडल महामंत्री सुनील शर्मा, प्रहलाद डांगी ,जनपद सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, समरथ प्रजापत दिलीप पाटीदार पप्पू सोनी संजीत राहुल पटेल दीपेश धियाना सहित अतिथियों की उपस्थिति में मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बूढ़ा चौकी प्रभारी भीम सिंह राठौर ने नारियल से मटकी फोड़ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा द्वितीय इनाम मदन सिंह आवना काचरिया द्वारा प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रथम इनाम 3100 रुपये तथा द्वितीय इनाम 2100 रुपये रखा गया।इसमें समिति के सदस्य सुनील राठौर (एनासिन) पियूष पाटीदार घनश्याम पाटीदार मंत्री पत्रकार दिलीप बैरागी महेश मालवीय विक्रम सोनी निलेश शर्मा सुनील मालवीय संजय बैरागी दीपक बैरागी अनिल मालवीय सतीश साहू मोहित साहू विशाल टेलर विन्नु महेश्वरी द्वारा सफल आयोजन पर ग्रामीणों ने बधाई दी।*