क्लास रूम को बनाया राजधानी एक्सप्रेस, बढ़ी बच्चों की संख्या:मधुबनी के सरकारी स्कूल की एचएम ने बदली तस्वीर, पहले कम आते थे विद्यार्थी।
क्लास रूम को बनाया राजधानी एक्सप्रेस, बढ़ी बच्चों की संख्या:मधुबनी के सरकारी स्कूल की एचएम ने बदली तस्वीर, पहले कम आते थे विद्यार्थी।
मधुबनी :–बिहार
मधुबनी के एक सरकारी स्कूल को ट्रेन का लुक दिया गया है। यह स्कूल रहिका प्रखण्ड के भौआरा स्थित सरकारी विद्यालय है। यहां स्कूल में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए हेडमास्टर ने यह पहल की है। उन्होंने अपने निजी पैसे से स्कूल का लुक बदला है। क्लास रूम को ट्रेन का लुक दिया। दीवार पर पेंटिंग कराए वहीं कैपस में पेड़-पौधे लगवाए।
पूर्व में इस विद्यालय में जुआरीयो और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। शरारती लड़को के वजह से इस विद्यालय में छात्र और खासकर छात्राएं नहीं आते थे। शिक्षक भी अपने मर्जी के शिकार थे। लेकिन हेडमास्टर के रूप में उमेश कुमार के विद्यालय में पदभार ग्रहण करते ही विद्यालय की दशा और दिशा दोनों ही बदल गयी।
विद्यालय में की दीवारों पर पेंटिंग कर शिक्षा एक्सप्रेस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक कि ट्रेन की लुक बनाई गई हैं। स्मार्ट क्लास से लेकर तमाम वो सुविधा उपलब्ध कराई गयी। जिससे विद्यालय में छात्र , छात्रों की उपस्थिति बढ़ाई जा सके। अब विद्यालय में जहां लड़कों की अपेक्षा छात्राओ की संख्या में काफी वृद्धि हुई हैं। बच्चे ना सिर्फ पढ़ाई से जुड़ रहे हैं बल्कि स्कूल परिसर में बागवानी भी कर रहे हैं।
एच एम द्वारा स्कूल की स्वच्छता के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।यह सरकारी स्कूल किसी निजी विद्यालय से कम नहीं है। शिक्षका ने बताई एचएम द्वारा स्कूल में अच्छी पढ़ाई के लिए लगातार स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है।ब च्चों में अनुशासन आया है।
छात्रों ने भी स्कूल में पढ़ाई लिखाई की तारीफ की है। हालांकि स्कूल में कमरे का अभाव है जिसके कारण कुछ क्लास बरामदे पर चलाया जा रहा है। अपने निजी कोस से विद्यालय की दशा बदलने वाले हेडमास्टर उमेश कुमार की अब जिले भर के लोग सराहना कर रहे हैं ।