समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 जनवरी 2025 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में मृतक के पिता को चार लाख रुपए रुपए की आर्थिक सहायता
मकान मालिक को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
रतलाम 11 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने विगत दिनो रतलाम में पीएनटी कॉलोनी निवासी भागवत मोरे के मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी में ब्लास्ट के कारण लगी आग में जलने से मृतक अंतरा के पिता दीपक चौधरी निवासी बड़ौदा को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही मकान मालिक मृतका के नाना को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि रेडक्रॉस से स्वीकृत की है जिसका चेक तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा निवास पर जाकर पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया।
===================
युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
रतलाम 11 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों आदि स्थानों पर होगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिला स्तरीय आयोजन रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों का एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होंगे। प्रातः 9.20 बजे मुख्य अतिथि तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन होगा। प्रातः 9.28 बजे मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद रेडियों प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी के केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
=================
कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 11 जनवरी 2025/ कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 12 जनवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत 12 जनवरी को प्रातः 11:00 रतलाम आकर श्री दिगंबर जैन मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल इसी दिन दोपहर 12:30 बजे रतलाम से प्रस्थान करेंगे।
==================
राजस्थान के राज्यपाल का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 11 जनवरी 2025/ राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे 12 जनवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 12 जनवरी को दोपहर 12.55 बजे बंजली हवाई पट्टी पर आएंगे। राज्यपाल दोपहर 1.15 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर ऋषभ धाम साग़ोद रोड रतलाम आकर दिगंबर जैन परमार्थिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल इसी दिन दोपहर 2.50 बजे बंजली हवाई पट्टी रतलाम से प्रस्थान करेंगे।
===============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12 जनवरी को लाडली बहनों के बैंक खातों में सहायता राशि अंतरित करेंगे
रतलाम जिले की ढाई लाख से अधिक बहने ,30 करोड़ से अधिक सहायता राशि से लाभान्वित होगी
रतलाम 11 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत सहायता राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार 855 बहनों के बैंक खातों में 30 करोड़ 92 लाख 62 हजार रुपए राशि अंतरित की जावेगी। कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को माह दिसंबर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैरपीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी सिंगल क्लिक से सहायता अनुदान राशि अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
==============
ऊर्जा के विभिन्न चरणों को देख छात्राओं ने समझी कार्यप्रणाली
कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने माही परियोजना का अवलोकन किया
रतलाम 11 जनवरी 2025/ ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है , न ही नष्ट किया जा सकता । इसे एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है । ऊर्जा अविनाशिता के सिद्धांत को कन्या शिक्षा परिसर, रतलाम की छात्राओं ने अपने सामने साकार होते देखा और ऊर्जा के विभिन्न चरणों को समझा।
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं ने माही परियोजना जल विद्युत उत्पादन संयंत्र बांसवाड़ा का भ्रमण कर विद्युत उत्पादन प्रणाली का अवलोकन किया। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह के मार्गदर्शन एवं संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता के निर्देशन में छात्राओं ने बिजली उत्पादन संयंत्र की कार्य प्रणाली को समझा। यहां छात्राओं ने स्थितिज ऊर्जा, गतिज ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा और विद्युत ऊर्जा के विभिन्न चरणों को समझते हुए कार्य प्रणाली से संबंधित प्रश्न भी किए।
भ्रमण के दौरान छात्राओं ने ऑटोमेटेड वेदर स्टेशन, वर्षा मापक कार्यप्रणाली, माही डेम जल भराव क्षमता, बोटैनिकल गार्डन में विभिन्न शैक्षणिक बिंदुओं को देखा और समझा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सुप्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन लाभ भी लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे।
================
वन परिक्षेत्र शिवगढ़ में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ
रतलाम 11 जनवरी 2025/ वनमण्डल वन परिक्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत 9 तथा 10 जनवरी को मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड मध्यप्रदेश वन विभाग के द्वारा “अनुभूति : प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस दौरान शासकीय विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थी के दल को वनभ्रमण करवाकर प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति कराई गई।
शिविर के प्रारंभ में अनुभूति वर्ष 2024-25 की मुख्य थीम “मैं भी बाघ- हम हैं बदलाव” के विषय में जानकारी देते हुए अनुभूति शिविर के “लोगो” के बारे में समझाया गया। सुबह के नाश्ते के पश्चात विद्यार्थियों के दल को चार दलों में बांटकर नेचर ट्रेल शुरू की गई जिसके अंतर्गत शिविरार्थियों को पक्षी दर्शन, तितलियों के जीवनचक्र पर चर्चा, वृक्षों का पर्यावरण में महत्व, वन्यप्राणियों की खाद्य श्रृंखला में भूमिका, गिद्धों का महत्व जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवगढ़ श्री आजाद कुमार नागोरिया द्वारा जैव विविधता एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान दिया जाकर अपने परिवेश में अधिकाधिक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रकृति भ्रमण के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
विशेष अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लीलाबाई पडियार द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों के समक्ष कपड़े का अनसीला थैला बनाने का प्रदर्शन किया गया। पेपर बाघ वितरित कर “मैं भी बाघ” के थीम सॉन्ग का एक बार पुनः संचालन कर शिविर के रोमांच को और बढ़ाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए, प्रकृति, वन और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। प्रो प्लेनेट पीपल (P3) के समान Life mission की प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों से शिविर के अंत में मोबाइल द्वारा फीडबैक एवं अनुभूति बुकलेट के पेपर फीडबैक भरवाए गए।
सूर्य की अस्तांचलगामी किरणों के साथ सफल अनुभूति कार्यक्रम के दो दिवसीय शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी शिवगढ़ श्री आजाद कुमार नागोरिया, वन परिक्षेत्र सहायक रावटी श्री मोहनलाल निनामा श्री पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ परिक्षेत्र सहायक शिवगढ़, वनपाल श्री अनिल चौधरी बीट प्रभारी रावटी-डाबड़ी, श्री बहादुर सिंह गामड़, श्री उमेश मोयल, श्री देवेंद्र देवड़ा, श्री राकेश मईडा तथा वन विभाग के कर्मचारी अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे ।
====================
चायनीज मांझे के ट्रांसमिशन लाइनों से संपर्क में आने से संभावित
दुर्घटना के बचाव हेतु एम.पी. ट्रांसको का रोको-टोको अभियान
रतलाम 11 जनवरी 2025/ एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने रतलाम की ट्रांसमिशन लाइनों के समीप, खासकर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर चायनीज मांझे से पतंग उड़ाने के कारण संभावित दुर्घटना की आशंकाओं पर अंकुश लगाने व नागरिकों को सतर्क व सुरक्षित करने रतलाम सहित समूचे प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने रोको-टोको अभियान चलाया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी आग्रह किया है कि ट्रांसमिशन लाइनों के पास पतंग नहीं उड़ाये।
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ ने बताया कि रतलाम में बहुतायत पतंग उड़ाये जाने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क करने के अलावा पोस्टर बैनर एवं पी.ए. सिस्टम के माध्यम से उन्हें सचेत एवं सतर्क किये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके साथ ही उपभोक्ताओं को विद्युत के अनावश्यक व्यवधान का सामना न करने पडे़।
दरअसल प्रदेश में कुछ स्थानों पर ट्रांसमिशन लाइनों में चायनीज मांझा के साथ पतंग फंसने की घटनाओं के बाद विद्युत व्यवधान हुआ था तथा पतंग उड़ाने वालों को भी नुकसान पहॅुचा था। लेकिन एम.पी. ट्रांसको के संवेदनशील प्रोटेक्शन सिस्टम के 100 प्रतिशत ऑपरेट होने से बड़ी जनधन हानि से बचा जा सका था।
क्यों घातक है चायनीज मांझा
चायनीज मांझा चीन से आने वाले धातु से लिपटी पतंग की डोरी होती है। इसमें कई तरह के केमिकल और धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो डोरी को बिजली का अच्छा सुचालक बना देता है, जो संपर्क में आने से पतंग उड़ाने वाले के लिये घातक साबित होता है, साथ ट्रांसमिशन लाइन में लिपटने से व्यापक क्षेत्र में विद्युत व्यवधान और जनधन हानि की आशंका रहती है।
ये क्षेत्र है संवेदनशील
रतलाम क्षेत्र में बाजनखेड़ा, जडबासा कला, सिमलाबदा, कलोरी शाइना आदि क्षेत्र चायनीज मांझे के कारण संभावित दुर्घटना के लिये अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां पर ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क मेंन आने के लिये सुरक्षा, सतर्कता एवं सजगता अति आवश्यक है।