शामगढ़मंदसौर जिला
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सीएम राइज स्कूल चंदवासा का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सीएम राइज स्कूल चंदवासा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि नियमित रूप से स्कूल आए तथा मन लगाकर पढ़ाई करें। साथ में प्रतिदिन समाचार पत्र भी पड़े तथा देश दुनिया की जानकारी भी रखें। अच्छी पढ़ाई करने से सफलता के नए-नए द्वार खुलते हैं। इसलिए सभी मन लगाकर पड़े तथा सभी खुश रहे।
चंदवासा में नई आबादी रहवासियों ने आबादी क्षेत्र में जोड़ने को लेकर चंदवासा के नई आबादी के रवासियों ने कलेक्टर अदिती गर्ग को एक आवेदन प्रस्तुत किया
पं.कन्हैया जी शास्त्री (असावती वाले) शामगढ़,ने आज धर्मराजेश्वर मंदिर पर मंदसौर जिला कलेक्टर अदिति जी गर्ग के द्वारा पूजन अर्चन संपन्न करवाय