मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 23 फरवरी 2023

27 फरवरी को बंद रहेगी रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे मशीन
एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी
प्रभावित होगा मरीजों का उपचार
 
मन्दसौर। प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर पुरे प्रदेश में रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट एवम् एक्सरे विभाग से जुड़े कर्मचारीगण अपनी मांगों को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयो व अन्य स्वास्थ केंद्रों में मरीजों का उपचार प्रभावित होगा।
उक्त जानकारी प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री मोहन लाल धनगर ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे विकिरण जोखिम भत्ता, ग्रेड पे, एवं पदनाम रेडियोलॉजी ऑफिसर करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को सरकार से मनवाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
बुधवार को इस संबंध में मंदसौर जिला अंतर्गत सीएमएचओ डॉ अनिल नकुम व सिविल सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा को आवेदन दिया जिसमें कहा कि प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आवाह्न पर मंदसौर जिले के समस्त रेडियोग्राफर डार्क रूम असिस्टेंट अपनी मांगो को लेकर दिनांक 27 फरवरी 2023 सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिससे मरीजों, शासकीय सुविधा लाभार्थियों तथा पुलिस केस एमएलसी से संबंधित सुविधाएं विशेष रूप से प्रभावित होंगी।
======================
सरस्वती महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई
मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, संजीत मार्ग, मंदसौर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मन्दसौर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में ‘‘शिक्षण – अधिगम में मातृभाषा  का  महत्व‘‘ के पक्ष व विपक्ष  पर  वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया । जिसमें  प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य व जिला संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, डॉ. निशा महाराणा ने शिक्षण अधिगम में मातृभाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृभाषा में सीखना सरल एवम सहज होता है क्योंकि इसे हम बिना किसी विशेष प्रयास के याद रख सकते हैं। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
=======================
अंडर-13 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच नीमच ने जीता
गेंदबाजों का रहा बोलबाला, आज होगा नीमच व रतलाम के बीच मैच
मन्दसौर। उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन व मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान स्थानीय नूतन स्टेडियम में 21 से 24 फरवरी तक चार दिवसीय अंडर-13 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें मंदसौर, नीमच व रतलाम की टीमें भाग ले रही है। मंदसौर एवं नीमच के बीच खेले गये प्रथम दो दिवसीय मैच में नीमच ने 46 रन से जीत दर्ज की। आज रतलाम और नीमच के बीच प्रातः 9.30 से सायं 4.30 बजे तक  मैच खेला जाएगा।
प्रारंभ में मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मुकेश काला, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सदस्य डॉ एस एस भाटी, सचिव श्री आदित्य सिंह जी चौहान, सह सचिव श्री नवीन खोखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व शुभकामनाएं देकर मैच का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय मैच में मंदसौर ने टॉस जीतकर नीमच को पहले बल्लेबाजी करने हेतु आमंत्रित किया जिस पर नीमच ने पहली पारी में 39 ओवर में 86 रन बनाये। नीमच के बल्लेबाज नैतिक बैरागी 36 रन बनाकर नाबाद रहे। मंदसौर के गेंदबाज हितेश आलवानी ने 5 विकेट, आदर्श पाटीदार व नव्या कोठारी ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में मंदसौर ने पहली पारी में 34.6 ओवर में 78 रन की पारी खेली। मंदसौर की ओर से शब्बीर लोखण्डवाला ने सर्वाधिक 24 रन बनाये।  नीमच के गेंदबाज मयंक सोनी ने 4, अंश मारोठिया ने 3 व हार्दिक सिंहल ने 2 विकेट लिये।
दूसरी पारी में नीमच ने 41.5 ओवर में 95 रन बनाये जिसमें हार्दिक सिंहल ने 30 व नैतिक बैरागी ने 20 रनों का योगदान दिया। मंदसौर के गेंदबाज नवनीत बुंदेला ने 6 विकेट व शब्बीर कोठारी ने 3 विकेट चटकाये। जवाब में मंदसौर टीम के सभी खिलाड़ी 24.4 ओवर में 59 रन पर पवेलियन लोट गये। मंदसौर के बल्लेबाज सौरव धनकर ने सर्वाधिक 14 रन बनाये। नीमच के गेंदबाल हार्दिक सिंहल व मयंक सोनी ने 4-4 विकेट लिये। इस तरह नीमच ने 46 रन से जीत दर्ज की। मैच में अम्पायर श्री शाहिद खान, श्री  धीरेन्द्र नोगीया व स्कोरर श्री नीरज सिसोदिया (उज्जैन) रहे।
===========================

देश विश्वगुरू की और अग्रेसरः सांसद श्री गुप्ता
आस-पडोस युवा संसद का हुआ आयोजन

मंदसौर 22 फरवरी 23/ भारत नित्य नयी योजनाओं को लागू करते हुए नागरिकों का कल्याण कर रहा
है साथ ही देश जी 20 भारतीय प्रवास दिवस जैसे आयोजन कर एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा की देश पिछले कई सालों में बहुत आगे बढा है। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने बताया की इस नये बजट
में हर एक क्षेत्र में भारत सरकार ने काफी वृद्धि की है। सांसद श्री गुप्‍ता ने युवाओं का आवाहन किया कि वे
आगे आए और देश की उन्नति और विकास में सहभागी बने। कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के पूजन अर्पण
से हुई स्वागत भाषण नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी श्री अनिलाय म्हस्के ने कार्यक्रम के उद्देश्य और जी 20
थीम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री म्हस्के ने अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (मिलेटस) के बारे में
जानकारी दी और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने संसद सभा के
भांति चर्चा की। कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री
डी. एस. परमार ने केन्द्र सरकार की आठ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान राजीव गांधी
पी.जी. कॉलेज के बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। सांसद सहित उपस्थित अतिथियों ने कैच द
रेन पोस्टर जो कि जल संरक्षण का संदेश देते हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात की कार्यक्रम में राजीव गांधी
पी.जी. कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू विधि कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज मंदसौर, राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय कॅडेट
कोर, युवा एवं महिला मण्डल के युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री हिम्मत डांगी, श्री अरविन्द सारस्वत, बंटी
चौहान, बंसीलाल राठौर एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री दारासिंह चौधरी
एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र मंदसौर द्वारा किया गया।

===========================

प्राचार्य को पेट्रोल छिड़ककर जलाने से उपजते सवाल
विद्यार्थियों में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति अपराधों  को जन्म दे रही है -रमेशचन्द्र चन्द्रे
      इंदौर के पास सिमरोल में एक छात्र में अंकसूची लेने के प्रश्न पर ही अपनी प्राचार्य पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी जिसके कारण वह 80% जल गई तथा वह अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रही है।
        उक्त घटना को केवल एक सामान्य घटना मानकर सिर्फ कानूनी कार्रवाई कर संबंधित छात्रों को दंडित करना ही पर्याप्त नहीं होगा किंतु शिक्षा जगत में इस प्रकार के घटनाक्रम यदि घटते हैं तो यह संपूर्ण समाज स्कूल कॉलेज संचालक सहित सरकार की भी चिंता का विषय  होना चाहिए।
        आज के युग में गुरु शिष्य परंपरा की धज्जियां उड़ाई जा रही है और उसमें जहां विद्यार्थी जिम्मेदार है वही उसका परिवार, सरकार और समाज भी बराबर जिम्मेदार है क्योंकि शिक्षा का जो व्यवसायीकरण हुआ है इन सब के कारण ही शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के मान सम्मान में कमी आई है।
      शिक्षक चाहे प्राइवेट सेक्टर का हो या शासकीय सेक्टर का वह केवल शिक्षक होता है किंतु वह केवल कठपुतली है, सरकार  या निजी संचालक मंडल इन्हें कठपुतली समझता है और वह जैसा नचाते वैसा ही उन्हें नाचना पड़ता है।  फ्रंट पर भले ही शिक्षक दिखता हो किंतु पर्दे के पीछे अनेक शक्तियों का माइंड गेम चलता रहता है!।
        इसके अतिरिक्त आज समाज में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ने का कारण हमारी बदलती जीवन शैली, सामाजिक परिस्थितियां, मानसिक तनाव ,सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग, सस्ता इंटरनेट इत्यादि है। कई लोग इंटरनेट पर वीडियो देखकर अपराध करना सीखते हैं तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काते हैं तथा एक कारण यह भी है कि अपराधियों को सजा का डर नहीं है देश की कानून व्यवस्था बहुत लचर है अपराधी इसका फायदा उठाकर छूट जाते हैं ।
        आर्थिक कारणों के साथ-साथ गरीबी, मद्य पान, व्यभिचारी प्रवृत्ति, कुसंग का असर, बढ़ती हुई बेरोजगारी इत्यादि तो है ही किन्तु उसके साथ साथ परिवार में एक गंदी मानसिकता जन्म ले रही है कि अभिभावक और छात्र यह सोचने लगे हैं कि स्कूल और स्कूल के शिक्षक हम पर कोई एहसान नहीं करते बल्कि इसके बदले में हम उन्हें बहुत मोटी फीस देते हैं इसलिए वह हमारे शिक्षक नहीं वह हमारे नौकर है और यही मानसिकता परिवार में बच्चों की विकसित होती है और इसी कारण शिक्षकों के सम्मान में निरंतर कमी आ रही है! अनेक स्थानों पर शिक्षकों को पुलिस और न्यायालयीन कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
       एक या दो घटना समाज में जब घटती है तो उस क्षेत्र के सक्षम तथा चिंतनशील लोगों को इस पर जागरूक होने की आवश्यकता है इसे केवल एक सामान्य अपराध मान कर भूल जाना यह उचित नहीं होगा इसलिए शिक्षा जगत में उक्त घटना की गंभीरता पूर्वक समीक्षा और विवेचना होना चाहिए।
============================
नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कलेक्टर श्री यादव का स्वागत व श्री गौतमसिंह का विदाई समारोह आयोजित
मन्दसौर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार श्री गौतमसिंह का स्थानांतरण मंडी बोड भोपाल होने व नये कलेक्टर के रूप में श्री दिलीपकुमार यादव की पदस्थापना पर मंदसौर नगरपालिका परिषद् के द्वारा स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मे नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने भी गौतमसिंह एंवं श्री यादव का शाल, श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रमेश ग्वाला, पार्षदगण रफत पयामी, धीरज पाटीदार, आशीष गौड़, तरूण शर्मा, ईश्वरसिह चौहान, सुनीता भावसार, शाहिद मेव, पिंकी विनय दुबेला, सुनील बंसल, बब्बन युसुफ गौरी, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, शराफत शेख, साबिर हुसैन शाह, प्रतिभा विक्रम भैरवे, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा आदि ने नये कलेक्टर श्री यादव व मण्डी बोर्ड के श्री गौतमसिंह का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, अमन फरक्या, बब्बू पमनानी, मो. आरीफ अंसारी, शैलेन्द्र गोस्वामी, रामेश्वर मकवाना, नरेश चंदवानी, नंदलाल गुजरिया, शेहजाद पटेल, राजेश सोनी ऐरावाला आदि ने भी दोनों का स्वागत किया।
नवीन कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार श्री गौतमसिंह को नपा परिषद का सहयोग मिलता था उसी प्रकार आगे भी सहयोग देते रहे। हम सभी को टीम भावना से काम करना है। यदि टीम भावना से काम करेंगे तो परिणाम सकारात्मक रहेंगे।
मण्डी बोर्ड के उपसचिव श्री गौतमसिंह ने कहा कि डेढ़ साल का कार्यकाल पर्याप्त होता है। इस कार्यकाल में मुझसे जो भी बन पड़ा मैंने मंदसौर जिले के लिये करने का प्रयास किया। आपने कहा कि मालवा की संस्कृति की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। मंदसौर एक ऐसा जिला है जहां के लोग प्रशासन को सहयोग करने के लिए तत्पर रहतेहै। यहां के लोगों की आत्मीयता की भावना गजब की है। आपने कहा कि शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट पर तत्परता से काम होना जरूरी है यदि शिवना की स्थिति सुधरेगी तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुझे  नगरीय निकाय व पंचायत दोनों चुनाव मंदसौर जिले में कराने काअ वसर मिला। इस दौरान किसी अधिकारी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं करना पड़ी और शांति व सौहार्द से दोनों चुनाव सम्पन्न हो गये। मेरे मन मस्तिष्क में मंदसौर का स्थान उचा रहेगा तथा यदि जीवन में मुझे मंदसौर  के लिये कुछ करने का अवसर मिला तो मैं इसके लिए सदैव तैयार रहूंगा।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने मंदसौर जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर रूप से आपने संभाली। राजा यशोधर्मन के इतिहास को जिलेवासियों के सामने लाने और मंदसौर नगर का गौरव दिवस मन ाकर नगर की प्रसिद्धी बढ़ाने में श्री गौतमसिंह का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। दूधाखेड़ी माताजी मंरि निर्माण सहस्त्र शिवलिंग निर्माण एवं पशुपतिनाथ मंदिर के विकास में आपने जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। मंदसौर नपा परिषद् को आपने समय-समय पर जो सहयोग दिया उसके लिये मैं पूरे नगरवासियों की ओर से आपका आभारी हूॅ। आप मंडी बोर्ड में नवीन पदस्थापना पर जा रहे है यह विभाग  किसानों व मण्डी विकास से जुड़ा है। मेरा आपसे  निवेदन है कि, इस बोर्ड के माध्यम से भी मंदसौर जिले के आप सहयोग देते रहे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि पशुपतिनाथ मेला व गौरव दिवस के आयोजन में आपके नेतृत्व में जिला प्रशासन ने हमें जो सहयोग दिया उसके लिये हम आपके आभारी रहेंगे। शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिये भी नगरवासी आपको सदैव स्मरण में रखेंगे। मंदसौर नगरवासियों की ओर से पूरी परिषद आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं अन्य सभी क्षेत्रों में आपने मंदसौर जिले में जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। हम नगरवासियों ने जिस उत्साह से गौरव दिवस मनाया उसके पीछे भी आपकी प्रेरणा व मार्गदर्शन रहा।
कार्यक्रम में सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजयसिंह चौहान, जिला रेडक्रास चेयरमैन प्रीतेश चावला, नपा नेता प्रतिपक्ष व पार्षद रफत पयामी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में योगगुरू सुरेन्द्र जैन, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, कन्हैयालाल सोनगरा, अशोक कर्नावट, सुशील तरवेचा, राजेश गुर्जर, विक्रम भैरवे, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, उपयंत्री रोहित कैथवास आदि ने भी पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
=========================
नपा परिषद ने मराठा समाज के जुलूस का स्वागत किया
मन्दसौर। विगत दिनों छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर गांधी चौराहा पर नपा परिषद् मंदसौर के द्वारा मराठा समाज के जुलूस का स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा जुलूस में शामिल मराठा समाज के धर्मालुजनों पर पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पार्षद सुनीता भावसार, लोक  निर्माण सभापति निर्मला चंदवानी, भाजपा जिला मंत्री प्रीति रोखले, पूर्व पार्षद सचिता नितिन शिन्दे, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, विनय दुबेला, राजाराम तंवर, भाजपा महिला नेत्री किरण मण्डोवरा, भाजपा नेता फिरोज फौजी, भोला दिवान, गोविन्द नागदा सहित कई गणमान्य कार्यकर्ताओं ने जुलूस का स्वागत किया।
=========================

मरीजों की समस्या का तुरंत समाधान करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से हालचाल पूछा

मंदसौर 22 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि, मरीजों की
समस्या का तुरंत समाधान करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों को देखा तथा उनसे हालचाल पूछा।
अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में भी मरीजों से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ डीके
शर्मा, सीएमएचओ डॉ नुकुम सहित अस्पताल के स्टॉप मौजूद थे।
कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान सामान्य रोग कक्ष, ओपीडी, दवाई रूम, आयुष विंग, लेब,
अस्थि रोग, दंत रोग, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी, एक्सरा, पोषण पुनर्वास केंद्र, शिशु रोग वार्ड, महिला मेडिकल
वार्ड, मनोरंजन कक्ष, रिजर्व आईसीयू, पीआईसीयू, कोविड-19 आईसीयू, भोजनशाला, नर्सिंग स्टेशन, नर्सिंग
सेंटर, सर्जिकल वार्ड, नवजात शिशु गहन वार्ड, आदि का निरीक्षण किया।
दवाई कक्ष निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि दवाई पर्ची पर मरीज का नाम उम्र भी लिखें। इसके
साथ ही पर्ची पर ओपीडी नंबर भी जरूर दर्ज करें।अस्पताल में रजिस्टर प्रतिदिन मेंटेन हो, इसमें कोई
लापरवाही ना बरतें। वार्ड में भी पेशेंट की एंट्री की जाए। मरीजों को डॉक्टर समय पर देखें तथा मरीजों को
समय पर भोजन मिले, भोजन शुद्ध हो। भोजन शाला में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। जिला
अस्पताल के अंदर साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। अंदर गार्डन आदि की साफ सफाई के लिए
जिसको टेंडर हुआ है उसको निर्देश प्रदान करें। बच्चों के टीकाकरण समय पर हो, सभी बच्चों का टीका लगे या
नहीं, इसके संबंध में ऑनलाइन चेक करने का सिस्टम बनाएं।
नगर पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था ठीक करें।
पार्किंग की व्यवस्था प्रॉपर हो। इसके साथ ही अस्पताल के अंदर बारिश के दौरान पानी ना घुसे इसके लिए
प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम बनाएं। पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था हो।

===========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने खजूरीदौड़ा से प्रारंभ किया
मंदसौर 22 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे ग्राम
खजूरीदौड़ा से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। इसके पश्‍चात विकास यात्रा रातीखेड़ी, चिकन्‍या,
पावटी एवं तरावली तक पहुंची। ग्राम तरावली में यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष
श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश कला सहित स्थानीय
जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान विधायक से देवीलाल धाकड़ ने ग्राम बरखेड़ी मिठ्ठू में मुख्यमंत्री जनसेवा
अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किए। इस अवसर पर
लाडली बेटियों को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान
ग्रामीणजनों की मांग पर 3 लाख रुपये सीसी रोड निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। ग्राम चीकन्या में
लगभग 4.50 लाख के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम कुरलासी में लगभग 5 लाख के विकासकार्यों
भूमिपूजन किया।

===========================

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज नाथुखेड़ी से प्रारंभ हुई

मंदसौर 22 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 22 फरवरी को प्रात: 9 बजे ग्राम
नाथुखेड़ी से प्रारंभ हुई। इसके पश्‍चात यात्रा ढ़ोढ़र, गैलाना, धानड़ी, धामनीया, एवं लखवा तक पहुंची। ग्राम
लखवा में यात्रा का समापन हुआ।

===========================

मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को डिगांव से प्रारंभ होगी
मंदसौर 22 फरवरी 23/ मल्‍हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को प्रात: 9 बजे
डिगाव से प्रारंभ होगी। डिगाव के पश्‍चात विकास यात्रा माल्‍याखेरखेड़ा, सेमली, उदपुरा, कोलवा, लिलदा,
पाल्‍यामारु, पि‍पल्‍या कराडिया, जग्‍गाखेड़ी, नाहरगढ़ एवं सूरी तक जाएगी। ग्राम सूरी में विकास यात्रा का
समापन होगा।

===========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को सुरजना नया से प्रारंभ होगी
मंदसौर 22 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्राम
सुरजना नया से प्रारंभ होगी। इसके पश्‍चात विकास यात्रा सुरजना जूना, एमदी, परा, परासली तीर्थ,
नारिया, कोटड़ी, खेजडिया, आंकली दिवान एवं बरखेड़ा राठौर तक जाएगी। ग्राम बरखेड़ा राठौर में यात्रा का
समापन होगा।

===========================

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को टोकड़ा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 22 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को प्रात: 9 बजे ग्राम
टोकड़ा से प्रारंभ होगी। इसके पश्‍चात यात्रा सेमली काकड़ा, ढ़ाबला देवल, रूनिजा, आंमा एवं अंगारी तक
जाएगी। ग्राम अंगारी में यात्रा का समापन होगा।

===========================

कलेक्‍टर ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 22 फरवरी 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की
दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधी राजेन्‍द्रसिंह पिता मानसिंह
सौंधिया राजपुत निवासी मानपुरा थाना शामगढ़ और रणजीतसिंह पिता जसवंतसिंह शक्‍तावत निवासी
मुंदेड़ी थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर ने
आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम,
उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
जिला स्तरीय रोजगार मेला आज कुशाभाऊ ऑडिटोरियम के पास वाले ग्राउंड में
मंदसौर 22 फरवरी 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण
क्षेत्रों में अनेक ऐसे युवा जिन्होने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रोजगार की तलाश कर रहे है , किंतु उन्हे रोजगार नहीं
मिल रहा है। साथ ही ऐसे बेरोजगार जिन्हे रोजगार की अत्यंत आवश्यकता होकर परिवार के पालन पोषण के
लिए रोजगार की तलाश कर रहे है, ऐसे बेरोजगारो के लिए मध्यप्रदेश शासन द्रारा 23 फरवरी 2023 को
प्रात 11 बजे से शाम 4 बजे तक राजीव गॉधी शासकीय महाविद्यालय (कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम
परिसर), मंदसौर मे जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
रोजगार मेले मे कंपनीयां अपने कार्यालय के लिए सेल्स / मार्केटिंग एक्जिक्युटिव, ऑपरेटर, टेक्निशियन ,
हेल्पर, सुरक्षा गार्ड में लगभग 500 पदों के लिए युवक-युवतिओं का ,साक्षात्कार कर चयन करेगी। आयोजित
रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष होकर योग्यता 8वीं से स्नात्तकोत्तर एवं
आई.टी.आई. इत्यादि होना चाहिए। रोजगार मेले में आने वाले युवा आवश्‍यक दस्‍तावेज की फोटो कॉपी साथ
लेकर रोजगार मेले में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369,
8251825105 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

===========================

गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 28 फरवरी तक कराएं

मंदसौर 22 फरवरी 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि रबी उपार्जन वर्ष 2023– 24 में
गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 28 फरवरी 2023 तक गेहूं उपार्जन के लिए कृषक अपने नवीन पंजीयन
नजदीकी खरीदी केंद्रो पर जाकर नि:शुल्‍क पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए किसान निम्‍न दस्‍तावेज
मोबाईल नं, बैंक खाता नंबर आईएफएससी कोड़ (राष्‍ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की
शाखा का होना अनिवार्य रहेगा) साथ ही ऋण पुस्तिका/ वनाधिकार पट्टा एवं आधार नंबर साथ में लावे।

===========================

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप का हुआ आयोजन

मंदसौर 22 फरवरी 23/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट
2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जनपद पंचायत सीतामऊ मे
सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया । जिसमें गांवो से 35 शिक्षित
बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती
अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के अनुसार 18 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को नीमच में
1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी । औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे- चित्तौड़ का
किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो मंदिर, आगरा का ताजमहल,
सांची का स्तूप, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक 12000 से 15000 तक की सुविधाएं पीएफ, पेंशन,
ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस मेडिकल, बीमा, प्रमोशन, सालाना वेतन वृद्धि, दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के
आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं । सुरक्षा भर्ती कैंप 23 फरवरी 2023 जनपद पंचायत मंदसौर,
01 मार्च 2023 जनपद पंचायत भानपुरा एवं 02 मार्च 2023 जनपद पंचायत गरोठ में प्रात: 11 से 4 तक
बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष,
उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क
350 रूपये के साथ उपस्थित रहे।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}