मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पंचायतों के अधिकार को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

=========================

सीतामऊ। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में पंचायतों के अधिकार को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री राजेश शाह सीतामऊ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य मांगे वर्ष 2003 के बाद से ही ग्राम पंचायतों को दिए गए अविवादास्पद नामांतरण एवं बंटवारे के अधिकार, मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के अंतर्गत चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पद से पृथक करने का अधिकार शासकीय अधिकारीयों को दिये जाने, वर्तमान में पंचायत की बैठक में स्वीकृत होने वाले कार्यों का एजेंडा शासन स्तर पर बनाया जाकर मात्र औपचारिक स्वीकृति हेतु पंचायतों को भेजें जाने ,ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले मजदूरों की दिन में तीन बार फोटो जिला पंचायत की साइड पर अपलोड करने के निर्देश दिए जाने, ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की मजदूरी दर मात्र 204 रुपए प्रतिदिन है जोकि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के साथ छलावा है, मनरेगा योजना में सामुदायिक कार्यों की सीमा तय करने का अधिकार ग्राम सभा को वापस दिया जाए आदि मांगें हैं। इस अवसर पर उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष महेश पाटीदार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संग्राम सिंह कुरावन, जिला कांग्रेस महामंत्री गोविंद सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी, तेजपाल सिंह महुवा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि विवेक बैरागी, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, मंगल डपकरा, श्रवण रायका, सरपंच सुंदरलाल सुनार्थी, सरपंच पृथ्वीपाल सिंह आक्या, सरपंच प्रभु लाल सूर्यवंशी, सरपंच बापूलाल जाट नाटाराम, सरपंच अर्जुन खजूरीगोड़, सरपंच गंगाराम पटेल भिल्याखेड़ी, श्याम सिंह लखवा, बालू सिंह तरनोद, रमेश मालवीय, गोविंद सिंह लोगिनी, नरेंद्र सिंह दूधिया, पंकज टेलर मुंडला फौजी, सेक्टर अध्यक्ष परमानंद धनगर, दयाराम सूर्यवंशी लावरी, जुझार सिंह निपानिया, ओम प्रकाश सुरावत, मुकेश पाटीदार, चतुर्भुज पाटीदार, शिवसिंह पोटलिया, रंगलाल पटेल, जुगल किशोर, प्रहलाद, मांगीलाल धनगर साताखेड़ी, श्याम सिंह गुड़बेली एवं कई जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं आभार व्यक्त राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}