स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है – सुशीला राठौर

****************-
उड़ान प्ले स्कूल में बच्चों को कराया गया योगाभ्यास
सीतामऊ। भागम भाग की दुनिया में आज योग का बहुत ही महत्व है योग से व्यक्ति अपने जीवन में कई बदलाव ला सकता है
बाल्यावस्था से ही यदि बच्चों को योग की शिक्षा दी जाए तो वे आगे चलकर योग क्रियाओं से अपने जीवन मे सुख समृद्धि ला सकते हैं
इसी तारतम्य में मंदसौर पतंजलि की जिला प्रभारी दीदी श्रीमती सुशीला राठौड़ द्वारा उड़ान प्ले स्कूल सीतामऊ के नन्हे-मुन्ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया एवं उन्हें सरल योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी उन्हें योगाभ्यास से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा जिला कार्यसमिति सदस्य अजीत तातेड़ नगर पंचायत सभापति विवेक सोनगरा पार्षद प्रतिनिधि विजय गीरोटिया सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर, उड़ान प्ले स्कूल संचालक महेश गुप्ता श्रीमती टीना गुप्ता शिक्षक हेमंत त्रिवेदी सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहें ।
योग शिक्षिका सुशीला राठौड़ ने आसन योग तथा एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा आंखों की रोशनी बढ़ाने, कमर दर्द, मोटापा कम करने अन्य कई असाध्य असाध्य बीमारियों को दूर करने में योग किस प्रकार सहयोग करता है एवं योग से कैसे आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी बड़ी तन्मयता के साथ योग शिक्षिका को सुना एवं योग के फायदों के बारे में जानकारी ली और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता और आनंद के साथ योगाभ्यास किया। आभार उड़ान प्ले स्कूल के संचालक महेश गुप्ता ने माना।