मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 जून 2024

//////////////////////////

 

कलेक्‍टर श्री यादव ने जनसुनवाईं के दौरान 59 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी
मंदसौर 25 जून 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की
समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम
आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 59 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव
ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने
अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग
प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास
योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता,
आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के
आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये । जनसुनवाई के दौरान
अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

================
बाल एवं शिशु मृत्‍यु दर को कम करने के लिये दस्‍तक अभियान का हुआ शुभारंभ
मंदसौर 25 जून 24/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान द्वारा बताया गया
कि बाल एवं शिशु मृत्‍यु दर को कम करने के लिये दस्‍तक अभियान का शुभारंभ किया है। दस्‍तक अभियान
जिले में 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 0 से 5 वर्ष के बच्‍चों में बात्‍यकालीन बीमारियां
जैसे कुपोषण, एनिमियॉं, डायरिया, निमोनिया एवं जन्‍मजात विकृति बच्‍चों की स्‍कैनिंग की जावेगी। इस
दौरान जो बच्‍चे गंभीर पाये जाने पर उन्‍हें जिला चिकित्‍सालय एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में रेफर
किया जावेगा। 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 1 लाख 20 हजार 110 बच्‍चों की 27 जून तक घर-घर जाकर
स्‍कैनिंग की जाएगी। विकासखण्‍ड धुधंडका में जनपद पंचायत अध्‍यक्ष श्री बसंतशर्मा, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य
केंद्र नरसिंहपुरा मंदसौर में पार्षद एवं शहरी नोडल अधिकारी डॉ सतीशचंद्र गोड ने अभियान का शुभारंभ
किया ।

================
शासकीय महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 25 जून 24/ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के
दिशा-निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री
कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी द्वारा
बालक छात्रावास परिसर, शासकीय राजीव गांधी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में वृहद वृक्षारोपण एवं
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव/जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ
तिवारी द्वारा बताया गया कि वृक्षों का होना हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध
होकर हमें स्वस्थ हवा पानी आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी जहां पौधों का लगाना आवश्यक हो रहा है, वहीं इनकी
देख रेख तथा पौधों का न काटा जाना आवश्यक हो गया है। साथ ही यह भी बताया कि कि पौधों का लगाया
जाना अति महत्वपूर्ण है, उन्होनें यह भी कहा कि पौधे प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिये पौधे लगाने के साथ-साथ
इनका संरक्षण होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री
सिद्धार्थ तिवारी, जिला न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, महाविद्यालय प्रचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा, छात्रगण,
पैरालीगल वालेंटियर श्री संजय नीमा एवं श्रीमती सीमा नागर उपस्थित थे।

===================

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 28 जून तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 25 जून 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत
बही के द्वारा ग्राम बही के सर्वे क्रं. 508 रकबा 4.350 हें. मे से 0.04 जल जीवन मीशन योजनांतर्गत पेयजल
टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय
के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत
पेशी दिनांक 28 जून 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

=========

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 25 जून 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(3) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी बरखेड़ा
डांगी तहसील मल्‍हारगढ़ के जुझारलाल डांगी की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस
को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==================

सभी विभाग पालन प्रतिवेदन साथ लेकर आवे

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न

मंदसौर 25 जून 2024/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में
साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी
विभाग पालन प्रतिवेदन साथ लेकर आवे । बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला
पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सभी सदस्य एवं
जिलाधिकारी उपस्थित थे ।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी राशि आहरित की जाती है तो
उसकी जानकारी सभी सदस्य के संज्ञान में जानकारी हो । जिला अस्पताल में कितने पद रहते हैं उनकी
जानकारी ली । आयुष्मान कार्ड की केवाईसी कार्य पूर्ण करें । प्राइवेट हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज
कराने वाले व्यक्तियों की जानकारी दे।
जल जीवन मिशन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अच्छे से करें । अगर कहीं पाइपलाइन टूटी हुई
है तो उनको ठीक करें। ग्रामीण जनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं ना हो इसका ध्यान रखें । शिक्षा
विभाग के कितने कर्मचारी दूसरों विभाग में अटेच है उनकी जानकारी देवे । स्कूल की भूमि से अतिक्रमण
हटाए ।
जिले में कितने अमृतसर सरोवर तालाब बनाए गए इनके जानकारी ली l जिले में वृक्षारोपण कार्य को
युद्ध स्तर पर करें l मनरेगा के कार्यों पर भी चर्चा की गई l

================

बेसिक स्काउटर कमिश्नर कोर्स का शुभारंभ पचमढ़ी में सम्पन्न

मंदसौर। भारत स्काउट गाइड द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण  राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में बेसिक स्काउट गाइड कमिश्नर कोर्स दिनांक 24 से 28 जून तक आयोजित किया जा रहा है इस कोर्स में मध्य प्रदेश से 5 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
जिसमें चार मंदसौर जिले से हैं जिनमें जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुलबुल कमिश्नर श्रीमती दीपिका बैरागी, जिला  रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर  एडवोकेट राहुल माली भी इस सेमिनार में मंदसौर जिले से भाग ले रहे है।
मध्य प्रदेश के अलावा केंद्रीय विद्यालय समिति के प्रिंसिपल साथ ही कर्नाटक ,आंध्र, उड़ीसा, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश,हिमाचल ,बंगाल आदि स्थानों से भी  बेसिक कमिश्नर कोर्स में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। लगभग 21 महिला और 17 पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे है ।  24 जून को फ्लैग होस्टिंग के साथ ही शिविर प्रारंभ हो गया है यह शिविर लगातार 5 दिन चलेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। उक्त जानकारी जिला स्काउट एवं गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी ।

===========

आज आपातकाल के 49 बरस पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री करेंगे आपातकाल योद्धाओं और उनके परिवार को सम्मानित

मंदसौर से शामिल होगा फांफरिया परिवार

मंदसौर। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अंग्रेजों की तरह अपने विरोधियों का दमन करने के लिए रोलेट एक्ट की तर्ज पर संसद से 1971 में मेंटिनेंस आफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (मीसा) पारित करवाया था। अंग्रेजों के रोलेट एक्ट और इंदिरा गांधी के मीसा, दोनों कानूनों की विशेषता समानता यह थी कि ना अपील, ना दलील, ना वकील अर्थात किसी को भी बिना कारण बताए गिरफ्तार कर जेल में लंबे समय डाला जा सकता था, बंदी बनाये गये व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी को न्यायालय में चुनौती भी नहीं दी जा सकती थी।
मीसा कानून के अंतर्गत लाखों सामाजिक / राजनैतिक नेताओं व कार्यकतार्ओं को अनिश्चितकाल के लिये जेलों में बंद कर दिया गया था। उस समय मंदसौर फांफरिया परिवार के दो दिवंगत स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व श्री शांतिलाल जी फांफरिया भी मीसा में जेल में बंद रहे थे। उस समय इन दोनों ने और इनके परिवारजनों ने बहुत यातानाऐं झेली थी।
ऐसे योद्धाओं ओर परिवारजनों का सम्मान आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 26 जून को भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित आवास पर ससम्मान आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम हेतु मंदसौर के स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलाल जी फांफरिया परिवार को भी ससम्मान आमंत्रित किया गया है जिसमें मंदसौर से वरिष्ठ पत्रकार बलवंत फांफरिया, रिषभ फांफरिया और विजयेन्द्र फांफरिया सम्मिलित होगे। इनके अलावा मंदसौर से अन्य मीसाबंदी रहे योद्धा एवं उनके परिवारजन भी सम्मिलित होेगे।

==========

हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
मंदसौर। मामला इस प्रकार हैं कि सद्दाम पिता याकूब ने दिनांक 12/09/2022 की रात को 8 बजे संजय हिल्स कॉलोनी में गोपाल की दुकान, सांवरिया किराना पर बैठा था। उसके साथ उसके मामा का लड़का शाहरूख भी था। इतने में लड्डू पिता अनवर खान जो उसके घर के पीछे रहता हैं, दौड़कर आया और बताया कि उसका भाई अजहर उर्फ नंदू, अनुसिंह पारदी के घर के बाहर पारदी डेरा मंदसौर में घायल पड़ा हुआ हैं, तो वह और शाहरूख तुरंत अनुसिंह के घर के बाहर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई अजहर उर्फ नंदू सर के बल जमीन में चितावस्था में पड़ा था तथा उसके नाक, मुंह और चेहरे से धारदार हथियार के घाव दिख रहे थे और खून निकल रहा था, मौके पर अनवर पिता चांद खां मौजूद था। उसने और शाहरूख ने व अनवर ने अजहर को संभाला तो अजहर ने बताया कि उसके साथ विशाल पिता बापूलाल पारदी, अनुसिंह पिता जसवंत सिंह पारदी, काली उर्फ राधे पिता कुलेश पारदी निवासी पारदी डेरा संजय हिल्स मंदसौर ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार एवं लात घूसो से मारपीट की थी। इलाज के दौरान अजहर की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर पुलिस थाना वाय, डी. नगर मंदसौर में धारा 302, 34 भा.द.सं. के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई तथा तत्कालीन थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक द्वारा प्रकरण में पूर्ण अनुसंधान किया गया। अभियोजन ने मामले में न्यायालय के समक्ष संपूर्ण तथ्यों को रखते हुए, न्यायालय में कुल 22 साक्षियों के कथन करवायें गये तथा अभियोजन पक्ष ने संपूर्ण मामले को न्यायालय के समक्ष प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया और सफलता प्राप्त की। उक्त मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण का सूक्ष्मता से विश्लेषण करने के बाद न्यायालय षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश सिंह जमरा द्वारा अभियोजन पक्ष पर विश्वास करते हुए तथा मामले को सफलतापूर्वक प्रमाणित मानते हुए अभियुक्त विशाल पिता बापूलाल पारदी, अनुसिंह पिता जसवंत सिंह पारदी, काली उर्फ राधे पिता कुलेश पारदी को सश्रम आजीवन कारावास और प्रत्येक को रू. 2000/-रू. के अर्थदंड से दंडित किया गया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एडवोकेट श्री तेजपालसिंह शक्तावत, एडवोकेट श्री भगवतीलाल शर्मा एवं एडवोकेट श्री भगवान सिंह चौहान द्वारा सफलतापूर्वक पैरवी की गई।

============

13 साल बाद चन्द्रपुरा में बनी टंकी से क्षेत्र के निवासियों को मिल सकेगा पेयजल
क्षेत्रीय पार्षद की मांग पर राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने संज्ञान लेकर करवाया कार्य शुरू

 मन्दसौर। 13 वर्ष बाद चन्द्रपुरा के नागरिकों को वहां निर्मित टंकी से पेयजल उपलब्ध होगा। इस टंकी से नल कनेक्शन जुड़ने पर इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी तथा 4-5 में टंकी से पेयजल का वितरण शुरू हो जाएगा। इस सुविधा से क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।
करीब 13 साल पूर्व नगर के वार्ड नं. 26 के चन्द्रपुरा में पानी की टंकी का निर्माण हुआ था लेकिन नगरपालिका परिषद की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते 13 वर्ष से इस टंकी से क्षेत्रवासियों के नल कनेक्शन नहीं जोड़े गये। जिसमें कतिपय नेताओं द्वारा टंकी वाली भूमि को अपना बताकर नल कनेक्शन के कार्य में अड़ंगा लगाया जा रहा था।
क्षेत्रीय पार्षद संगीता गोस्वामी एवं पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने इस बाबत् कई बार नगरपालिका में आवेदन दिये लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नहीं की।  इस पर पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर व जलकर सभापति श्री निलेश जैन को मामले के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी तथा टंकी से नल कनेक्शन जोड़ने की मांग की। जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर नगरपालिका अधिकारियों को नल कनेक्शन टंकी से जोड़ने के निर्देश दिये।
जिस पर 25 जून को नपा के जलकर विभाग के कर्मचारी चन्द्रपुरा पहुंचे तथा वहां स्थित पानी की टंकी से क्षेत्रीय नागरिकों के नल कनेक्शन को जोड़ने का कार्य शुरू किया।
पार्षद संगीता गोस्वामी एवं पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी  ने लम्बे समय से क्षेत्रीय नागरिकों की मांग का निराकरण करने पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर व जलकर सभापति श्री निलेश जैन एवं नपा अधिकारियों व कर्मचारियों  का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होनंे समय-समय पर क्षेत्र की इस समस्या को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से जिम्मेदारों तक पहुंचाया।
==========
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा (रजि.) के मंत्रिमंडल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 व 29 जून को मंदसौर में
दो दिवसीय बैठक में आएंगे देशभर से प्रतिनिधि व पदाधिकारी

मन्दसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ जी की पावन नगरी में भारतीय कुमावत क्षत्रिय  महासभा (रजि.) के मंत्रिमंडल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 व 29 जून को मनमोहन वाटिका मन्दसौर में आयोजित होने जा रही है। जिसमें देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से महासभा के प्रतिनिधि व पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष वरदीचंद कुमावत ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में देश भर से मंत्रिमंडल सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय प्रतिनिधि, परामर्शक सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली-हरियाणा व राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पूर्व जोन अध्यक्ष व महामंत्री भाग लेंगे।  तथा इस बैठक में आगामी वर्ष में होने वाले राष्ट्रीय एवं सभी जोनों के चुनाव, चालू वर्ष का बजट, सामाजिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व की स्थिति, विभिन्न समाजोपयोगी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।  इस बैठक में चालू वर्ष 2024-25 का अनुमानित आय-व्यय पर मंथन, नवीन सदस्यता व आगामी वर्ष 2025 के राष्ट्रीय चुनाव व सभी जोनों के चुनाव पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के तहत 28 जून शुक्रवार को शाम 7 बजे दीप प्रज्वलन, ईश वंदना के साथ मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 29 जून शनिवार सुबह 8.30 बजे से पंजीयन के बाद सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2.40 से 5 बजे तक अधिवेशन होगा। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, फुलेरा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल कुमावत, विशेष अतिथि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानदासजी महाराज (कुलगुरु कुमावत समाज भारत) श्री पंच निर्माेही अड़ी अखाड़ा श्री दादूराम आश्रम, उज्जैन होंगे। अध्यक्षता भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठीर कुमावत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के महामंत्री सूरजमल अडानिया, जोन अध्यक्ष व जोन महामंत्री (म. प्र. जोन), प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर दौराया होंगे। मध्यप्रदेश जोन महामंत्री दिलीप टिकोलिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रेमलता वाथरा, जगदीश घटोला, कन्हैयालाल घोड़ेला आदि अतिथियों का स्वागत करेंगे।
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष भरत ऐनीया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू मून्डेल, महामंत्री राजेश अडानीयाँ, कोषाध्यक्ष मदनलाल अड़ानीयां, भरत छापोला, जनगणना मंत्री भेरूलाल अन्यावड़ा, गोपाल छापोला, बाबू डूंगरवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य परमानंद भदानीया, महेश छापोला, लाला मुंडेल, हरिशंकर माचीवार, सत्यनारायण मण्डलियां, रवि मारिवार, विकास कडवार, माणक अडानियां, नरेन्द्र माण्डेला, संतोष मुंडेल, राजु नागदा, भोलाशंकर, गोवर्धन कुराड़िया,वर्षा मुन्डेल, निशा वात्रा, कृष्णा डुंगरवाल, भावना टांक आदि ने इस भव्य आयोजन में महासभा के सदस्यों से इस आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}