
=========================
समरथ सेन
पालसोड़ा । जनपद पंचायत नीमच के अधीन आने वाली क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पालसोड़ा जहा शासन की लाखों रुपए की लागत से बने शासकीय भवन आज भी कई भवन उद्घाटन इंतजार कर रहे हैं पुराने कार्यकाल की पंचायत पांच साल अधिक होने बाद भी इस समस्या की और ध्यान उचित नही समझा सरपंच प्रतिनिधी रामनारायण जाट(गुड्डू) उपसरपंच शांतिलाल पाटीदार ( पप्पू )पालसोड़ा पंचायत में अनेक योजना शुरू करने की पहल की जा रही है
लंबे समय बाद लकड़ी गृह भवन पर ध्यान दिया
पालसोड़ा में लंबे समय से लकड़ी गृह (अर्जून भवन ) बना हुआ लेकिन पंचायत पांच साल से अधिक कार्यकाल हो गया लेकिन आज तक लकड़ी गृह (अर्जून भवन )निर्माण होने बाद किसी इस ओर ध्यान देना उचित नही समझा ग्रामीण क्षेत्रों में लोग किसी निधन होने पर कई बार लकड़ी एकत्रित करने लिये इधर उधर भड़कना पड़ता है ।
पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण जाट ( गुड्डू ) ने इस समस्या को देखते हुए एक और नई पहल शुरू की है उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में लकड़ी के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन ग्राम पंचायत की द्वारा इस समस्या का निराकरण निकाल दिया गया है अभी निर्मित लकड़ी गृह ( अर्जुन भवन) में लकड़ी जमा की जा रही है सरपंच प्रतिनिधि श्री जाट ने सभी ग्राम वासियों एवं दानदाताओं से निवेदन किया है कि जो भी लकड़ी दान करना चाहे वह कर सकते हैं ताकि किसी को भी दाह संस्कार के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े लकड़ी की व्यवस्था पंचायत द्वारा स शुल्क रहेगी एवं गरीब असहाय लोगों के लिए यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी जिसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए सरपंच पंच एवं ग्राम पंचायत का आभार माना इस प्रकार के सराहनीय कार्य जनता हित में करते रहे।