मंदसौरमध्यप्रदेश

फेसबुक वाट्सएप ट्विटर इंस्टाग्राम मेसेन्जर सोषल मीडिया एप या फोन काल पर का सौच समझकर उपयोग करे

===================

सर्तक रहे सावधान रहे एवं जागरूक बने

मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी सोशल मीडिया व फोन कॉल के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन ठगी से खुद भी बचे ओर दूसरों को भी बचाए

फेसबुक वाट्सएप ट्विटर इंस्टाग्राम मेसेन्जर सोषल मीडिया एप या फोन काल पर का सौच समझकर उपयोग करे । मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी विशेष सावधानियां सायबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए बताई जा रही है।

1- ऑनलाइन किसी भी सर्च इंजन पर, किसी भी वेबसाइट को सर्च कर लुभावने ऑफर, नौकरी, लॉटरी, ऑनलाइन जॉब्स, महंगी वस्तुएं इत्यादि को लेकर सावधान हो जाएं,

सावधानी – वैबसाइट की जांच करे , कंपनी ओर उसके प्रतिनिधि से पूरी जानकारी लेकर सत्यता की जांच करे , उसके उपरांत ही अग्रिम करवाही करे ।

2- electricity बील का मैसेज प्राप्त होने पर सावधान हो जाए –

सावधानी – मैसेज प्राप्त होने पर लिंक या उनके बताए माध्यम से बिल भुगतान न करे। तत्काल MPEB के आधिकारिक कार्यालय संपर्क करे तदुपरान्त जानकारी प्राप्त कर बिल भुगतान करे ।

3- ऑनलाइन लोन APP पर लोन के प्रलोभन से बचे-

सावधानी – आंड्रोइड मार्केट (Play स्टोर) ऑनलाइन लोन APP से लोन लेने के झांसे मे न आए इस प्रकार के किसी भी प्रलोभन मे आकर अपनी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा न करे । किसी भी अनभिज्ञ एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले एप्लिकेशन के रिवीव को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही app की सत्यता की पहचान होने पर अग्रिम कार्यवाही करे । (नोट- अधिकांश लोन app फर्जी है ओर लोन देने के बाद ब्लैकमेल कर पाँच से दस गुना राशि वसूली जाती है )

4- राष्ट्रीय स्तर ओर मध्य प्रदेश राज्य की बहू उद्देशीय योजनाओ को लेकर कॉल आने पर सतर्क रहे –

सावधानी – यदि आपके पास राष्ट्रीय स्तर ओर प्रादेशिक स्तर पर बहू उद्देशीय योजनाओ या कोई भी शासकीय योजना के अंतर्गत आपको लाभार्थी बताते हुए यदि आपसे फोन या मैसेज पर किसी प्रकार की लिंक ओर कोई app डाउनलोड करने का कहने पर कदापि एसा न किया जाए एवं नहीं किसी प्रकार की कोई भी बैंक संबंधी निजी ओर गोपनीय जानकारी दी जावे । संबन्धित आधिकारिक कार्यालय पहुँच कर अधिकारी या कार्यालयिन कर्मचारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जावे ।

5- फोन पे , गूगल पे , पेटीएम इत्यादि के कस्टमर केयर के नंबर गूगल सर्च कर प्राप्त न करे –

सावधानी – यदि आपको किसी भी पेमेंट गेट वे जैसे फोन पे , गूगल पे , पेटीएम से संबन्धित किसी भी सेवा के लिए या तकनीकी सहायता प्राप्त करने हेतु कस्टमर केयर या एक्सिक्यूटिव के नंबर गूगल सर्च पर प्राप्त न किया जावे अपितु आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से ही संपर्क किया जावे ।

6- फेसबूक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर अंजान युवतिया द्वारा फ्रेंड request को कदापि स्वीकार न करे –

सावधानी – फेसबूक, whatsapp, instagram, twitter इत्यादि या अन्य सोशल मीडिया पर अंजान युवतिया बनकर फ्रेंड request भेजी जाती है उसके बाद विडियो कॉल करके blackmail किया जाता है । अंजान लड़कियो की फ्रेंड request को कदापि स्वीकार न करे ओर नहीं कभी भी अंजान नंबरो से आए हुए विडियो कॉल को स्वीकार करे।

7- अपने व्यवसाय, कारोबार, या व्यापार पर ऑन लाईन डिलिंग करते समय सावधान रहे –

सावधानी -आपके कारोबार, व्यवसाय, या व्यापार को लेकर आपसे कोई अपरिचित व्यक्ति फोन या अन्य ऑनलाइन माध्यम से सामान की ख़रीदारी हेतु बूकिंग करते समय विशेष सावधानी राखी जावे । फ़्रौड व्यक्ति आपको झांसे मे लेकर आपसे बूकिंग करवा कर किसी निर्धारित स्थान पर डिलेवरी हेतु बता कर आपको बरगला कर धोके से आपके खाते से पैसे अपने खाते मे ट्रान्सफर करवा लेते है । ऑनलाइन बूकिंग या ऑर्डर करते समय जांच परख कर अधिक से अधिक सावधानी रखी जाना चाहिए।

8- फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम या अन्य किसी सोशल मीडिया एप के माध्यम से किसी परिचित या रिश्तेदार का पैसे मांगने हेतु मैसेज प्राप्त होने पर सावधान हो जाए –

सावधानी – किसी भी सोशल मीडिया एप पर अपने परिचित या रिश्तेदारों की डीपी या प्रोफ़ाइल फोटो लगे हुए नंबर से पैसो की मांग हेतु मैसेज आने पर सजग रह कर यह सुनिश्चित कर ले की आपसे पैसे मांगने वाले आपके पतिचित या रिश्तेदार ही है कोई अन्य व्यक्ति उनकी प्रोफ़ाइल फोटो का इस्तमाल तो नहीं कर रहा है । सोच समझ कर फोन पर सामने वाले व्यक्ति की पहचान पता कर एवं उसके द्वारा दिये गए खाते नंबर की जांच तस्दिक कर ली जावे । मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी

पुलिस नियन्त्रण कक्ष मन्दसौर किसी भी प्रकार की सूचना देने हेतु 7049101039 (07422) 220500, 404344, प्रभारी सायबर सेल- 7049132008, 7000721302

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}