आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला
हमारी वेशभूषा , वाणी और विचार सत्संग से ही सुधरेंगे- पं. दशरथभाईजी

तृतीय दिवस ‘‘मानस महादेव’’ की सुंदर कथा का किया वर्णन


मन्दसौर। श्री सुयश रामायण मंडल के तत्वाधान में संजय गांधी उद्यान में कथा प्रवक्ता पं. दशरथ भाईजी से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। जिसे श्रवण करने बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हो रहे है।
श्री राम कथा के तृतीय दिन कथा प्रवक्ता पंडित दशरथ भाई जी ने कहा कि सत्संग से जीवन व मृत्यु दोनों सुधरती है। पद, प्रतिष्ठा, रूप नाम आदि का अहंकार जीव को भगवान की भक्ति नहीं करने देता है। प्रभु कृपा से संतों का संग मिले तब जीव की मति परमात्मा के श्री चरणों में लगती है निरंतर अभ्यास से यह संभव है।
आपने कहा कि सती का पार्वती के रूप में हिमालय के यहां जन्म लेना तथा पूर्व जन्म के प्रभाव से तप करना तथा शिव को पुनः वर के रूप में प्राप्त करना। यह कथा हमें साधना की ओर प्रेरित करती है।
आपने कहा कि सच्चे आत्मीय स्वजन बंधु और प्रिय वही है, जो अपने आत्मीय को कुमार्ग से हटाकर विषय विष वारुणी के जहरीले नशे से छुड़ाकर भगवान के मार्ग पर लगाते है।
घर-घर में कथा व कीर्तन होना चाहिए- दशरथभाईजी ने कहा कि वर्तमान का समय संक्रमण का काल है। वेशभूषा, विचार व्यवहार सब संक्रमित हो रहा है। कथा व कीर्तन घर-घर में होना चाहिए तभी हम इस संक्रमण से बच पायेंगे।
कथा प्रसंग के दौरान ‘‘मानस महादेव’’ की सुंदर कथा में भगवान शिव के सुंदर श्रृंगार तथा शिव पार्वती विवाह का मंगल गान किया गया।
कथा में स्वामी श्री नारायणगिरीजी महाराज एवं स्वामी श्री राजेश्वरानंदजी महाराज, गुरू श्री शिवकरण प्रधान का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। आरती मुख्य यजमान पत्रकार सुरेश भावसार व श्रीमती माया भावसार ने की। कथा श्रवण करने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, अनिल कियावत, वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल, प्रीतिपालसिंह राणा, ललित भारद्वाज, भाजपा नेता विनय दुबेला, विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, अम्बालाल चौहान, अजयप्रतापसिंह देवड़ा, रविन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सोनी, रमेशचन्द्र सोनी धुंधड़का, प्राचार्य दीपाखेड़ा दिनेश शुक्ला, प्राचार्य बिल्लोद संदीपकुमार राठौर, उपप्रचार्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार, शिक्षक भगवती शर्मा, नेपालसिंह राणावत, के.एल. पाटीदार, एडवोकेट सुनील शर्मा, रवि आचार्य, राकेश यादव, हेमन्त परिहार, पूर्व प्राचार्य रविन्द्र कुमार सोहोनी, राकेश आचार्य, श्री सेठिया सहित बड़ी संख्या में हरी भक्तो ने उत्साह व आनंद के साथ भाग लिया।