शिवसेना ने धूमधाम के साथ मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती

====================
शामगढ़– शिवसेना प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना प्रदेश प्रमुख सुनील शर्मा एवं शिवसेना आईटी सेल प्रदेश प्रमुख नाहर सिंह गोड के निर्देश अनुसार जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में शामगढ़ नगर के शांतिकुंज पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर शिवाजी महाराज की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं मिठाई वितरित कर नारेबाजी के साथ छत्रपति शिवाजी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । आयोजन में शिवसैनिकों शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर पदाधिकारी नियुक्त किए गए जिसमें प्रदेश सह मीडिया प्रभारी पद पर पंकज निडर शामगढ़ तहसील उपाध्यक्ष जेके चौहान तहसील प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत तहसील संगठन प्रमुख मुकेश चौधरी जिला कमांडो राम सिंह सिसोदिया शामगढ़ नगर प्रमुख पद पर सावन परिहार को नियुक्त किया गया इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख केशु राम बैरागी जिला प्रभारी मनोज मराठा जिला उपाध्यक्ष श्याम चौधरी शामगढ़ तहसील प्रमुख तूफान सिंह राठौड़ संगठन प्रमुख कालू सिंह सिसोदिया शंकर लाल जी मनोहर सिंह कालू सिंह कुणाल चौधरी आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।