रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 20 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत सिंगल क्लिक से

नगरीय निकायो को राशि आवंटन कार्यक्रम 20 फरवरी को

रतलाम 19 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को राशि आवंटन का कार्यक्रम 20 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से होगा। इस दौरान प्रदेश के 413 नगरीय निकायो की सड़कों के सुधार उन्नयन हेतु प्रावधानित राशि 750 करोड़ रूपए की स्वीकृति एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से 350 करोड रुपए का वितरण निकायों को किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी नगरीय निकायों में स्क्रीन लगाकर किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

==========================

रविवार को हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए

रतलाम 19 फरवरी 2023/ जिले में रविवार को व्यापक पौधारोपण अभियान के तहत लगभग 5700 पौधे रोपित किए गए। अभियान जिले के लगभग सभी गांव में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अशासकीय संस्थाओं संगठनों ने पौधों का रोपण किया।

ग्राम पंचायतो में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर वहां पौधे रोपित किए गए। शिक्षण संस्थाओं में भी पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण का वायुदूत अंकुरित पर फोटो अपलोड भी किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 19 फरवरी को प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

==========================

विकास यात्रा में ग्राम मुंदड़ी को नल जल योजना की सौगात

विधायक श्री मकवाना ने किया लोकार्पण

रतलाम 19 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम मुंदड़ी को नल जल योजना की सौगात मिली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की गई नल जल योजना का लोकार्पण रविवार को विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा किया गया।

नल जल योजना की लागत 1 करोड़ 47 लाख रुपए है। योजना से गांव के 405 घरों को शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, एसडीओ पीएचई श्री सुनील मेडा, श्री राकेश पाटीदार, श्री देवीलाल गुर्जर, श्री आनंदीलाल राठौर, श्री राजाराम गुर्जर, श्री लाल बहादुर पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

विकास यात्रा में रविवार को विधायक श्री मकवाना द्वारा रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ऊनी में 97 लाख 24 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया।

==========================

20 फरवरी जनपद पंचायत रतलाम के 10 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 19 फरवरी 2023/ 20 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम सरवडअमलेठीलोचीताराजमुनियाउमरथानारावदियापिपलौदीबाउडीखेडाछत्री तथा बिरमावल में यात्राए निकलेगी।

==========================

20 फरवरी जनपद पंचायत बाजना के 10 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 19 फरवरी 2023/ 20 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के ग्राम तम्बोलियासिन्दुरकियागुर्जरपाडाआंकडियाघुघडकोटडाखांदनडाबडीमोरटुक्कारानीसिंग में यात्राएं निकलेगी।

==========================

20 फरवरी जनपद पंचायत जावरा के 18 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 19 फरवरी 2023/ 20 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के ग्राम बोरदाबन्नाखेडाभूतेडासेजावताहिंगोरिया माधुबिल्लाखेडाटोलखेडीराजाखेडीमोहम्मद नगरउखेडियारेवासबडोदियागडगडियाथडोदाललियानाहनुमंतियासेसलाखेडी तथा बडावदी में यात्राएं निकाली जाएंगी।

==========================

20 फरवरी जनपद पंचायत आलोट के 15 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 19 फरवरी 2023/ 20 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के ग्राम हाटपिपलियापीर हिंगोरियाआक्या परवलसिन्दुरकियादेहरीपेलादडीखोजनखेडाहिरुखेडीमुण्डला परवलसिन्दुरकियाजोगी पिपल्याबुपकानयानगरदूखाखेडी तथा ईस्माइल नगर में यात्राएं निकलेगी।

==========================

20 फरवरी जनपद पंचायत रतलाम के 5 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं

रतलाम 19 फरवरी 2023/ 20 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम मावताबरखेडीपिंगरालाजडवासा तथा माननखेडा में यात्राएं निकलेगी।

==========================

कैंसरथेलेसीमिया सिकल सेल अनीमिया का जॉच उपचार शिविर संपन्‍न

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर  द्वारा उपचार एवं परामर्श प्रदान

रतलाम 19 फरवरी 2023/ जिला चिकित्‍सालय में 19 फरवरी को कैंसरथेलेसीमियासिकल सेल अनीमिया का जॉच उपचार शिविर आयोजित किया गया । मुंबई के प्रसिद्व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकरशिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता पेंढारकरसर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव, कैंसर नोडल ऑफिसर डॉ. विपिन दुबे रेडिएशन ऑन्‍कोलाजिस्‍ट द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया।

शिविर के दौरान कैंसर के 38 एवं थेलेसीमिया के 18 तथा सिकल सेल अनीमिया के 18 मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकरकैंसर सोसायटी ऑफ म.प्र. के आजीवन सदस्‍य श्री अशोक अग्रवालकाकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव व रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविन्‍द काकानीश्री आशीष चौरसिया, श्री सचिन वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर रेखा पंवार एवं जया योगी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

==========================

राजेंद्र को मिली दिव्यांग पेंशन

रतलाम 19 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान रतलाम जिले में सभी हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभ वितरण किए जा रहे हैं। शासन की पेंशन योजनाओं में भी पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं । रविवार को आयोजित विकास यात्रा के दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गांव मुंदड़ी में गांव के दिव्यांग व्यक्ति श्री राजेंद्र गुर्जर को भी पेंशन लाभ मिला। उनको दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

==========================

बेटी लाडली लक्ष्मी बनी  तो अनीता खुश है

रतलाम 19 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान रतलाम जिले के लगभग प्रत्येक गांव में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वाधिक पसंदीदा योजनाओं में से एक लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ बेटियों को दिया जा रहा है।

रविवार 19 फरवरी को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के मुंदरी ग्राम की अनीता गुर्जर बहुत खुश हुई जब उसकी बेटी रानी को लाड़ली लक्ष्मी योजना में चयनित पर स्वीकृति दी गई। अनीता अपनी बेटी के भविष्य की चिंता से मुक्त हो गई है। उसका कहना है कि अब बिटिया की पढ़ाई, लिखाई एवं विवाह की चिंता नहीं रही जिम्मेदारी उसके मामाजी ने ले ली है।

==========================

विकास यात्रा में शंभू को मिला पेंशन का लाभ

रतलाम 19 फरवरी 2023/ रतलाम विकासखंड में विकास यात्रा के लाभ ग्राम पलाश के रहने वाले आदिवासी शंभू को भी मिला है। गांव के गरीब वृद्ध शंभूलाल को रविवार की विकास यात्रा में पेंशन योजना की सौगात दी गई। शंभू ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। शंभू को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई है जिसमें उन्हें 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि मिलेगी जो वृद्धावस्था में उनके गुजारे में बड़ी मदद करेगी।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}