समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 फरवरी 2023

स्थानीय तथा कुंभ मेले के फंड से लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी-
क्यों उजड़ रहा है मेनपुरिया का चैतन्य आश्रम ?
उक्त बात शिक्षाविद् व चिंतक रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहते हुए कहा कि उक्त स्थान को रमणीय स्थल बनाने तथा आश्रम का स्वरूप प्रदान करने के लिए महात्माओं के निवास हेतु कुछ कक्ष बनाए गए थे बाउंड्रीवॉल तथा एक विशाल प्रवचन हाल भी बनाया गया एवं भोजनशाला के भवन का निर्माण भी हुआ। इस कार्य में स्थानीय स्तर पर लाखों रुपए इकट्ठे करके लगाए गए भक्तों के द्वारा भी समय-समय पर इस आश्रम के लिए दान दिया गया इसके साथ ही कुंभ के मेले के समय यात्री एवं संतों की सुविधा के लिए लाखों रुपए सरकार के द्वारा भी इस आश्रम पर खर्च किए गए यह आश्रम सभी की आस्था का प्रतीक है। इस आश्रम में भानपुरा पीठ के शंकराचार्य के स्वामी सत्यमित्रानंद जी, महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद जी एवं भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी आकर निवास करते थे तथा ज्ञान की गंगा बहाते रहे।
श्री चन्द्रे ने कहा कि कुछ वर्षों तक मैनपुरिया का चैतन्य आश्रम सामाजिक चेतना का केंद्र बना तथा एक से अधिक संत वहां पर निवास करते रहे और प्रवचन की श्रृंखला लगभग वर्षभर समय-समय पर चलती रहती थी किंतु अब वहां सिर्फ एक संत श्री का निवास है और विगत कई दिनों से वहां पर सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां जिस स्तर पर संचालित होना चाहिए उस स्तर पर संचालित नहीं हो रही है। जिससे लगता है कि जिस आश्रम में आश्रम की कल्पना साकार होती थी वह आज स्थानीय प्रबंधन के कारण या निष्क्रियता अथवा उदासीनता के कारण वीरान होता दिखाई दे रहा है। आश्रम के प्रवचन हॉल के समक्ष लकड़ियों के ढेर पड़े हैं, आसपास झाड़-झंकड से क्षेत्र अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है, जहां स्थानीय लोगों ने अपने ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीन इत्यादी भी रखना शुरू कर दिया है। यद्यपि मंदिर और समाधिओं में पूजा-अर्चना नियमित होती है किंतु जो स्थान धार्मिक और सामाजिक चेतना का केंद्र बनना चाहिए वह स्थान उजाड़ तथा विरानी की ओर अग्रसर है। अनेक बार वहां पर वृक्षारोपण कराएं लेकिन समुचित देखभाल के अभाव में वे तो सूख ही गए किंतु अन्य स्थापित वृक्ष भी सूखने के कगार पर दिखाई दे रहे हैं।
मुख्य भवन जहां संत निवास करते हैं वहां भी दीवारें सीलन से भरी हुई है कहीं दीवार पर पोपडे निकल रहे हैं तथा सामने का मुख्य मैदान उबड़ खाबड़ हो रहा है जहां अनचाहा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। यद्यपि वर्तमान में यहां पर एक संत श्री विराजमान है किंतु उन्हें भी प्रवास पर जाना पड़ता होगा!
श्री चन्द्रे ने बताया कि जब वह दर्शन के लिये वहां गये तो वहां की दुर्दशा एवं अव्यवस्था देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की मंदसौर नगर के सक्षम वर्ग अथवा उस आश्रम के प्रबंधन से जुड़े या धर्म स्थानों की चिंता करने वाले लोगों का ध्यान इस आश्रम पर कम दिखाई दे रहा है। श्री चन्द्रे ने इस लेख के माध्यम से जवाबदारों से आग्रह किया है कि एक सशक्त, धार्मिक परंपरा वाले आश्रम को उजाड़ होने से बचाने के लिए लगातार सक्रिय होने की आवश्यकता है एवं वहां पर संतों के निवास तथा प्रवचन माला और धार्मिक एवं सामाजिक चेतना की कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है एवं आश्रम को आश्रम के स्वरूप में सुसज्जित करने की आवश्यकता है जहां पर स्वतः जाते ही आनंद की अनुभूति होने लगे।स्थानीय तथा कुंभ मेले के फंड से लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी-
क्यों उजड़ रहा है मेनपुरिया का चैतन्य आश्रम ?
उक्त बात शिक्षाविद् व चिंतक रमेशचन्द्र चन्द्रे ने कहते हुए कहा कि उक्त स्थान को रमणीय स्थल बनाने तथा आश्रम का स्वरूप प्रदान करने के लिए महात्माओं के निवास हेतु कुछ कक्ष बनाए गए थे बाउंड्रीवॉल तथा एक विशाल प्रवचन हाल भी बनाया गया एवं भोजनशाला के भवन का निर्माण भी हुआ। इस कार्य में स्थानीय स्तर पर लाखों रुपए इकट्ठे करके लगाए गए भक्तों के द्वारा भी समय-समय पर इस आश्रम के लिए दान दिया गया इसके साथ ही कुंभ के मेले के समय यात्री एवं संतों की सुविधा के लिए लाखों रुपए सरकार के द्वारा भी इस आश्रम पर खर्च किए गए यह आश्रम सभी की आस्था का प्रतीक है। इस आश्रम में भानपुरा पीठ के शंकराचार्य के स्वामी सत्यमित्रानंद जी, महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद जी एवं भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी आकर निवास करते थे तथा ज्ञान की गंगा बहाते रहे।
श्री चन्द्रे ने कहा कि कुछ वर्षों तक मैनपुरिया का चैतन्य आश्रम सामाजिक चेतना का केंद्र बना तथा एक से अधिक संत वहां पर निवास करते रहे और प्रवचन की श्रृंखला लगभग वर्षभर समय-समय पर चलती रहती थी किंतु अब वहां सिर्फ एक संत श्री का निवास है और विगत कई दिनों से वहां पर सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां जिस स्तर पर संचालित होना चाहिए उस स्तर पर संचालित नहीं हो रही है। जिससे लगता है कि जिस आश्रम में आश्रम की कल्पना साकार होती थी वह आज स्थानीय प्रबंधन के कारण या निष्क्रियता अथवा उदासीनता के कारण वीरान होता दिखाई दे रहा है। आश्रम के प्रवचन हॉल के समक्ष लकड़ियों के ढेर पड़े हैं, आसपास झाड़-झंकड से क्षेत्र अस्त-व्यस्त दिखाई दे रहा है, जहां स्थानीय लोगों ने अपने ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीन इत्यादी भी रखना शुरू कर दिया है। यद्यपि मंदिर और समाधिओं में पूजा-अर्चना नियमित होती है किंतु जो स्थान धार्मिक और सामाजिक चेतना का केंद्र बनना चाहिए वह स्थान उजाड़ तथा विरानी की ओर अग्रसर है। अनेक बार वहां पर वृक्षारोपण कराएं लेकिन समुचित देखभाल के अभाव में वे तो सूख ही गए किंतु अन्य स्थापित वृक्ष भी सूखने के कगार पर दिखाई दे रहे हैं।
मुख्य भवन जहां संत निवास करते हैं वहां भी दीवारें सीलन से भरी हुई है कहीं दीवार पर पोपडे निकल रहे हैं तथा सामने का मुख्य मैदान उबड़ खाबड़ हो रहा है जहां अनचाहा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। यद्यपि वर्तमान में यहां पर एक संत श्री विराजमान है किंतु उन्हें भी प्रवास पर जाना पड़ता होगा!
श्री चन्द्रे ने बताया कि जब वह दर्शन के लिये वहां गये तो वहां की दुर्दशा एवं अव्यवस्था देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की मंदसौर नगर के सक्षम वर्ग अथवा उस आश्रम के प्रबंधन से जुड़े या धर्म स्थानों की चिंता करने वाले लोगों का ध्यान इस आश्रम पर कम दिखाई दे रहा है। श्री चन्द्रे ने इस लेख के माध्यम से जवाबदारों से आग्रह किया है कि एक सशक्त, धार्मिक परंपरा वाले आश्रम को उजाड़ होने से बचाने के लिए लगातार सक्रिय होने की आवश्यकता है एवं वहां पर संतों के निवास तथा प्रवचन माला और धार्मिक एवं सामाजिक चेतना की कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है एवं आश्रम को आश्रम के स्वरूप में सुसज्जित करने की आवश्यकता है जहां पर स्वतः जाते ही आनंद की अनुभूति होने लगे।
दीपदान महोत्सव प्रभारी राजाराम तंवर द्वारा एक प्रेस नोट में बताया कि पूरे देशभर में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा देशभर में दीपदान महोत्सव के अंतर्गत मंदसौर में महाशिवरात्रि महापर्व पर अम्बेडकर चौराहे को 2 क्विंटल फूलों से चैराहा सजाया गया व 2100 दीपक प्रज्जवलित किये। इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर गौतमसिंह, जितेन्द्र गेहलोद, गोविन्द नागदा, संजय पटेल, कमलेश नागदा, विवके तंवर, महेन्द्र सिसौदिया, विक्की धुलिया, अंकित तंवर, मंगल कोठियाना, मंगल बारवानिया, अज्जू नागदा, रवि ग्वाला आदि कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर गौतमसिंह ने समाजसेवी व कार्यक्रम प्रभारी राजाराम तंवर के कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप समाजसेवी शिव फरक्या, सत्यनारायण सोमानी, बलजीत सिंह नारंग, विनय दुबेला, प्रदीप चैधरी, कन्हैयालाल सोनगरा, अशोक बघेरवाल, भेरूलाल भारती, बाबूलाल भारती, कैलाश वात्रा, बालकृष्ण बंधवार, कृष्णकांत शर्मा, प्रहलाद शर्मा, निरंजन चंदेल,मानवेंद्रसिंह चंद्रावत, प्रदीप भाटी, देवेश चांदीकर, प्रीति रोखले, उमा सैनी, वीणा राठौर, शकुंतला भट्ट सहित अनेक गणमान्य जन व मातृशक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेश भैया ने किया एवं आभार विनय दुबेला ने माना।
मंदसौर। चीफ मिनिस्टर यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम डिस्टीक सीएमफेलो सिद्धार्थ चौहान के दिशानिर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत वायुदुत एप पर पौधा की ईमेज अपलोड की गई। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के दो वर्ष पुर्ण होने पर सीए युथ इंटर्न ब्लॉक मंदसौर की टीम द्वारा कल नुतन परिसर मंदसौर एवं खिलचीपुरा के नालछा गांव मे पौधारोपण किया गया। लिडर चंदा बैरागी, मनीषा मारू, चिराग नामदेव, राहुल सिसोदिया, मोनु चौहान ने वायुदुत एप पर पौधा ईमेज को अपलोड कर अंकुर अभियान मे सहभगिता की गई। इस अवसर पर मनीषा मारू ने कहा की पौध-रोपण अभियान से अनेक अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। चंदा बैरागी ने कहा की पर्यावरण की रक्षा के साथ ही सभी परिवारों द्वारा जन्म-दिवस और विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर पौधे लगाने के कार्य से दिन की शुरुआत की जाना चाहिए। चिराग नामदेव ने कहा की एक पेड़ पर न जाने कितनी जिन्दगियाँ पलती हैं, इसलिए पौध-रोपण का अभियान निरंतर चलना चाहिए।
इंद्रेश कुमार का जन्मदिवस भारतीय गौ रक्षा वाहिनी द्वारा मनाया गया
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरल श्री इन्द्रेश कुमार सहज सौम्य स्वभाव के मालिक है वे विद्वता के धनी मैकेनिकल इंजीनियर होकर अपनी बेज के गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। आप राष्ट्रीय चिंतक होकर यह जिंदगी वतन के लिए के मूल मंत्र के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष सादिक हुसैन गामा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला प्रभारी राजाराम तंवर ने की। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संस्था संस्थापक सदस्य शाकिर हुसैन गढवी, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शहजाद पटेल, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अजीजुल्लाह खान खालिद, भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल मंत्री इमरान अब्बासी, भारतीय गो रक्षा वाहिनी उज्जैन संभाग प्रभारी शकील खान नूरानी, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला परामर्शदाता कमरुद्दीन नियारगर, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला मंत्री कुतुबुद्दीन बोहरा, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष हमीद खान जनरेटर वाला, अफजल लक्कड़, मोहम्मद हनीफ कोका साहिल नियारगर आदि मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
महाभिषेक व महाआरती हुई, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
उक्त जानकारी देते हुए श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ सहित माता पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमाओं विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भक्तों के दर्शन हेतु समिति ने विशेष व्यवस्था की। प्रातःकाल से मंदिर में अभिषेक शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा। मंदिर में दर्शन करने वालों ने कतार में लगकर भगवान के दर्शन किये।
महाआरती में वार्ड पार्षद भारती पाटीदार, भाजपा नेता धीरज पाटीदार, मेघदूत नगर बालाजी समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा, अध्यक्ष डॉ. गौतम वप्ता, रघुनंदन बैरागी, सुभाष भावसार, रामलक्ष्मण, आर.डी. शर्मा, अनिल जैन, तनिक यादव, डॉ. मुकेश, कन्हैयालाल परमार, हेमन्त जैन, भेरूलाल सुनार्थी, ललिता पाटीदार, कृष्ण वपता, पुखराज दशौरा, राजेन्द्र खिमेसरा, रितेश भावसार, ब्रजेश मारोठिया, सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन लाभ लिये।
संगीत स्वर लहरियों से रात्रि पर्यन्त हुआ भगवान जागेश्वर का महाभिषेक
शंकर के समान विषपान करने वाला दूसरों को अमृत प्रदान कर खुद अमर हो जाता है- पं. दशरथभाई जी
प्रातः 5 बजे से संध्या पर्यन्त भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता रहा। रात्रि को भगवान भोलेनाथ का बहुत सुन्दर श्रंगार किया गया। दिन भर भंग, ठंडाई का प्रसाद वितरित होता रहा। संध्या 7.30 बजे, मध्यरात्रि 12 बजे, ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजे और दूसरे दिन प्रातः 6 बजे महाआरती कर पेड़े का प्रसाद बाटा गया।
रात्रि 10.30 बजे से शास्त्रीय और सुगम संगीत के कलाकारों द्वारा मधुर गायन वादन से भगवान जागेश्वर का रात्रि पर्यन्त महाअभिषेक होता रहा। संगीत का नगर के संगीत प्रेमी रसीकों ने रसपान किया।
गायन के मुख्य कलाकार थे कमलेन्दु गंधर्व, दिलीप चौहान, गौरव गंधर्व, विक्रम सोनी, राजेन्द्र व्यास, प्रिंस कटारिया। वायलिन पर संगत राजमल गंधर्व ने की तथा तबले पर भीमसेन गंधर्व ने संगत दी।
आयोजन में प्रसिद्ध रामायणी पं. दशरथभाईजी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। डाॅ. रविन्द्र पाण्डेय, समाजसेवी अनिल कियावत तथा तरूण खिंची, पत्रकार सुरेश भावसार अतिथि रूप में मंचासीन थे। कलाकारों तथा अतिथियों का पुष्पहारों तथा दुपट्टा धारण कराकर सम्मान कैलाश सौलंकी, सुभाष रिछावरा, संजय सोनी, संजय बिड़वाला, प्रकाश सोनी, विक्रम सुधीर सोनी, ओमप्रकाश, आयुष, हेमन्त, राजेश, रमेश, मनोज, हर्ष सोनी, डाॅ. सुरेश, नरेन्द्र राठौर आदि उपस्थित रहे। संचालन बंशीलाल टांक ने किया व आभार कैलाश सौलंकी ने माना।
इस अवसर पर दशरथभाईजी ने कहा कि समुद्र मंथन में सबसे पहले हलाहल जहर निकला जिसकी लपटों से सब जलने लगे और सब उससे घबरा गये उस समय भगवान शंकर ने उस जहर का पान कर दूसरों को अमृत्व प्रदान किया। उस जहर को पचाने की शक्ति केवल भगवान शंकर में ही थे। यदि भगवान उस जहर को पान नहीं करते तो सम्पूर्ण संसार समाप्त हो जाता। इसलिये जो संसार में रहते भगवान शंकर की तरह दूसरों की कटूता रूपी विष को पचा लेता है वही दूसरों को अमृत्व प्रदान कर खुद अमर हो जाता है।
मुख्यमंत्री के मेलखेड़ा आगमन को लेकर कलेक्टर एवं विधायक ने मेलखेड़ा सभा स्थल का भ्रमण किया
मंदसौर 19 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 1 मार्च को मेलखेड़ा आगमन के संबंध
में कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम मेलखेड़ा का भ्रमण किया। इस
दौरान कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों से चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 1 मार्च को मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव सिंह जी महाराज, वीर शिरोमणि
महाराणा प्रताप के मूर्ति अनावरण एवं गरोठ में खेल स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। सभा स्थल निरीक्षण के
पश्चात हेलीपैड एवं सभा स्थल पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर एवं विधायक ने
ग्राम मेलखेड़ा में ही बंजारा समाज के आराध्य देव सिंह जी महाराज की प्रतिमा परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी,
कर्मचारी उपस्थित थे।
============================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज गरोठ कन्या शाला से प्रारंभ हुई
मंदसौर 19 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे
कस्बा गरोठ कन्या शाला से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात यात्रा कस्बा गरोठ जैन धर्मशाला एवं कस्बा गरोठ
ब्राहम्ण नेहरा में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवी लाल धाकड़ ने ग्राम
कोटड़ी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ
वितरण किए। इस उपरान्त लगभग 12 लाख रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर
लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्राम खारखेड़ा
में ग्रामीणजनों की मांग पर 2 लाख रुपये सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु व 50 हजार रुपये
माताजी मंदिर के समीप चबूतरा निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। ग्राम सुराखेड़ी में ग्रामीणजनों
की मांग पर 2 लाख रुपये सामुदायिक भवन में विकासकार्यों के लिए विधायक निधि से स्वीकृत किये। इस
दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री
मुकेश काला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन मौजूद थे।
============================
पौधारोपण अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया पौधारोपण
मंदसौर 19 फरवरी 23/ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत महाराणा प्रताप अभिव्यक्ति स्थल पर विधायक
श्री यशपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर एवं कलेक्टर
श्री गौतम सिंह ने पौधारोपण किया l राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश सहित जिले में भी पौधरोपण
किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जनसामान्य, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने
पौधरोपण कर प्राचीन वृक्षों के रूप में बरगद, पीपल नीम, गूलर आदि वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी पूजा
अर्चना की और वृक्षों के जीवन में महत्व को बताया गया ।ओर पौधरोपण हेतु प्रेरित किया। रोपित किए गए
पौधों के छायाचित्र लेकर वायुदूत (अंकुर )ऐप पर अपलोड भी की जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण
दिवस 5 जून 2021 को पूरे प्रदेश में पौधरोपण हेतु अंकुर अभियान शुरू किया गया था । जबकि प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प को आज 2
वर्ष पूर्ण हो गए हैं।
============================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज हरचंदी से प्रारंभ हुई
मंदसौर 19 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे
हरचंदी से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात यात्रा बालोदिया, खेरौदा, नान्दवेल, बेहपुर, खजुरीयासारंग, खोड़ाना,
निम्बोद, चान्दाखेड़ी एवं देहरी तक पहुंची। ग्राम देहरी में यात्रा का समापन हुआ।
============================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को भण्डारिया से प्रारंभ होगी
मंदसौर 19 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे
भण्डारिया से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा सगवाली, ताजखेड़ी, मजेसरा, मजेसरी, पटेला एवं लालाखेड़ा
तक जाएगी। ग्राम लालाखेड़ा में यात्रा का समापन होगा।
============================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को बोलिया से प्रारंभ होगी
मंदसौर 19 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 20 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे
बोलिया से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा कालाखेड़ा, खारखेड़ा, कोटड़ा खुर्द, फान्याखेड़ी, सूराखेड़ी एवं
चांदखेड़ी तक जाएगी। ग्राम चांदखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।
============================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 19 फरवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च
2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी
प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक
श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
============================
सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती कैंप का आयोजन
मंदसौर 19 फरवरी 23/ श्री सुरेन्द कुमार भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच द्वारा
बताया गया कि म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान
में मंदसौर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोनज किया जा
रहा है। जिसमें सिक्योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा द्वारा 20 फरवरी को जनपद
पंचायत मल्हारगढ़, 21 फरवरी को ग्राम पंचायत दलौदा, 22 फरवरी को जनपद पंचायत सीतामऊ, 23
फरवरी को जनपद पंचायत मंदसौर, 1 मार्च को जनपद पंचायत भानपुरा एवं 2 मार्च 2023 को जनपद
पंचायत गरोठ में भर्ती केम्प का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जावेगा। भर्ती केम्प में
10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, 1 फोटो, आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रू चयनित
उम्मीदवार के लिये साथ में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए 9079850906 पर सम्पर्क कर सकते
है।
============================
तम्बाकू उत्पादों पर ट्रेक एण्ड ट्रेस व्यवस्था लागू करें : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक हुई
मंदसौर 19 फरवरी 23/ वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जीएसटी कॉउंसिल से पान मसाला, गुटका एवं
तम्बाकू उत्पादों पर कर अपवंचन की रोकथाम के लिए ट्रेक एण्ड ट्रेस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने की जरूरत
रेखांकित की है। मंत्री श्री देवड़ा आज नई दिल्ली में जीएसटी कॉउंसिल की 49वीं बैठक में शामिल हुए। आयुक्त,
वाणिज्यिक कर श्री लोकेश कुमार जाटव भी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश पान मसाला, गुटका एवं तम्बाकू उत्पादों पर
केपेसिटी लेवी पर बने मंत्री-मण्डल समूह का सदस्य रहा है। बैठक में कर विवादों के त्वरित निपटारे के लिए जीएसटी
ट्रिब्यूनल बेंच के गठन के संबंध में सुझाव देने के लिए गठित मंत्री-मंडलीय समूह के प्रयास की सराहना की गई। श्री
देवड़ा ने बेंच में तकनीकी सदस्य (राज्य) की नियुक्ति के लिए ग्रुप-A सेवा की अर्हता को स्पष्ट करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्रुप A सेवा का कोई वर्गीकरण नहीं है। राज्य स्तरीय सर्च और सिलेक्शन समिति का
गठन कर तकनीकी सदस्य (राज्य) की नियुक्ति का अधिकार राज्य को दिया जाना चाहिए। श्री देवड़ा ने तेंदूपत्ता पर
आरसीएम में 18 प्रतिशत से करारोपण यथावत रखने के प्रस्ताव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों
परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण से प्राप्त लाभांश का 75 प्रतिशत तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ता को
“इंसेंटिव वेज” के रूप में दिया जाता है। तेंदूपत्ता पर कर की दर में किसी प्रकार की कमी आने से प्राप्त राजस्व एवं
तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता को लाभांश से प्राप्त राशि पर प्रतिकूल प्रभाव संभावित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था
को मात्र राजस्व की दृष्टि से न देखा जाए, चॅूकि लाभांश का अधिकांश प्रतिशत संग्रहणकर्ता को प्राप्त होते हैं, जो
सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवासरत जनजातीय बंधुओं के कल्याण की दृष्टि से भी बहुत उपयोगी है। तेंदूपत्ता संग्रहण को एक
कर योग्य वस्तु के रूप में न देख एक जन-कल्याणकारी योजना के रूप में देखने की आवश्यकता है।
============================
प्राकृतिक कृषि के लिए पंजीयन प्रारंभ
मंदसौर 19 फरवरी 23/ प्राकृतिक कृषि के पंजीयन से छूटे किसानों को पंजीयन करने हेतु प्राकृतिक कृषि पोर्टल
पुन: प्रारंभ किया गया है। इच्छुक कृषक https://mpnf.mpkrishi.org नामक वेबसाइट पर जाकर स्वयं का पंजीयन
कर सकते है। पंजीयन हेतु पता, मोबाईल नम्बर, कुल कृषि रकबा तथा प्राकृतिक खेती का रकबा, देशी गाय की संख्या
की जानकारी पंजीयन के समय दी जाना है। प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु म.प्र. शासन द्वारा प्राकृतिक कृषि
विकास योजना प्रारंभ की गई है जिसका लाभ लेने के लिए प्राकृतिक कृषि पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। अत: सभी
कृषक भाईयों से अनुरोध है कि प्राकृतिक कृषि हेतु अपना पंजीयन आज ही करायें।
============================
प्रदेश में रोज हो रहे हैं विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन
लगभग ढ़ाई हजार करोड़ रूपये के कार्यों के हुए लोकार्पण
मंदसौर 19 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास यात्रा के दौरान
प्रतिदिन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जा रहा है। चौदह दिनों की विकास यात्रा में अब तक
लगभग 2500 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा चुका है। इससे अधो-संरचनात्मक विकास के साथ
आमजन का जीवन सुगम होगा। प्रदेश में विकास यात्राओं में अब तक 3861 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि के 20
हजार 90 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया है। साथ ही 2446 करोड़ 40 लाख रूपये के 26 हजार 781
विकास कार्यों का लोकर्पण किया गया है। जनहित के कार्यों से क्षेत्रों का विकास तो हो ही रहा है, आमजन के जीवन में
भी सुगमता आई है। प्रदेश में अब मात्र 4 हजार 709 गाँव में विकास यात्राएँ और निकाली जानी हैं। विकास यात्राओं
में जन-प्रतिनिधियों द्वारा आमजन को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं
से भी अवगत कराया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से अब तक वंचित किन्तु पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित किया
जाकर मौके पर ही फार्म भी भरवाए जा रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि वंचित हितग्राहियों को त्वरित लाभान्वित
भी कर दिया जाए। विकास यात्राओं में विभिन्न जिलों द्वारा नवाचार कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित
करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
===========================