पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण हेतु भानपुरा जन अभियान परिषद की टीम हैदराबाद रवाना

===================
भानपुरा-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भानपुरा की टीम जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति जी बैरागी व ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की टीम हैदराबाद के लिए प्रस्थान कर रही है जिसमें नवांकुर संस्था अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह राजेश कुमार बैरागी ग्राम उत्थान जन कल्याण सेवा समिति श्रीनगर से राम प्रसाद मीणा कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति भानपुरा अरुण भाना कर्मभूमि सेवा समिति से ईश्वर योगी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता अनिल बागड़ी लोकेश जांगड़े ललित प्रजापति जगदीश मिश्रा शिवाजी बंबोरिया उपरोक्त नवांकुर संस्थाओं के कार्यक्रम समन्वयक एवं परामर्शदाता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विशेष प्रशिक्षण शिविर मैं दिनांक 20/02/ 2023 से 24/02 /2023 तक कान्हा शांति वनम हैदराबाद के लिए भानपुरा से मंदसौर जिले की टीम के साथ लिंगमपल्ली हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिले की टीम के साथ रवाना।