समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 19 फरवरी 2023

जिला कांग्रेस सेवादल ने महाशिवरात्री पर खीर प्रसादी का वितरण किया, हजारो शिवभक्तो ने लिया लाभ
मंदसौर। सेवा एवं समर्पण के सिध्दांत पर कार्यरत जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा महाशिवरात्री के पार्वन पर्व पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में खीर प्रसादी का वितरण किया। मंदिर प्रांगण में हजारो की संख्या में उपस्थित शिवभक्तो को जिला कांग्रेस सेवादल ने प्रसादी वितरित करते हुये महाशिवरात्री पर्व की शुभकामनाये दी। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विपिन जैन सहित बडी संख्या में सेवादल एवं कांग्रेस के साथियो ने प्रसादी वितरित करते हुये धर्मलाभ लिया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, कांग्रेस पदाधिकारीगण श्री अजय लोढा, श्री सुरेन्द्र कुमावत,श्री सुरेश भाटी, श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री निर्विकार रातडिया, महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्रीमती निशा राठौर, नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार, श्री राजेश सोलंकी, श्री रमेश ब्रिजवानी, सेवादल महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीमती योगिता बैरागी, श्री कैलाश मनवानी, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री राजेश हिंग्गड, श्रीमती वर्षा सांखला, श्री विश्वास दुबे, श्री अशांशु संचेती, श्री शांतिलाल ब्रिजवानी, श्री ओमप्रकाश माथुर, श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री घनश्याम चैहान, श्री अजय सोनी सहित बडी संख्या में सेवादल एवं कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
=====================
विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी ने मनाया फाग महोत्सव
मन्दसौर। विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी द्वारा पुरानी कृषि उपज मण्डी गोल चौराहा स्थित श्री मण्डी बालाजी मंदिर में फाग गीत गाकर फूल व सूखे रंगों से होली खेली तथा सबने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर फाग महोत्सव मनाया।
विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की फाग महोत्सव प्रभारी शशि झलोया, मालती गेहलोद ने बताया कि हमारी पौराणिक कथाओं मंे फाग में होली खेलने, प्रकृति की सुंदरता और राधा कृष्ण के प्रेम का वर्णन है। इस महोत्सव को हिन्दू धर्म में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में क्लब की मातृशक्तियों द्वारा उमंग के साथ फाग गीत गाये तथा सूखे रंगों से होली खेली तथा नृत्य भी किया।
प्रारंभ में भगवान भोलेनाथजी को बिलपत्र व गुलाल अर्पित कर व बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त कर फाग महोत्सव का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् सभी ने रंगों के इस त्यौहार को मनाया। इस दौरान ढोल पर संगत गायत्री यादव ने दी। अंत में सभी ने प्रसादी भी ग्रहण की।
इस अवसर पर मातृशक्ति वाहिनी की प्रीति रोखले, उमा सैनी, शशि झलोया, आरती दवे, निशा कुमावत, मालती गेहलोद, राखी मण्डोवरा, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, क्षेत्रवासी प्रेमलता कुमावत, नीता सौलंकी, सुमन माहेश्वरी, कृष्णा शर्मा, रागिनी शर्मा, रजनी सनावत, सरस्वती सेठिया, ममता डगवार, सुनीता राठौर सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। संचालन निशा कुमावत ने किया एवं आभार सचिव सीमा चौरड़िया ने माना। उक्त जानकारी प्रवक्ता शुभम मारोठिया ने दी।
उक्त जानकारी देते हुए श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा ने बताया कि भूरिया महादेव मंदिर में शिव परिवार की नवीन प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। प्राण प्रतिष्ठा पं. दुर्गाशंकर शास्त्री के सानिध्य में 11 विद्वान पंडितों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ की गई।
विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, मेघदूत नगर बालाजी समिति संरक्षक नेमीचंद खिमेसरा, अध्यक्ष डॉ. गौतम वप्ता, रघुनंदन बैरागी, सुभाष भावसार, राम लक्ष्मण, आर.डी. शर्मा, अनिल जैन, तनिक यादव, डॉ. मुकेश, कन्हैयालाल परमार, हेमन्त जैन, भेरूलाल सुनार्थी, ललिता पाटीदार, कृष्ण वपता, पुखराज दशौरा, राजेन्द्र खिमेसरा, रितेश भावसार, ब्रजेश मारोठिया सहित बालाजी समिति के सभी सदस्यों व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने इस दो दिवसीय आयोजन में सहभागिता की।
उक्त जानकारी देते हुए प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि श्री प्रेमप्रकाश सेवा महिला मण्डली की प्रमुख श्रीमती पुष्पा लक्ष्मणदास पमनानी के सानिध्य में महिला संगठन ने भगवान श्री शंकरके जीवन लीलाओं के सुन्दर भजनों के सत्संग में उपस्थित संगत का मन मोह लिया तो वहीं ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ के उदघोष से सांई टेऊँराम महाराज की दरबार साहिब वातावरण धार्मिक एवं सकारात्मक कर भक्ति भाव में डूबो दिया। महिलाओ ने मंगल गीतों पर धार्मिक भावनाओं के नृत्य के साथ शिव-पार्वती विवाह उत्सव सम्पन्न कराया।
सांई मनीषलाल ने भगवान शंकर, भगवान श्री झूलेलाल, सांई आसनलाल, साईं ओमलाल के श्री चित्रो पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर आरती पल्लव एवं झूलेलाल कि धूनी पर संगत के साथ झूमकर, सबका मन मोह लिया।
ठकुर साई मनीषलाल का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में प्रमुख काका दृष्टानन्द नैनवानी,,पूज्य सिंधी भाई बंध पचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी पूर्व अध्यक्ष नन्दू आडवानी, किशन लालवानी, मोहनदास फतनानी, देवीदास प्रदनानी, दयाराम जैसवानी, मनोहर लालवानी, सुन्दर सेवानी, गिरीश भगतानी, हेमंत लवाणी, प्रीतम खैमानी, नरेंद्र संगतानी,चंदीराम चंदानी,ठाकुरदास खेराजानी, पुरुषोत्तम खैमानी, मुकेश फतनानी, सुन्दर दास आसवानी आदि थे।
प्रारंभ में साई मनीषलाल ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टधातु प्रतीमा का पंचामृत से अभिषेक कर पुष्प, बिलपत्र, कंकु, गुलाल से पूजा अर्चना कर जल अर्पित किया। भगवान शिवशंकर, भगवान श्री झूलेलाल, सतगुरु स्वामी टेऊॅरामजी महाराज व साई आसनलाल व साई ओमलालजी के चित्र पर माल्यार्पण कर ज्योति प्रज्वलित कर पूज्य बहिराणा साहिब का दरबार सजाकर आरती कर, समाज, देश, विदेश में यह देवादीपतिदेव भोलेनाथ महादेव का महाशिवरात्रि पर्व सुख, समृद्धि, शांति व नकारात्मक वातावरण में मानव जीवन के लिये सकारात्मक का ‘‘पल्लव’ (विशेष अरदास) के साथ समापन हुआ अंत में आभार सेवा मण्डली की ओर से नन्दू आडवानी एवं नरेन्द्र संगतानी ने प्रकट किया।
लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष लायन सुनील विजयवर्गीय ने बताया कि प्रांत के अंतर्गत यह संभाग का विशाल कार्यक्रम मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन विनोद खन्ना, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन एमजेएफ लायन अनिल नाहर उदयपुर उपस्थित होकर संभाग के कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण राठौड़ ने आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि संभागीय अधिवेशन में संभाग के 12 क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शिरकत कर वर्षभर की गई सेवा गतिविधियों के आधार पर प्रांत द्वारा दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये इस वर्ष में अभी तक की गई सेवा गतिविधियों के आधार पर उन्हें संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेन्द्र धाकड़ पुरस्कृत करेंगे।
कैबिनेट के एरिया मार्केटिंग चेयरपर्सन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर अधिवेशन का उद्घाटन अतिथियों द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात् समस्त क्लबों द्वारा अपने-अपने क्लब के बैनर का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। तत्पश्चात् उन्हें अतिथियों एवं रिजन चेयरपर्सन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सचिव नेमकुमार गांधी ने सभी बारह क्लबों से आव्हान किया कि वे अपने-अपने बैनर के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ावे। सहसंयोजक जितेन्द्र मित्तल एवं विजय सुराणा द्वारा अतिथियों को स्वरुचि भोजन कराकर कार्यक्रम राष्ट्रगीत के साथ सम्पन्न होगा।
महाशिवरात्रि के पर्व पर पशुपतिनाथ घाट पर दीपोत्सव मनाया गया
मंदसौर 18 फरवरी 23/ महाशिवरात्रि के पर्व पर पशुपतिनाथ घाट मंदसौर में 21 हजार दीपक जलाकर एवं
पूरे शहर में लाखों की संख्या में दीपक जलाकर शिवरात्रि का पर्व दीपोत्सव के रूप में मनाया गया । इस
अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,
जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावल, श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री
गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी आमजन
उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अवसर पर शिव शक्ति की कला अभिव्यक्तिया का पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हॉल मंदसौर
में किया गया। कार्यक्रम में शिव केंद्रित नृत्य सुश्री अनुषा जैन इंदौर, ध्रुपद मे शिव गायन श्री अभिजीत
सुखदाणे एवं भक्ति गायन सुश्री तृप्ति शाक्य एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा नृत्य एवं भजन की प्रस्तुतियां दी ।
==========================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने कोटडीटेंक से प्रारंभ किया
मंदसौर 18 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 18 फरवरी को प्रातः 9 बजे
कोटडीटेंक से प्रारंभ हुई। कोटड़ीटेंक के पश्चात यात्रा श्रीनगर, नावली, सांवतकोटड़ी, बड़ोदिया, धावदबुजूर्ग,
प्रेमपुरिया, गांधीसागर नम्बर 3 एवं गांधीसागर नम्बर 8 तक पहुंची। गांधीसागर में यात्रा का समापन हुआ।
विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह
सिसोदिया, श्री मुकेश काला स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम कोटड़ी टैंक और थगी में मुख्यमंत्री
जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किए। 7
लाख रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र
और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्राम श्रीनगर में 2 करोड़ 50 लाख रुपए के विकासकार्यों का
भूमिपूजन किया। ग्रामीणजनो की मांग पर 50 हजार रुपये विकासकार्यों के लिए विधायक निधि से स्वीकृत
किये।
================================
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को हरचंदी से प्रारंभ होगी
मंदसौर 18 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे
हरचंदी से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा बालोदिया, खेरौदा, नान्दवेल, बेहपुर, खजुरीयासारंग, खोड़ाना,
निम्बोद, चान्दाखेड़ी एवं देहरी तक जाएगी। ग्राम देहरी में यात्रा का समापन होगा।
================================
मल्हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को डिंगावमाली से प्रारंभ होगी
मंदसौर 18 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को प्रात: 9 बजे
डिगावमाली से प्रारंभ होगी। डिगावमाली के पश्चात यात्रा माल्याखेरखेड़ा, डिगावखुर्द, सेमली, लब्दड़ी,
उदपुरा, कोलवा, निरधारी, लिलदा, पित्याखेड़ी नाहरगढ़, पाड़लियामारु, खण्डेरियामारु, पिपलिया
कराडिया, जग्गाखेड़ी, नावनखेड़ी, बैखेड़ा, गारीयाखेड़ा एवं सूरी तक जाएगी। ग्राम सूरी में यात्रा का समापन
होगा।
================================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को गरोठ कन्या शाला से प्रारंभ होगी
मंदसौर 18 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 19 फरवरी को प्रातः 10 बजे
कस्बा गरोठ कन्या शाला से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा कस्बा गरोठ जैन धर्मशाला एवं कस्बा गरोठ
ब्राहम्ण नेहरा में यात्रा का समापन होगा।
================================
शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु महिला स्व सहायता समूह करें आवेदन
मंदसौर 18 फरवरी 23/ मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश
भोपाल के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य
दुकान संचालित नहीं है उन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्व सहायता समूह को आवंटित
किए जाना है। ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटित करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित
है । महिला स्व सहायता समूह अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
================================
रोजगार मेले का आयोजन 24 फरवरी को
मंदसौर 18 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी 2023 को
रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से कुशाभाऊ ऑडिटोरियम के पास
वाले ग्राउंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
================================
माटी शिल्पी एवं कारीगरों की इकाईयों के पंजीयन के लिए करें आवेदन
मंदसौर 18 फरवरी 23/ सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा बताया गया कि
मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा प्रदेश में कार्यरत माटी शिल्पी, कारीगरों की पहचान के लिए उनकी इकाईयों
के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिले में कार्यरत माटी शिल्प कारीगर, माटी शिल्प से संबंद्ध स्व-
सहायता समूह तथा उद्यमि पंजीयकरण हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय जनपद पंचायत परिसर मंदसौर से
आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पंजीयन के उपरांत शासन की और से प्राप्त सुविधाओं का लाभ उपलब्ध
होगा इसके साथ ही उनके उत्पाद विक्रय में आने वाली समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की जावेगी।
माटी शिल्प इकाईयों एवं कारीगरों का पंजीयन नि:शुल्क किया जावेगा।
================================