समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 18 फरवरी 2023
18 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के 8 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्रा
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 18 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के 8 ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। विकास यात्राएं जिले के ग्राम बिलपांक, दन्तोडिया, सुजापुर, प्रीतमनगर, झरखेडी, रत्तागढखेडा, सिमलावदा, सुजलाना मे भ्रमण करेंगी।
===========================
18 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के 16 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 18 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के 16 ग्रामों उमर, डोल, मोवडीपाडा, लबानीपाडा, दर्जनपाडा, आमलीपाडा, लाखिया, धमानिया, बर्डिया, बिलडी, मोरिया, विधापाटन, मलवासी, छापरी डामर, नाका, गढावदिया में विकास यात्राएं निकलेगी।
===========================
महाशिवरात्रि के दृष्टिगत 18 फरवरी की विकास यात्रा 22 फरवरी को
रतलाम 17 फरवरी 2023/ महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत रतलाम जिले में 18 फरवरी को आयोजित विकास यात्राएं अब 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी ।
============================
22 फरवरी जनपद पंचायत रतलाम के 8 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 22 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के 8 ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। विकास यात्राएं जिले के ग्राम बिलपांक, दन्तोडिया, सुजापुर, प्रीतमनगर, झरखेडी, रत्तागढखेडा, सिमलावदा, सुजलाना मे भ्रमण करेंगी।
============================
22 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के 22 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 22 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के 16 ग्रामों उमर, डोल, मोवडीपाडा, लबानीपाडा, दर्जनपाडा, आमलीपाडा, लाखिया, धमानिया, बर्डिया, बिलडी, मोरिया, विधापाटन, मलवासी, छापरी डामर, नाका, गढावदिया में विकास यात्राएं निकलेगी।
============================
22 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 22 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 22 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 7 ग्राम सरसी, पाताखेडी, खिमाखेडी, खोखरा, सादाखेडी, नीमन, बरखेडी तथा नागदी में यात्राएं निकाली जाएंगी।
============================
22 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के 12 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 22 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 12 ग्राम ऐरवास, आनाखेडी, मेलूखेडी, कोठडी ताल, नाकटवाडा, खेरजमुनिया, आक्याकला, बिसलखेडा, गद्दुखेडी, धतरावदा, चारणखेडी, मुण्डलाकला में यात्राएं निकलेगी।
============================
22 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के 5 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 22 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 5 ग्राम भाटखेडी, मामटखेडा, लसुडियानाथी, चिकलाना, भाटखेडा में यात्राओं का भ्रमण होगा।
============================
जनपद पंचायत पिपलौदा में 109.89 लाख के लोकार्पण तथा
30.03 लाख रुपए के भूमिपूजन किए गए
रतलाम 17 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्रा के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के विभिन्न ग्रामों में 109.89 109.89 लाख रुपए लागत के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा 30.03 लाख रूपए लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी लोकार्पण, भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के हाथों हुए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि 17 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम कालूखेडा में 8.16 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण, ग्राम जेठाना में 10 लाख रुपए लागत के सी.सी. रोड, ग्राम तालीदाना में 37.53 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण तथा 54.20 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाली नल-जल योजना का लोकार्पण किया गया।
वहीं ग्राम कालूखेडा में 5 लाख रुपए लागत से अन्नपूर्णा मंदिर के पास शासकीय भूमि पर सांस्कृतिक शेड निर्माण, ग्राम कालूखेडा में 5.86 लाख रुपए लागत से माँ जी साहब श्रीमती कमलाकुंवर स्मृति उद्यान, ग्राम जेठाना में 5.86 लाख रुपए लागत से बडे मगरे के पास निर्मल नीर, 2.10 लाख रुपए लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण, 3.15 लाख रुपए लागत से पेयजल टंकी के पास मेस फेसिंग व पेवर ब्लाक निर्माण, 1 लाख रुपए लागत से स्ट्रीट लाईट लेम्प प्रकाश तथा ग्राम तालीदाना में 3.06 लाख रुपए लागत से सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन किया गया।
============================
जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 फरवरी को
रतलाम 17 फरवरी 2023/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 फरवरी को शासकीय आईटीआई पर रखा गया है। मेले में 10 से 12 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अकाउण्टेंट, सेल्स आफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, सुपर वाईजर, हेल्पर, एजेंट, टेक्निशियन, सैल्स मैनेजर, एडवाईज आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को प्रातः 10.00 से 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
============================
18 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 7 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 18 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 7 ग्राम सरसी, पाताखेडी, खिमाखेडी, खोखरा, सादाखेडी, नीमन, बरखेडी तथा नागदी में यात्राएं निकाली जाएंगी।
क्रमांक- 203/423/2023
18 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के 12 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 18 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 12 ग्राम ऐरवास, आनाखेडी, मेलूखेडी, कोठडी ताल, नाकटवाडा, खेरजमुनिया, आक्याकला, बिसलखेडा, गद्दुखेडी, धतरावदा, चारणखेडी, मुण्डलाकला में यात्राएं निकलेगी।
===========================
18 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के 5 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 17 फरवरी 2023/ 18 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के 5 ग्राम भाटखेडी, मामटखेडा, लसुडियानाथी, चिकलाना, भाटखेडा में यात्राओं का भ्रमण होगा।
===========================
जनपद पंचायत पिपलौदा में 109.89 लाख के लोकार्पण तथा
30.03 लाख रुपए के भूमिपूजन किए गए
रतलाम 17 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्रा के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के विभिन्न ग्रामों में 109.89 109.89 लाख रुपए लागत के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा 30.03 लाख रूपए लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सभी लोकार्पण, भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों के हाथों हुए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि 17 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम कालूखेडा में 8.16 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण, ग्राम जेठाना में 10 लाख रुपए लागत के सी.सी. रोड, ग्राम तालीदाना में 37.53 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण तथा 54.20 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाली नल-जल योजना का लोकार्पण किया गया।
वहीं ग्राम कालूखेडा में 5 लाख रुपए लागत से अन्नपूर्णा मंदिर के पास शासकीय भूमि पर सांस्कृतिक शेड निर्माण, ग्राम कालूखेडा में 5.86 लाख रुपए लागत से माँ जी साहब श्रीमती कमलाकुंवर स्मृति उद्यान, ग्राम जेठाना में 5.86 लाख रुपए लागत से बडे मगरे के पास निर्मल नीर, 2.10 लाख रुपए लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण, 3.15 लाख रुपए लागत से पेयजल टंकी के पास मेस फेसिंग व पेवर ब्लाक निर्माण, 1 लाख रुपए लागत से स्ट्रीट लाईट लेम्प प्रकाश तथा ग्राम तालीदाना में 3.06 लाख रुपए लागत से सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन किया गया।
===========================
जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 फरवरी को
रतलाम 17 फरवरी 2023/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 फरवरी को शासकीय आईटीआई पर रखा गया है। मेले में 10 से 12 निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अकाउण्टेंट, सेल्स आफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड, सुपर वाईजर, हेल्पर, एजेंट, टेक्निशियन, सैल्स मैनेजर, एडवाईज आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक 28 फरवरी को प्रातः 10.00 से 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
===========================
महाशिवरात्रि के दृष्टिगत 18 फरवरी की विकास यात्रा 22 फरवरी को
रतलाम 17 फरवरी 2023/ महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत रतलाम जिले में 18 फरवरी को आयोजित विकास यात्राएं अब 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी
===========================