समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 17 फरवरी 2023

विकास यात्रा में कोई भी व्यक्ति आवेदन करने से वंचित न रहे : विधायक श्री मकवाना
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्रा आयोजन के दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वारा 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रायें निकाली जा रहीं है। सभी ग्रामीणजन विकास यात्रा के दौरान अपने गांव के विकास के लिये हर बात को अधिकारियों के समक्ष रखें, जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे विकास की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी।
विकास यात्रा के दौरान श्री मकवाना ने कहा कि योजनाओं से लाभ लेने के लिये हर व्यक्ति को उठकर आगे आना होगा। विकास यात्रायें हर गरीब के कल्याण के लिये निकाली जा रहीं है। विकास यात्रा में जो भी व्यक्ति लाभ लेने से छूट रहा है, वे अपना आवेदन संबंधित पंचायत सचिव, पटवारी को तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि विकास यात्रा के दौरान नामान्तरण, भूमि-विवाद, बीपीएल कार्ड, राशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंशन, आवास की समस्या मौके पर निराकरण हो सके। इस मौके पर ग्राम में जल बचाओ के लिये कलश यात्रा निकाली गई, महिलाओं ने जल बचाओ के नारे लगाकर ग्रामीणजनों को प्रेरित किया। ।
============================
17 जनवरी को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के 14 ग्रामों में निकलेगी यात्राएं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम नौगांवा जागीर, जलोद, सुतरेटी, चौरानी, चौराना, कचलाना, कोटडी, बैरछा, लपटिया, संदला, सिनोद, ढिकवा, बदनारा, तथा भीलखेडी में यात्राएं निकलेगी।
============================
17 जनवरी को जनपद पंचायत बाजना के 15 ग्रामों में निकलेगी यात्राएं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के ग्राम रावटी, कुंवरपाडा, हरथल, देवला, मेधला खाली, बोरवा, अजबगढ, देथला, देवपाडा, आडापथ, चेनपुरा, भूतिया, जाबड, जाम्बुपाडा, सिंगत में यात्राएं निकाली जाएंगी।
============================
19 फरवरी को जिले में व्यापक वृक्षारोपण
रतलाम 16 फरवरी 2023/ आगामी 19 फरवरी को रतलाम जिले में भी पूरे प्रदेश के साथ व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण के संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 19 फरवरी को प्रचलित विकास यात्रा आरंभ कर स्थल पर सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण करवाया जाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर अधिकतम पांच पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रत्येक शिक्षण संस्था में अधिकतम 5 पौधे रोपित किए जाएंगे। 19 फरवरी को किए जाने वाले वृक्षारोपण का वायुदूत अंकुर ऐप पर फोटो अपलोड किया जाएगा। अंकुर कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा के लिए संदेश प्रसारित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक वृक्षारोपण अभियान अंकुर कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 से प्रारंभ किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए स्वेच्छा से वृक्षारोपण हेतु प्रदेश के सभी नगरों एवं गांव में पौधारोपण हेतु स्थल चिन्हित किए जाने एवं पौधारोपण के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आमजन को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण 19 फरवरी को किया जाएगा।
======================================
जावरा व पिपलौदा नगर की सड़कों के लिए तीन करोड़ मिले
विधायक डा. पाण्डे ने विकास यात्रा के दौरान दी जानकारी
रतलाम 16 फरवरी 2023/ नगरीय क्षेत्रो में जर्जर हो रही सड़को के मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए शासन ने जावरा विधानसभा क्षेत्र को तीन करोड़ रु की सौगात दी है। विधायक डा. पाण्डे ने विकास यात्रा के दौरान जानकारी दी है।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के दोनों नगरीय क्षेत्रों जावरा व पिपलौदा में आंतरिक मार्गो व प्रमुख सड़क मार्गो के मरम्मत व जीर्णोद्धार करने व निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से आग्रह किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कायाकल्प अभियान की घोषणा की जिसके तहत नगरों की सड़कों के नवीनीकरण व मजबूतीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गई।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा विधायक डॉ. पाण्डेय को सूचित किया गया कि जावरा नगर हेतु ढाई करोड़ रु एवं पिपलोदा नगर हेतु 50 लाख रु की राशि स्वीकृत की गई है। डॉ. पाण्डेय ने इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही नगरीय क्षेत्रों में विकास के सपने को पूर्ण करने के संकल्प को प्रदेश सरकार पूरा करने का प्रयास कर रही है। आपने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री चौहान व मंत्री श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
======================================
विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने विकास यात्रा का शुभारम्भ किया
50 लाख रु. की लागत से निर्मित होने वाले संजीवनी क्लिनिंक का भूमिपूजन हुआ
रतलाम 16 फरवरी 2023/ विकास के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। देश व प्रदेश के मुखिया को निचले तबके के विकास को लेकर चिंता बनी रहती है जिसके फलस्वरूप विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है।
उक्त विचार विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने नगर पालिका परिषद द्वारा जावरा नगर में प्रारम्भ की गई विकास यात्रा के शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्रीमती रानी सोनी, श्री पवन सोनी, श्रीमती सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी, श्रीमती पिंकी सोनू यादव, श्रीमती सोनू सोलंकी, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती रुक्मणी राजेश धाकड़,श्री इरशाद बाबा, श्री अनिल मोदी, श्री रजत सोनी, श्री शिवेंद्र माथुर, श्री कीर्तिशरण सिंह, श्री अभय कोठारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया मंचासीन रहे।
विकास यात्रा के अवसर पर 50 लाख रु. की लागत से निर्मित होने वाले संजीवनी क्लिनिंक का भी भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने कन्या पूजन किया। उसके पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं का उल्लेख किया। हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। अतिथियों ने स्व सहायता समूह, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाल का अवलोकन कर कार्यो व सामग्री की सराहना की। कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई विकास यात्रा को अतिथियों ने हरी झंडी देकर शुभारंभ किया।
विधायक डॉ. पांडेय, श्री कालूखेड़ा, श्रीमती सोनी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पुराना अस्पताल स्थित लगभग 50 लाख से निर्मित होने वाली दो संजीवनी क्लिनिक का भूमिपूजन किया। बीएमओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि इन संजीवनी क्लिनिंक पर ढाई सौ प्रकार की दवाईया व 75 प्रकार से अधिक जांच व प्रसव आदि की सुविधाएं मिल सकेगी। कार्यक्रम में अशोक जैन आंटियां, धर्मचंद चपडोद, जेश शर्मा, समरथ साहू, मोतीलाल यदुवंशी, सोनू यादव, राहुल उपमन्यु, देवेंद्र सिंह जादोंन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
======================================
विकास यात्रा के दौरान जल संरक्षण के लिए शपथ ली गई
रतलाम 16 फरवरी 2023/ विकास यात्रा के दौरान गुरुवार को सैलाना विकासखंड के ग्राम बरडा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन जल जागरुकता अभियान को बढ़ावा देने एवं लगातार कम हो रहे भू जलस्तर बढ़ाने के लिए वर्षा जल के संचयन व उपलब्ध जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने के लिए पूर्व जनपद अध्यक्ष सैलाना श्री नारायण मईडा ने जल शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विकास यात्रा प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. विजय चारेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशुराम निनामा, जनपद अध्यक्ष सैलाना श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, श्री श्याम धाकड़, श्री भूपेंद्रसिंह जायसवाल, मीडिया प्रभारी श्री शैतानसिंह पटेल, विकासखंड अधिकारी जनपद सीईओ सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, सहायक यंत्री पीएचई श्री नरेश कुवाल, श्री वी.के. गुप्ता, श्रीमती पारुल जैन, जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, श्री दिनेश बारोट, श्री राजेंद्र पाल, ग्रामीणजन, स्कूली छात्र-छात्राएं आदि उपस्थिति थे।
======================================
मनरेगा की मदद से शंकरलाल ने एप्पल बेर लगाएं 50 हजार रूपए कमाए
रतलाम 16 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में मनरेगा योजना की मदद से ग्राम आंबा के छोटे किसानों ने अच्छी कमाई शुरू कर दी है किसानों ने अपने खेतों में कश्मीरी एप्पल बेर लगाए हैं। इनमें से एक शंकरलाल ने अपनी 5 एकड़ भूमि में एप्पल बेर के पौधे लगाए। प्रथम वर्ष में 40 हजार से 50 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त की। शंकरलाल ने पौधे राजस्थान से खरीदें, उनके पास 6 बीघा जमीन है जिसमें कश्मीरी एप्पल बेर के 400 पौधे लगाए गए हैं। उद्यानिकी विभाग की योजना की मदद से ड्रिप सिंचाई की जा रही है। उनका लगाया प्रत्येक पौधा 30 से 40 किलोग्राम फल दे रहा है। लोकल बाजार में एप्पल बेर का भाव 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम है किसान शंकरलाल ने बताया कि बगीचा लगाने से उनकी आय में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इसके साथ ही मनरेगा योजना से मजदूरी के रूप में रोजगार भी मिल रहा है।
======================================
मनरेगा योजना से बलराम को खेत तालाब का फायदा मिला अब दो फसलें लेते हैं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ किसान के पास पर्याप्त मात्रा में पानी हो तो वह बेहतर खेती करके समृद्धि हासिल करता है। इसका उदाहरण रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रेन के बलराम पाटीदार हैं। बलराम को मनरेगा योजना में खेत तालाब का फायदा मिला। पहले वे अपने खेतों पर एक ही फसल ले पाते थे, पानी नहीं होने कारण दूसरी फसल देने में असमर्थ थे लेकिन जब से उनको खेत तालाब का फायदा मिला है वह अब साल भर में दो फसलें ले रहे हैं। पर्याप्त पानी हो जाने से भूजल स्तर में भी सुधार हो गया है। आसपास जो नलकूप और हुए हैं उनका जलस्तर भी बढ़ गया है।
======================================
मनरेगा से बनी सुदूर सड़क किसानों का कृषि कार्य हुआ आसान
रतलाम 16 फरवरी 2023/ मनरेगा योजना से बनी सुदूर सड़क ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊ के किसानों का जीवन आसान कर दिया है। वे अपना कृषि कार्य सुचारू रूप से संपन्न कर पा रहे हैं।
ग्राम पंचायत मऊ द्वारा प्रधानमंत्री सड़क मऊ से प्रधानमंत्री सड़क अंबोडिया तक सुदूर सड़क निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत करवाया गया है। इस सड़क के आसपास लगभग 30 किसानों के खेत हैं। सड़क ग्राम पंचायत मऊ तथा ग्राम पंचायत अमोदिया को सीधे जोड़ती हैं। सड़क बनने से ग्रामीणों को बहुत फायदा हो गया है। इसके निर्माण के पूर्व ग्रामीणजन मऊ से अंबुजा तरफ जाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते थे। उनको हाईवे से होकर आवागमन करना पड़ता था लेकिन आप सड़क निर्माण हो जाने से उनका आवागमन आसान हो गया है। खेती संबंधी कार्य की मुश्किलें समाप्त हो गई है।
======================================
17 जनवरी को जनपद पंचायत जावरा के 19 ग्रामों में निकलेगी यात्राएं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा के ग्राम बर्डिया गोयल, खजुरिया, निम्बोदिया, मल्लाखेडी, भानपुर, गुर्जर बर्डिया, बरखेडी, डुमाहेडा, तलावली, वीरपुरा, लसुडिया जंगली, होलडी, करनखेडी, खोजनखेडा, बुबका, छायन, हीरुखेडी, जोगी पिपलिया, मुण्डला परवल में यात्राएं निकलेगी।
============================
17 जनवरी को ताल के 15 वार्डों में निकलेगी यात्राएं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट के ग्राम ताल के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक यात्राएं भ्रमण करेंगी।
============================
17 जनवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के 5 ग्रामों में निकलेगी यात्राएं
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के दौरान 17 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम जेठाना, झांझाखेडी, शक्करखेडी, कालुखेडा तथा तालीदान में यात्राएं निकलेगी।
============================
कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई
31 आरोपी जिला बदर किए गए
रतलाम 16 फरवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 31 आरोपियो को जिला बदर कर दिया हैं। सभी आरोपियो को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोडने और आगामी एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं।
जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है वे निम्नानुसार है – पवन उर्फ पप्पु तेली निवासी मराठों का वास, संदीप राठौर उर्फ लाला चाकलेट निवासी कल्याण नगर, विष्णु उर्फ काला निवासी हरिजन बस्ती लक्कडपीठा, अब्दुल जर्रार उर्फ जर्रा कुरैशी निवासी कसाई मण्डी, एजाज कुरैशी निवासी कुरैशी मण्डी, संजय उर्फ टीनू उर्फ दबर उर्फ नेपाली निवासी पीएनटी कालोनी, रवि टटावत निवासी पीएनटी कालोनी, इमरान उर्फ इमु निवासी विरियाखेडी रतलाम, लोकेन्द्रसिंह निवासी पाताखेडी जावरा, राजेश उर्फ भट्टा निवासी पिपलौदा, गजेन्द्रसिंह उर्फ गज्जू निवासी ग्राम हतनारा, समरथ बागरी निवासी पिपलौदा, मनोज उर्फ मिट्टू बाछला निवासी रुण्डी डेरा ढोढर, सुरेश परमार निवासी नई आबादी पिपलौदी, शमीउल्ला खान पठान निवासी ग्राम परवलिया, मिट्ठुसिंह निवासी भूतिया ताल, श्रवणसिंह राजपूत निवासी ग्राम नेगरुन, कुलदीपसिंह सौंधिया निवासी ग्राम काजाखेडी शामिल हैं।
इसी तरह किशन भील निवासी ग्राम भुवानीपाडा, वकील बंजारा निवासी ग्राम आमलीपाडा, मेहरबानसिंह तथा विरमसिंह गुर्जर निवासी ग्राम बायडी शिवगढ, अर्जुन उर्फ गोमा बोरिया निवासी रावटी, बंटी उर्फ छोगालाल निवासी रावटी, सन्नी बामनिया निवासी सैलाना, लालू भील ग्राम मउडीपाडा, शहजाद उर्फ मामू निवासी जावरा, नौशाद उर्फ हनुमान निवासी जावरा, रुपचंद पोरवाल निवासी ग्राम मावता, करमचंद मईडा निवासी अलकाखेडा बाजना था भरतलाल धाकड निवासी शेरपुरखुर्द आलोट शामिल हैं।
============================
लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद छुड़ाई गई अरबों की भूमि
रतलाम 16 फरवरी 2023/ शहर के बीचोचीच रतलाम स्थित बहुमूल्य भूमि का आधिपत्य आज शासन ने वापस प्राप्त कर लिया है। सर्वे नम्बर 87 में से क़रीब ढाई हेक्टेयर भूमि पर नार्थ इण्डिया चर्च ट्रस्ट ने अपनी भूमि बताते हुए वर्षों से अवैध रूप से क़ब्ज़ा किया था जिसे लेकर माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय ज़िला न्यायालय में उनके द्वारा शासन के विरूद्ध प्रकरण दायर किया गया था। उक्त प्रकरण में शासन पक्ष की ओर अपना पक्ष मज़बूती से रखा गया था।
13 फरवरी को माननीय न्यायालय ने प्रश्नाधीन भूमि को शासन की भूमि बताते हुए ट्रस्ट के दावे को निरस्त कर दिया था। इसके उपरान्त 16 फरवरी को ज़िला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र स्थित खण्डहरनुमा अस्पताल, ओपीडी भवन सहित 7-8 मकानों की भूमि पर अपना आधिपत्य प्राप्त कर लिया है। माननीय उच्च न्यायालय से जिन 33 रहवासियों ने स्थगन आदेश प्राप्त किया था, उसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया गया है। अतिक्रमण से मुक्त भूमि का अनुमानित बाज़ार मूल्य क़रीब 350 से 400 करोड़ रुपए आंका गया है।
अतिक्रमण हटाने की मुहिम सुबह 6 बजे प्रारम्भ हुई और दोपहर 2 बजे तक चली। इस अभियान में 3 पोकलेन, 4 जेसीबी, 4 ट्रक और नगर निगम के कई ट्रैक्टरों का उपयोग किया गया। इस संयुक्त अभियान में राजस्व अमले के अतिरिक्त पुलिस, नगर निगम, होम गार्ड और विद्युत विभाग के क़रीब 150 अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
============================
विकास यात्रा के दौरान ममताकुंवर को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला
रतलाम 16 फरवरी 2023/ जिले के ग्राम बडौदिया की रहने वाली ममताकुंवर को विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थी के रूप में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
62 वर्षीया ममताकुंवर ने बताया कि मजदूरी करके अपना जीवन बसर किया है। अब वृद्धावस्था में मजदूरी नहीं हो पाती है। जब मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित हुआ तो उनको हितग्राही के रूप में वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयनित किया गया था। विगत दिनों जब विकास यात्रा उनके गांव आई तो जनप्रतिनिधियों के हाथों मुझे भी वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब ममताकुंवर को प्रतिमाह 600 रूपए पेंशन मिलेगी। ममताबाई मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रही थी।
============================
यासीन को मिला आयुष्मान कार्ड का लाभ
रतलाम 16 फरवरी 2023/ रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम मुण्डलाकला के रहने वाले यासीन आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ से बहुत खुश है। यासीन की आर्थिक स्थिति का मुख्य आधार कृषि मजदूरी है वह बहुत ही गरीब परिवार से हैं। वे कहते हैं कि गरीब परिवार से होने के कारण अच्छे अस्पताल में इलाज कराना बहुत मुश्किल हुआ करता था, लेकिन सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से उस डर को अब सदा के लिए खत्म कर दिया गया है। वे बताते हैं कि गत दिनों उनकी तबियत खराब हो गई थी, चिकित्सक को दिखाने पर बताया गया कि उन्हें हार्ट में दिक्कत है।
यासीन ने बडौदा के निजी अस्पताल में उपचार करवाया जहां उपचार पर व्यय हुई राशि का सारा खर्च शासन द्वारा वहन किया गया। यासीन कहते हैं कि अब कोई भी बीमारी होने पर अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीमारी पर 5 लाख रुपए तक का उपचार कराया जा सकता है। इस कार्ड के मिलने से यासीन तथा उनका परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।
============================
आयुष्मान कार्ड़ होने परसराम को उपचार में दिक्कत नहीं आई
रतलाम 16 फरवरी 2023/ आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। जिले के ग्राम मुण्डलाकलां के रहने वाले परसराम पांचाल की तबियत बिगडी तो एकबारगी परसराम के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है बस परसराम की चिन्ता दूर हो गई और उसे उपचार करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पडा।
परसराम कहते हैं कि गत दिनों उनकी तबियत अचानक खराब हो गई तो वे डाक्टर के पास गए, डाक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें हार्ट अटैक की बीमारी है और उपचार करवाना आवश्यक हो गया है। उपचार कराने असमर्थ परसराम के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया। 2 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड परसराम के लिए वरदान साबित हुआ। बडौदा के एक निजी चिकित्सालय में उसका उपचार हुआ परंतु परसराम को अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना पड़ा। उसका एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ।
आयुष्मान कार्डधारक परसराम के उपचार का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए परसराम देश का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता है।
============================
शंकरलाल को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला
रतलाम 16 फरवरी 2023/ रतलाम के रहमत नगर के रहने वाले वृद्ध श्री शंकरलाल को उस वक्त बहुत खुश हुए जब उनको विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थी के रूप में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला।
शंकरलाल ने मजदूरी करके अपना जीवन बसर किया है। अब वृद्धावस्था में मजदूरी नहीं हो पाती है। गत दिनों जब उनके ग्राम में विकास यात्रा का आगमन हुआ तो शंकरलाल को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब शंकरलाल को प्रतिमाह 600 रूपए पेंशन मिलेगी। शंकरलाल मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे थे।
============================