मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 फरवरी 2023

श्री कृष्ण कामधेनु सामाजिक एवं धार्मिक लोक न्यास द्वारा
श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर 31 क्विंटल फरियाली खिचड़ी का वितरण

मंदसौर। श्री कृष्ण कामधेनु सामाजिक एवं धार्मिक लोक न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर दिनांक 18 फरवरी, शनिवार को भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में 31 क्विंटल फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, पशुपतिनाथ प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री गौतमसिंह उपस्थित रहेंगे।
संस्था द्वारा महाशिवरात्रि पर प्रातः 11 बजे भगवान पशुपतिनाथ को फरियाली खिचड़ी का नैवेद्य लगाया जाएगा तत्पश्चात् श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण होगा।
श्री कृष्ण कामधेनु सामाजिक एवं धार्मिक लोक न्यास ने सभी शिवभक्तों से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में उपस्थित होकर फरियाली खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का आव्हान किया है।
=========================
भूतेश्वर महादेव में कल महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनेगा
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को मनाया जावेगा। इस हेतु ट्रस्ट द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को विद्युत साज सज्जा एवं पुष्पों से सजाया जावेगा। भगवान भूतेश्वर महादेव के दर्शन हेतु पुरूष एवं महिलाओं की अलग-अलग कतार लगाने की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि पर्व के दिन सायं 8 बजे महाआरती के पश्चात् रात्रि को मंदिर मेें भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उषा बेन, उपाध्यक्ष गोपाल गुरू, सचिव किशन शर्मा व ट्रस्ट के संचालकगण आदि ने भक्तजनों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भूतेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ लेवे।
========================
अमलेश्वर महादेव मंदिर में मनेगी महाशिवरात्रि

मन्दसौर। श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से 18 फरवरी को मनाया जावेगा। इस हेतु ट्रस्ट द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर को विद्युत साज सज्जा एवं पुष्पों से सजाया जावेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल गुरू ने बताया गया कि शिवरात्रि पर्व के दिन दोप. 1 बजे ट्रस्ट द्वारा अभिषेक किया जाएगा। एवं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा।
श्री अमलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने सभी शिव भक्तजनों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे।
===========================
मेघदूत नगर में महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय भव्य आयोजन
17 को होगी शिव परिवार के प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकलेगा चल समारोह
18 को अभिषेक, महाआरती के साथ होगा 251 किलो खिचड़ी का वितरण

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मेघदूत नगर बालाजी समिति द्वारा मेघदूत नगर के राजाधिराज श्री भूरिया महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर दो दिवसीय भव्य आयोजन होंगे। 17 फरवरी, शुक्रवार को चल समारोह के रूप में शिव परिवार की प्रतिमाओं को ढोल ढमाकों के साथ मंदिर परिसर लाया जाएगा। तथा प्राण प्रतिष्ठा विधि का शुभारंभ होगा। दिनांक 18 फरवरी, शनिवार को को विशेष अभिषेक, पूजन अर्चन कर महाआरती कर प्रतिमाओं को विराजित किया जाएगा। समिति द्वारा विशेष श्रृंगार व अभिषेक सायं 4 बजे से किया जाएगा। सायं 7.30 बजे महादेव को 251 किलो फलिहारी खिचड़ी का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। प्राण प्रतिष्ठा पं. दुर्गाशंकर शास्त्री के सानिध्य में 11 विद्वान पंडितों द्वारा की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भक्तों के सुविधा हेतु समिति द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
मेघदूत नगर बालाजी समिति संरक्षक नेमीचन्द खिमेसरा, अध्यक्ष गौतम वप्ता, पुखराज दशौरा, रघुनंदन बैरागी, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, कैलाश शर्मा, नरेन्द्र यादव, तनिक यादव, अनिल जैन, राजेन्द्र खिमेसरा, रमेशचन्द्र काबरा, सुभाष भावसार, रितेश भावसार सहित बालाजी समिति के सभी सदस्यों ने नगर के सभी शिवभक्तो से दो दिवसीय आयोजन में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।
===============================
दुल्हे राजा पशुपतिनाथ महादेव को लगाई हल्दी 
 माता पार्वती को लगाई मेहंदी मंदसौर ।  पशुपतिनाथ मंदिर पर शिवरात्रि का भव्य आयोजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है जिसमें गुरुवार को हल्दी वह मेहंदी की रस्म निभाई ।महादेव के भक्तों द्वारा मंदिर परिसर स्थित श्री शिवदर्शन अग्रवाल धर्मशाला से हल्दी वह मेहंदी ढोल नगाड़ों के साथ  मंदिर परिसर में लाई गई जिसमें  सभी भक्तों ने बड़े उत्साह से नाचते व भगवान के गीत गाते हुए मंदिर परिसर में आए तत्पश्चात भगवान पशुपतिनाथ महादेव को हल्दी लगाई  उसके पश्चात सभी भक्तों ने एक दूसरों को हल्दी लगाकर हल्दी की रस्म निभाई सभी भक्त एक जैसे पीले वस्त्र धारण किए हुए थे हल्दी की रस्म के पश्चात गर्भ ग्रह में  माता पार्वती को मेहंदी लगाई गई उसके बाद सभी भक्तों ने मंदिर परिसर में ही मेहंदी बनवाई ।मंदिर में बड़ा ही भक्तिमय माहौल था सभी भक्त खुशी से नाच गा रहे थे ।आज दोपहर 2 बजे तिलक चिड़ी का आयोजन रखा गया है जिसमें मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं के  नए वस्त्र धारण करवाए जाएंगे। सभी भक्तों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।
=============================

 

2024 तक सभी के पक्का मकान बना दिए जाएंगे – मंत्री श्री डंग
मंत्री श्री डंग ने ग्राम मकड़ावन से विकास यात्रा का शुभारंभ किया

मंदसौर 16 फरवरी 23/ विकास यात्रा का नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री
श्री हरदीप सिंह ने ग्राम मकड़ावन से शुभारंभ किया l मकड़ावन के पश्‍चात यात्रा ग्राम जूनापानी, सालरिया,
सालरिया खेड़ा, बोरवानी एवं बासखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने ग्राम
मकड़ावन में लागत 3 लाख 71 हजार रु में पंचायत भवन में बाउंड्रीवाल, विधायक निधि से लागत 1 लाख रु
से निर्मित पेयजल टंकी निर्माण एवं लागत 5 लाख 78 हजार रुपए से निर्मित निर्मल नीर कूप निर्माण का
लोकार्पण किया l ग्राम जूनापानी धोरन्या में लागत 5 लाख 32 हजार रुपए से निर्मित सीसी रोड निर्माण,
लागत 2 लाख रूपये से निर्मित पेयजल टंकी निर्माण एवं लागत 2 लाख रु से निर्मित रसोईघर निर्माण का
लोकार्पण किया l मंत्री श्री डंग ने ग्राम सालरिया में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री भंवरलाल को गृह
प्रवेश करवाया ।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि 2024 तक सभी के पक्के मकान बना दिए जाएंगे ।
ऐसा कोई घर नहीं रहेगा जो पक्का नहीं है । सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं बनाई है ।
सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ाया है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने
का काम किया है। अब लाड़ली बहना योजना के तहत हर महिला को सालाना 12 हजार की राशि का भुगतान
सरकार द्वारा किया जाएगा इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। फोटो संलग्‍न
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को रोज्‍या से विधायक जी धाकड़ ने प्रारंभ किया
मंदसौर 16 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9.30 बजे विधायक से
देवीलाल धाकड़ ने रोज्‍या से प्रारंभ किया। रोज्‍या के पश्चात यात्रा बर्डियाइस्‍तमुरार, जोड़मा (डिडोर),
ढ़ाकड़ी, कालाखेड़ा, कोटड़ाबुजूर्ग एवं बरखेड़ा अम्‍बे खां तक पहुंची। ग्राम बरखेड़ा अम्‍बे खां में यात्रा का
समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत
विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरण कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान ग्रामीण जनों की मांग पर श्री राम मंदिर से शंकरलाल जी के मकान तक सीसी रोड निर्माण के लिए
1 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत किये। इस उपरांत शासकीय विद्यालय बर्डिया इस्तमुरार का
निरिक्षण कर छात्र/छात्राओं से चर्चा की। ग्राम जोड़मा में लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और
वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही ग्रामीणजनों की मांग पर 50 हजार रुपये चबूतरा
निर्माण हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनूप्रिया विनीत
यादव, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय
अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

======================

विधायक श्री सिसोदिया ने विकास यात्रा का शुभारंभ रिंदवन से किया

मंदसौर 16 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का प्रातः 9 बजे रिंदवन से
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ किया । यात्रा इसके पश्चात नोंगावा, रेवासदेवड़ा, करोली,
घटावदा, बुगलिया, दौलतपुरा एवं दाउदखेड़ी में यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री
सिसोदिया ने विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये । हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, लाड़ली
लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये ।

=======================

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज पलवई से प्रारंभ हुई

मंदसौर 16 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे पलवई से
स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रारंभ किया गया। पलवई के पश्चात यात्रा पिपलखुंटा, लोध, तिसाई,
नेतावली, बासखेड़ी, रुपावली, चिरमोलिया, लच्‍छाखेड़ी, रठाना, भटाना, कुण्‍डखेड़ा, बिलात्री, राणाखेड़ा,
कमालपुरा, अफजलपुर, गुलियाना, तुमड़ावदा, झाकेड़ा, टाकेड़ा एवं झावल तक पहुंची। ग्राम झावल में यात्रा
का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र
हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।
विकास यात्रा के दौरान जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा,
ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित थे l

=======================

प्रधानमंत्री आवास योजना ने भंवरलाल को टपकती छत से निजात दिलाई

मंदसौर 16 फरवरी 23/ जिले के ग्राम सालरिया के रहले वाले श्री भंवरलाल को नवीन एवं
नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह ने विकास यात्रा के दौरान गृह प्रवेश कराया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्री भंवरलाल के
सपने को इस योजना ने पूरा किया है। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20
हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों
से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। भंवरलाल ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में
रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था,
साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का
मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।

======================

मंत्री श्री डंग 17 फरवरी को शामगढ़ से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 16 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह
डंग 17 फरवरी को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 10 बजे शामगढ़ नगर से प्रारंभ
करेंगे। विकास यात्रा शामगढ़ के वार्ड क्र. 15 से प्रारंभ कर विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
करेंगे।

===================

मल्‍हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को गुर्जरबर्डिया से प्रारंभ होगी
मंदसौर 16 फरवरी 23/ मल्‍हारगढ़ विधानसभ क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को प्रात: 9 बजे
गुर्जरबर्डिया से प्रारंभ होगी। गुर्जरबर्डिया के पश्‍चात यात्रा चिपलाना, लुहारीशेख, तुहारी, श्रीपत, रिण्‍डा
पिण्‍डा, लदुसा, बाग्‍या, मोरखेड़ा, छायन, बाबरेचा, लसुड़ावन, भाटरेवास, पालड़ी, धतुरिया, ईशाकपुर,
मंडला एवं लसुड़ी तक जाएगी। ग्राम लसुड़ी में यात्रा का समापन होगा।

==========================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को भानपुरा से प्रारंभ होगी
मंदसौर 16 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे
भानपुरा नगर से प्रारंभ होगी। भानपुरा नगर के पश्‍चात वार्ड क्र. 1 से 5 तक, वार्ड क्र. 6 से 10 तक एवं वार्ड
क्र. 11 से 15 तक जाएगी। वार्ड क्र. 15 में यात्रा का समापन होगा।

========================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को अमलावद से प्रारंभ होगी
मंदसौर 16 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे
अमलावद से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा गुराडियालालमुहा, हनुमंति, मंगरोला, करनाखेड़ी, राकोदा,
आकोदड़ा, सेमलियाहिरा एवं पाड़लियालालमुहा तक जाएगी । ग्राम पाड़लियालालमुह में यात्रा का समापन
होगा।

====================

प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम 19 फरवरी को

मंदसौर 16 फरवरी 23/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 19 फरवरी को वृक्षारोपण किया
जाएगा। जिले में प्रचलित विकास यात्रा आरंभ स्थल पर सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण और जिले के प्रत्येक
ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर अधिकतम पांच पौधों का रोपण किया जाएगा। जिले की
प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं में अधिकतम 5 पौधों का रोपण किया जाए और वायुदूत (अंकुर) एप पर पृथक से
पंजीयन कर फोटो अपलोड करवाए जाए। अंकुर कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की सिंचाई
व सुरक्षा हेतु संदेश प्रसारित करवाए जाए।

=========================

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव शक्ति कला अभिव्यक्तिया का शुभारंभ

मंदसौर 16 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर
पर शिव शक्ति की कला अभिव्यक्तिया का आयोजन 18 फरवरी को साय 6:30 बजे पशुपतिनाथ मंदिर
आराधना हॉल मंदसौर में किया जाएगा। कार्यक्रम सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपाल सिंह
सिसोदिया एवं नपा अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिव केंद्रित नृत्य सुश्री अनुषा जैन इंदौर, ध्रुपद मे शिव गायन श्री अभिजीत सुखदाणे एवं साथी
ग्वालियर, भक्ति गायन सुश्री तृप्ति शाक्य एवं साथी दिल्ली द्वारा नृत्य एवं भजन की प्रस्तुतियां देंगे। जिले के
समस्त नगरवासी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।

==============================

रोजगार मेले का आयोजन 24 फरवरी को

मंदसौर 16 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि 24 फरवरी 2023 को
रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से कुशाभाऊ ऑडिटोरियम के पास
वाले ग्राउंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}