नगर को स्वच्छ बनाने कि सीतामऊ पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कि नगर कि जनता से, सभापति श्री सोनगरा ने किया बच्चों का सम्मान

========================
सीतामऊ- नगर परिषद सीतामऊ के द्वारा व नप. सभापति श्री विवेक सोनगरा व पार्षद प्रतिनिधि श्री मुकेश चोरड़िया, पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय गिरोठिया, ने सीतामऊ पब्लिक विद्यालय में जाकर स्वच्छता हेतु जन जागरूकता रैली जन, जागरूकता संदेश कार्यक्रम के लिए, विद्यालय विद्यार्थियों व प्राचार्य डॉ शेरो बनो मेडम, व शिक्षकगणों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा द्वारा उपस्थित विद्यालय के सभी बच्चो से परिचय प्राप्त किया व जनजागरूकता रैली कार्यक्रम के विषय मे बच्चो से विस्तृत से वार्तालाप की,व सम्बोधित करते हुवा कहाँ की स्वच्छता का संदेश जो बच्चो द्वारा दिया गया वो सराहनीय है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संकल्प हम सभी को मिलकर पूरा करना है ,प्रकृति ने हम सभी को एक प्राकृतिक पर्यावरणीय माहौल दिया है, हमें भारत मा के गोद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। स्वच्छता से ही हम सभी का शरीर स्वस्थ रहेगा,स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,हमारे घर के आस पास साफ- सफाई रखना हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, शासन-प्रशासन तो अपने स्तर पर स्वच्छता जनजागरूकता हेतु कार्य करता ही है हम सभी को मिलकर भी स्वच्छता हेतु अपने परिवार व आस पड़ोस में जनजागृति लाकर स्वच्छता रहे इस हेतु कार्य करना चाहिए, “प्राचार्या श्रीमती शेरो बानो ने कहा कि स्वच्छता हेतु हम सभी को सदैव जागरूक रहना चाहिए व स्वच्छता सम्बधित नियमों को विद्यार्थि जीवन समय से ही उपयोग में लाना चाहिए, व नगर परिषद सीतामऊ व पूरी जनप्रतिनिधियों की टीम द्वारा सीतामऊ पब्लिक विद्यालय को पुरस्कृत किये जाने हेतु आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या, शिक्षकगण विद्यार्थीगण नगर परिषद स्वच्छता जागरूकता टीमकर्मी विश्वास जोशी आदि मौजूद रहे।