चुनावी दौर में अपनों को साधने की कोशिशो में लगे मंत्री हरदीपसिंह डंग

======================
अब संदीप वर्मा को बनाया सुवासरा नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि
सुवासरा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं अपनों को साधने के लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग तमाम कोशिशे व प्रयास कर रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र की तीनों नगर परिषदों (सुवासरा-सीतामऊ-शामगढ़) में एक अच्छा पॉजिटिव माहौल तैयार किया जा सके, इसी को लेकर सुवासरा नगर परिषद में मंत्री डंग के पूराने साथी रहे संदीप वर्मा को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है. संदीप वर्मा मंत्री हरदीप सिंह डंग के खास माने जाते हैं उनकी पुरानी टोली (कॉंग्रेस के समय की) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. ऐसे में संदीप वर्मा को नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि बनाकर यह संकेत दिए है कि एक बार फिर चुनाव से पूर्व मंत्री डंग अपने पुराने साथी जो किसी कारण से नाराज चल रहे या निष्क्रिय हो चुके उनको मजबूत बनाकर साधने की पूरी कोशिश की जा रही है।
वही सीतामऊ की बात करें तो यहां पर भी दिलीप सिंह तरनोद को जनपद पंचायत में विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है तो नगर परिषद सीतामऊ के लिए भी पूर्व में ही सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता पूरन दास बैरागी को विधायक प्रतिनिधि बनाया जा चुका है वही हाल ही में दिलीप सिंह लोगनी को भी कृषि उपज मंडी सीतामऊ में विधायक प्रतिनिधि घोषित किया गया है।
ऐसे में अब शामगढ़ नगर परिषद में भी जल्द ही विधायक प्रतिनिधि की घोषणा मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा की जा सकती है। शामगढ़ नगर परिषद में कांग्रेस के समय से नजदीक रहे पवन जोशी व माणक सेठीया का नाम सामने आ सकता है। पवन जोशी युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष थे और माणक सेठीया नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थे तब हरदीपसिंह के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाईन की थी। रमेश काला , पत्रकार देवीलाल गुर्जर, खाती समाज से राजेंद्र मालवीय ( विजयवर्गीय ), पुर्व नपा उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नारयणभाई गुजराती तथा युवा नेता अरुण कासट का नाम भी हरदीपसिंह के नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि के रुप में चर्चा में है। आज और कल शामगढ़ में विकास यात्रा है। सप्ताहभर में शामगढ़ नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि हेतु घोषणा हो सकती है।