87 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी को

===========================
सीतामऊ। 87 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन सीतामऊ द्वारा 18 फरवरी 2023 शनिवार रात्रि 7:30 बजे किया जा रहा है। जिसमें अशांति और तनावग्रस्त जीवन को लेकर कहा गया कि क्या आपके जीवन में भय चिंता एवं घबराहट है ? क्या आप सारी बीमारियों से परेशान हैं ? क्या आप का मन सदा अशांत रहता है ?क्या आपके संबंधों में तनाव हैं ?क्या आप समस्याओं से ग्रस्त होते जा रहे हैं? सभी समस्याओं के निदान हेतु राजयोग ध्यान द्वारा सर्व समस्याओं का समाधान यह ध्यान ब्रह्माकुमारी के सभी सेवा केंद्रों पर निशुल्क सिखाया जाता है जिसमें हमारे अंदर असीम गुण व शक्तियां विद्यमान है राजयोग के माध्यम से हम इन शक्तियों को जागृत कर सकते हैं फल स्वरुप हर प्रकार की समस्या से सहज मुक्ति पा सकते हैं तथा सच्चे मन की शांति का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही 12 ज्योतिर्लिंगों के दिव्य दर्शन आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से क्या ईश्वर सिर्फ एक कल्पना है विश्वास है यह सच्चाई है क्या वह सातवें आसमान में रहता है या कभी धरती पर अवतरित होती होता है क्या वह सर्वव्यापी हैं या फिर कोई साकार देवधारी हैं या फिर ज्योति बिंदु निराकार है परमात्मा के अवतरण का सही समय कौन सा है इस विश्व का भविष्य क्या है हम कौन हैं एवं कहां से आए हैं शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य क्या है आदि विचारों को लेकर ध्यान मेडिटेशन का आयोजन किया जाएगा।
ब्रम्हाकुमारी कृष्णा दीदी ने कहा की मानव जीवन में अनेक विकृतियां एवं विकार समाहित है ऐसे में ध्यान एवं राजयोग के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से केंद्रित कर हमारे मानव तन को निर्मल करना है। जिस प्रकार से एक मेले गंदे कपड़े को साबुन लगाकर धोने के बाद उसके सारे गंदे विकार दाग धूल कर स्वच्छ और निर्मल हो जाता है। और वापस अपने स्वरूप में दिखने लगता है ऐसे ही परमपिता परमात्मा से जुड़ने के बाद हमारा शरीर झूठ छल कपट आदि दाग से छुटकारा प्राप्त होकर स्वच्छ और स्वस्थ काया बन जाती है। कहा गया है कि “निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा” भगवान परमात्मा उसी को पसंद करते हैं और आशीर्वाद देता है। कृष्णा दीदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सीतामऊ में 87 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव 18 फरवरी शनिवार को रात्रि 7:30 बजे महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पधार कर बाबा के पर बाबा के दिव्य दर्शन और महा आरती का लाभ प्राप्त करें।