विकासउत्तर प्रदेशगोरखपुर
नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

गोरखपुर- पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़ियां में बुधवार को नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने किया। इस अवसर पर एसपी ने चौकी के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस चौकी के बनने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार होगा। पहले थाना दूर होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगता था, लेकिन अब पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकेगी।
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पीपीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जंगल कौड़ियां चौकी प्रभारी प्रविन कुमार सिंह, सौरभ यादव, पीपीगंज चौकी प्रभारी नितिन कुमार श्रीवास्तव,एस आई अजित यादव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।