विकास यात्रा ,सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ मडंल में जारी

==================
सीतामऊ। मोदी जी का विजन शिवराज मिशन’ के तहत हर गाँव हर शहर तक विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी तारतम्य में आज गाँव शेरगढ़ में यात्रा पहुंची और यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा एव अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार (छोटू) भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद सिंह तोमर,जितेंद्र बामनिया एव यात्रा के प्रभारी दीपक राठौर एव जनपद सदस्य श्री राहुल पाटिदार गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री श्रवणसिंह चुण्डावत सरपंच प्रतिनधि विक्रमसिंह मण्डल मंत्री गजेंद्र सिंह कमलसिंह गुर्जर नगर अध्यक्ष महीपाल सिंह चुण्डावत गेंदलाल नायक, भवरसिंह बड़वा जुझार प्रजापत , गोरधनसिंह परमानन्द प्रजापत,बबलू नायक आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं एव ग्रामवासी उपस्थिति रहे एव जिसमे ग्राम शेरगढ़ में शासन की योजना बतलाई एव संबल योजना हितग्राही, वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी व लाडली लक्ष्मी योजना हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरित किये।कार्यक्रम का संचालन महिपालसिंह चुण्डावत नगर अध्यक्ष जिला सोशल मीडिया भाजपा किसान मोर्चा मन्दसौर ने कार्यक्रम का संचालन किया।