टकरावद में स्वच्छता की उड़ती धज्जिया,पाल मरम्मत के नाम पर तालाब मे डाल रहे कूडा करकट

=====================
गाव मे नालिया चौक तो तलाई मे गन्दगी का जमावाडा
टकरावद(पन्कज जैन)भारत के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ- भारत की बात कर रहे हे तो प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवडा जगह जगह सभाओ मे पंचायतो से स्वच्छता का आग्रह कर रहे हे लेकिन ग्राम पंचायत टकरावद मे इसके विपरित काम हो रहा हे जलसर्वर्धन को बडावा देने के लिए सरकार बजट देकर व जनहयोग से पुराने तालाब का जिर्णादार करवाती हे लेकिंन ग्राम पंचायत टकरावद द्वारा पाल मरमम्त के नाम पर तालाब को छोटा करने का काम तो कर रही साथ साथ तलाई के पास पर जमा कचरे से भी तलाई भरने का काम कर रही हे गाव के मेन बाजार की दोनो नालिया चौक होने से गन्दा पानी भरा हे तो बसस्टेन्ड के हेडपम्प के पास भी नाली का जमा पानी बदबू मारता हे शासकीय माध्यमिक विद्यालय के आस पास भी गन्दगी के ढेर हे तो खडपालिया मार्ग पर भी विद्यार्थी व राहगिरो को गंदे पानी मे होकर निकलना पडता हे गाव मे स्वच्छता को लेकर ग्रामीणो ने 15 अगस्त 22 की ग्राम सभा की बेठक मे कही फिर भी आजतक ग्राम सभा के कही गई समस्याओ पर कोई अमल नही हुआ।