निर्वाचननीमचमध्यप्रदेश
दुल्हा एवं दुल्हन ने मेहमानों को दिलाई मतदान करने की शपथ

//नवाचार//
नीमच 22 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन मेंमध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति केप्रभारी श्री रोशन सिंह सिंघावत निवासी ग्राम चड़ोली नीमच जिला की सुपुत्री ने अपने विवाहसमारोह में आये सभी मेहमानों को लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने की शपथदिलाई एंव सभी मेहमानों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया।इसी तरह अनुराग पिता घनश्याम सेन निवासी डीकेन ने अपनी शादी में आए सभीबारातियों को मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदान करने का संदेश दिया।