जाते-जाते दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन कर गई शांतिबाई

नेत्रदान सम्पन्न
शामगढ़-स्व. सत्यनारायणजी फरक्या नेताजी (साठखेड़ा वाला) की धर्मपत्नी एवं स्वर्गीय विनोदकुमार एवं प्रमोदकुमार फरक्या (कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शामगढ) की पूज्य माताजी एवं (पवन कुमार शशिकांत रेलवे) की पूज्य दादीजी *श्रीमती शांति बाई फरक्या* के देवलोक गमन पश्चात परिवारजनों की सहमति से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का 14 नेत्रदान किया गया
नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये गए जहां पर आने वाले दिनों में निश्चित रूप से दो अंधकारमय जीवन को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी एवं उन्हें नेत्र रोशनी प्राप्त होगी।
परिषद के शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया विनोद काला मनोज जैन अजय चौहान सुनील सेठिया मामा जितेंद्र मुजावदिया अभिषेक रत्नावत उपस्थित रहे।