नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 16 फरवरी 2023 गुरुवार

==================

प्रदेश सरकार विकास करने में विश्‍वास रखती है-श्री परिहार 

विकास यात्रा में आमजनो को मिली सौगातें

नीमच 15 फरवरी 2023, नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का क्रम सतत जारी है। विकास यात्रा में लोकार्पण और भूमिपूजन के दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के स्वर्णिम मप्र के में बदल दिया है। देश को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वर्णिम अध्याय शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने कई ऐसी योजनाओं को लागू किया है, जो हमने सपने में भी नहीं सोचा होगा।बेरोजगारों को रोजगार, बहनों को लाडली योजना, वृद्धजनों के लिये पेंशन, ऐसी अनेकों योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई है, जिन योजनाओं का लाभ आज देश प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।

विकास यात्रा बुधवार को बगीचा नम्‍बर दस से प्रारंभ हुई। यहां विधायक श्री परिहार ने 49.30 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। रोडवेज बस स्टेंड पर 10 लाख की लागत से बस स्टैंड सुलभ काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। इसके पश्चात विकास यात्रा प्राइवेट बस स्टेंड, मूलचंद मार्ग, यादव मंडी, चुडीगली, कुम्हारा गली, शंकरआइल मिल, शंभूव्यायाम शाला पहुंची यहां विधायक श्री परिहार ने 3.50 लाख की लागत से कृष्‍णमंदिर ग्लाल समाज टीन शेड पेवर ब्लाक कार्य का लोकार्पण किया। विधायक ने 15.82 लाख की लागत के एकता कालोनी सीसी रोड, 3.50 लाख की लागत से एकता कालोनी श्रीराम मंदिर पेवर ब्लाक, 85.67 लाख की लागत से जयसिंहपुरा रोड पुलिया निर्माण, 15.20 लाख की लागत से स्कीम नं. सात में 1 से 6 सीसी रोड निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। स्कीम नं. 9 में 4 लाख की लागत से चेतन्य बालाजी सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया।

इस मौके पर नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा सर्वश्री हेमंत हरित, श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री योगेश जैन, मोहन सिह राणावत, संतोष चौपडा, जनप्रतिनिधिगण, एवं न.पा.के पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में वार्डवासी उपस्थित थे।

============

विकास यात्रा में बर्डिया जागीर में ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक एवं एडीएम

11वें दिन मनासा क्षेत्र के 111वें गांव बर्डिया जागीर पहुंची विकास यात्रा 

नीमच 15 फरवरी 2023, जिले में आयोजित विकास यात्राओं के क्रम में बुधवार को ग्‍यारहवें दिन मनासा क्षेत्र के 111वें गांव बर्डिया जागीर विकास यात्रा पहुंची। यहां विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में ग्रामीण महिलाओं व्‍दारा 111 कलश की यात्रा निकाल कर, विकास यात्रा का स्‍वागत किया गया। एडीएम एवं विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर, उन्‍हें शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में विस्‍तार से बताया। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री मारू एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना ने विधायक निधि से 13 लाख की लागत से निर्मित डोम निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, एसडीएम श्री पवन बारिया, अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

====================

दिगम्बर जैन सोषल गु्रप जिनागम की षपथ विधि सम्पन्न

नीमच। श्री दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम नीमच का षपथ विधि समारोह निजी फार्म हाउस पर 12 फरवरी 2023 रविवार को दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप फेडरेषन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल नीलिमाजी बिलाला जयपुर एवं राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुधीर जैन जयपुर की विषिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।उक्त जानकारी देते हुए सचिव निखिल जैन ने बताया कि पधारे अतिथिगण नेअध्यक्ष अंकुष-नेहा गोधा, सचिव निखिल-प्रियंका जैन, कोषाध्यक्ष विकास-सोनाली सरावगी सहित सलाहकार समिति के अजय मीनू कासलीवाल, बसंत लीना विनायका, विनीत नीतू पाटनी, विषाल प्रियंका विनायका तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में षैलेन्द्र प्रीति सेठी, सचिन रितु अग्रवाल, दिलीप अरूणा विनायका, सिद्धार्थ मैना अजमेरा, अभिषेक दीपा काला, विवेक प्रज्ञा चौधरी सहित सभी दम्पत्ति सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा और धर्मरक्षा, ग्रुप के प्रति समर्पण की षपथ दिलवाई। नए दम्पत्ति सदस्य के रूप में मयंक नेहा कासलीवाल, रजत पूजा गोधा, आदिष लक्ष्मी जैन, अंकित निकिता गोधा को भी षपथ दिलवाई गई। षपथ ग्रहण के पष्चात अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।

अतिथियों द्वारा ग्रुप को मार्गदर्षन स्वरूप सम्बोधन दिया गया, जिसमें नीमच में अब तक एक ही मंदिर होने और समाज में एकता और सुंदर सामंजस्य होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। अतिथियों को प्रषस्ति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

सचिव निखिल बज ने 2023 में अब तक हुए ग्रुप की गतिविधियों से अतिथित्रय को अवगत करवाया एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन अजय कासलीवाल, श्रीमती प्रियंका बज ने किया। मंगलाचरण श्रीमती अरूणा विनायका, श्रीमती हंसा बज, श्रीमती प्रेरणा बाकलीवाल ने किया।

=====================

विकास यात्रा अंतिम पक्ति के अंतिम व्‍यक्ति को योजनाओं का

लाभ दिलाने का अभियान है- श्री सखलेचा

बरखेडा कामलिया व तारापुर के ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

नीमच 15 फरवरी 2023, प्रदेश मे आयोजित विकास यात्राएं समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्‍यक्ति को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का अभियान है। यह बात एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के गॉव बरखेडा कामलिया एवं तारापुर में विकास यात्रा के दौरान ग्राम की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्‍याम काबरा, श्री सचिन गोखरू व अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, अन्‍य अधिकारी तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विकास यात्रा में मंत्री श्री सखलेचा ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्‍न हितग्राहीमूलक येाजनाओं के लाभांवितों को लाभ पत्र भी वितरित किए। उन्‍होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा पालिसी भी वितरित की। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना प्रारम्‍भ कर रहे है। इसके तहत महिलाओं को हर साल 12 हजार रूपये का भुगतान सरकार करेगी। इस योजना से महिलाएं आत्‍मनिर्भर बनेगी। उन्‍होने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी आवासहीनों को पक्‍की छत की सुविधा सरकार उपलब्‍ध करायेगी। साथ ही हर घर नल योजना के तहत गांधी सागर से जिले के हर घर तक नल द्वारा 24 घन्‍टे पीने का शुद्ध पानी उपलब्‍ध करवाया जायेगा।

मंत्री श्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यो को बताते हुए कहा कि डिजीटल शिक्षा के माध्‍यम से शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति आयेगी। क्षैत्र के युवाओं को डिजीटल शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्‍होने उदयम क्रांति योजना के बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि युवा इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें। बुधवार को मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्‍व में जावद क्षेत्र के बरखेडा कामलिया से विकास यात्रा प्रारम्‍भ होकर केलुखेडा, उम्‍मेदपुरा, तारापुर, होते हुए अठाना पहुंची। गॉव-गॉव में विकास यात्रा में पहुचे, मंत्री श्री सखलेचा एवं विकास यात्रा का ग्रामीणो ने उत्‍साहपूर्वक स्‍वागत किया।

==============

विकास यात्रा का भाजपा अजा मोर्चा के द्वारा विभिन्न वार्डों में स्वागत किया गया

 

 

नीमच । नीमच विधानसभा विकास यात्रा का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा वार्ड क्रमांक 15, 19, 20, 21 में भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया विकास यात्रा में शामिल नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा, उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल एवं समस्त भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता को अवगत कराया गया इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान, दिनेश टिमूं खुंआर, मनीष शर्मा, अजा मोर्चा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विशाल व्यास, चंद्रशेखर जैसवार, भाजपा अल्पसंख्यक मंडल महामंत्री रईस हुसैन पटवा, शकूर मुल्तानी, जब्बार मुल्तानी, अशोक जौहरी, अशोक तोमर, हितैष राजोरा,ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, प्रीतम सागर,सुधीर सागर, शंकरलाल भरंग, शम्भूलाल भरंग, जीनू भटनागर, अमन भरंग, चन्दन बनौधा, जितेन्द्र कूंगर भय्यू, सरफराज मुल्तानी, मोहम्मद शफी कुरैशी, अतिक कुरेशी, लक्की खताबिया सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त जानकारी अजा मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी अरुण यादव ने दी।

=================

जिले में गुरूवार को इन गॉवों में पहुंचेगी विकास यात्रा

नीमच 15 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। गुरूवार 16 फरवरी 2023 को विकास यात्राएं जावद क्षैत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखेलचा के नेतृत्‍व में तुम्‍बा से प्रांरभ होकर ढाणी, सरोदा, मेघपुरा होते हुए, गुर्जरखेडी सांखला एवं नागथून पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम करेगी।

नीमच विधानसभा क्षेत्र में 16 फरवरी 2023 को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्‍व में विकास यात्रा नीमच शहर के भगवानपुरा चौराहा से प्रारम्‍भ होकर, इंदिरा नगर, इंदिरा नगर विस्‍तार, ग्‍वालटोली, गाडी लोहार बस्‍ती, स्‍कीम नम्‍बर 36, स्‍कीम नं.34ए एवं 34 का भ्रमण करेंगी।

मनासा विधानसभा क्षैत्र में 16 फरवरी 2023 को प्रात:9 बजे विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में विकास यात्रा दुरगपुरा से प्रारम्‍भ होकर बनी, बरथून, बडकुआ, चपलाना होते हुए मोखमपुरा पहुचेंगी।

===================

महाशिवरात्रि पर अखंड रामायण पाठ 18 से, 

नीमच 15 फरवरी 2023 (केबीसी न्यूज़ )जय मालवा श्री कृष्णा सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड रामायण जी का पाठ शुभारंभ 18 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे धनेरिया मार्ग बघाना स्थित यादेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। अखंड रामायण पाठ का विश्राम 19 फरवरी रविवार सुबह 10 बजे होगा। रामायण पाठ क्षेत्र के गौरव शर्मा ,दिलीप व्यास आदि 11 विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। 18 फरवरी को रात्रि 12 बजे भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। अधिक से अधिक धर्मप्रेमी जनता रामायण पाठ में शामिल होकर धर्म लाभ ले।

======================

राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना तहत दिव्‍यांगजनों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए शिविरो का आयोजन

नीमच 15 फरवरी 2023, एडिप योजना एवं राष्‍ट्रीय वायोश्री योजना के तहत पात्र दिव्‍यांगजनों एवं वरिष्‍ठ नागरिको को एलिम्‍कों द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिए असिस्‍टमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी परिसर नीमच में 27 फरवरी को, शासकीय अस्‍पताल जावद में 28 फरवरी 2023 को, शासकीय अस्‍पताल सिंगोली में एक मार्च को, शासकीय अस्‍पताल रामपुरा में 2 मार्च को एवं शासकीय अस्‍पताल मनासा में 3 मार्च 2023 को यह शिविर आयोजित किये जा रहे है।

इन शिविरों में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्‍यांगजनों एवं वरिष्‍ठ नागरिको को शिविर स्‍थल पर लाने, ले जाने की समुचित व्‍यवस्‍था, आवश्‍यक दस्‍तावेज, संबंधित सीईओ, जनपद पंचायत, सीएमओ नगरीय निकाय सुनिश्चित करेगें। मेडिकल बोर्ड के दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र की छायांप्रति, यूनिक डिसीब्‍लीटी कार्ड, स्‍वावलंबन कार्ड, आधार कार्ड की छांयाप्रति, समग्र आईडी, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, (बीपीएल कार्ड हो, तो आवश्‍यक नही), चार फोटो पासपोर्ट आकार के, दिव्‍यांगता दर्शाते हुए फोटो साथ लाकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

=====================

मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्‍मेलन

नीमच 15 फरवरी 2023,मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्‍मेलन 26 फरवरी 2023 को नीमच,जावद एंव मनासा में आयोजित किये जा रहे है। इन सम्‍मेलनों के लिए संबंधित जनपद सीईओ, आयोजक रहेगें। सम्‍मेलन में विवाह करवाने वाली वधु को 11 हजार रूपये की राशि एंव 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री प्रदान की जावेगी।

कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने जनपद सीईओ एंव नगरीय निकायों सीएमओं को उक्‍त सम्‍मेलन तिथियो का व्‍यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक पात्र कन्‍याओं को लाभांवित करने के निर्देश दिए है। उन्होने सम्‍मेलन की सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है।

=========================

समर्थन मूल्‍य पर फसल गेहूं, चना, मसूर,सरसों उपज उपार्जन के लिये पंजीयन करवाएं

नीमच 15 फरवरी 2023,कृषकों द्वारा उत्पादित उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए किसान भाई, रबी वर्ष (विपणन वर्ष 2023-24) में समर्थन मूल्य पर प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत फसल-गेंहू, चना, मसूर, सरसों उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिये 25 फरवरी 2023 तक ई-उपार्जन पोर्टल www.mp euparjan.nic.in पर पंजीयन करा सकते है।

निःशुल्क पंजीयन कृषक स्वयं के मोबाईल या कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर तथा एम. पी. आनलाईन, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या अपनी नजदीकी सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर अवकाश दिवस(शनिवार एवं रविवार)को छोड़कर प्रातः7 से रात्रि 9 बजे तक आवश्यक दस्तावेज भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान-वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार अनुबंध की प्रति के साथ करवा सकते है।

==================

प्रदेश सरकार ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है-श्री मारू

विकास यात्रा में विभिन्‍न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच 15 फरवरी 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में मनासा क्षेत्र में बुधवार को विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में गॉव अल्हेंड़ में विकास यात्रा आयोजित की गई । यहां विधायक श्री मारू ने आईजी माताजी के दर्शन कर 7 लाख की लागत से बने सीसी रोड निर्माण, का लोकार्पण किया और करीब 33 लाख 72 हजार के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया।इस मौके पर विधायक श्री मारू ने कहा,कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में 2018 से अभी तक अल्हेड़ पंचायत में करीब 4 करोड 51 लाख 4 हजार रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं। अल्हेड़ सहित पिपलियारावजी, बरडिया जागीर, उचेड़, बावड़ा और पिपलोन विकास यात्रा पहुंची। इन गांवो में 2018 से अभी तक 16 करोड 3 लाख 60 हजार रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं।

विधायक श्री मारू ने कहा, कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है एक विकास कार्य का निर्माण पूरा नहीं होता उससे पहले दूसरे कार्य की स्वीकृति मिल जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा हैं। जिनके नाम वंचित रह गए है, उन्हे भी सर्वे सूची में शामिल कर आवास दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धापूबाई श्यामलाल वसिठा, श्री कैलाश पुरोहित, सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव, उप सरपंच श्री कैलाश गुर्जर एवं अन्‍य जन-प्रतिनिधि, एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विकास यात्रा में लोकार्पण एवं भूमिपूजन गांव पिपल्यारावजी में विकास यात्रा के दौरान 23 लाख 63 हजार के लोकार्पण व 8 लाख 10 हजार के भूमिपूजन किए गए। इसी तरह बरडिया जागीर में 34.53 लाख के लोकार्पण व 4.40 लाख के भूमिपूजन किए गए। उचेड़ पहुंचने पर 14.06 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। बावड़ा में 15.34 लाख के लोकार्पण व 5.48 लाख के भूमिपूजन किए गए। पिपलोन में यात्रा का समापन हुआ। यहां 9.23 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।

==============

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बने हर्षित

स्‍वयं का पुस्‍तक भण्‍डार स्‍थापित कर, खुश है हर्षित

नीमच 15 फरवरी 2023, आत्मनिर्भर म.प्र.के तहत बेरोजगार युवाओ को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए म.प्र.शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत बिना किसी सि‍क्युरीटी एवं गारंटी के आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्‍त योजना का लाभ लेकर नीमच जिले के कुकडेश्‍वर निवासी 31 वर्षीय हर्षित पिता विशाल भण्‍डारी ने स्वयं की महेश्‍वरी पुस्‍तक भण्‍डार प्रारम्भ की है। हर्षित को बैंक के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। उन्‍होने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच से सम्‍पर्क कर, पुस्‍तक भण्‍डार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया। बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मनासा से हर्षित को 6 लाख रूपये का ऋण मिला। हर्षित को 3% ब्याज अनुदान भी आगामी 7 वर्ष तक मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से हर्षित ने कुकडेश्‍वर में बस स्‍टेण्‍ड पर स्वयं की पुस्‍तक विक्रय की दुकान प्रारम्‍भ की है। जिससे प्रति माह अच्‍छी आमदनी हो रही है। युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना प्रारम्भ करने के लिए हर्षित महेश्‍वरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त कर रहे है।

==============

विकास यात्रा में मिला ईशिका को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ

नीमच 15 फरवरी 2023, जिले में आयोजित की जा रही, विकास यात्रा में जावी निवासी लाड़ली बेटी ईशिका को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिला है। ग्राम जावी में विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के हांथो लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत, ईशिका आश्‍वासन पत्र पाकर काफी खुश है। ईशिका के माता-पिता बेटी को लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ मिलने पर खुशी ज़ाहीर करते हुए, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्‍यवाद देते हुए, उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है।

==============

समाधान एक दिवस के तहत सुनील को एक घण्‍टे में मिली खसरा नकल

नीमच 15 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम दारू निवासी सुनील पिता पुरूषोत्‍तम कुलमी को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से बुधवार को एक घन्‍टे में खसरा खाता नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।

सुनील ने बुधवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में खसरा खाता नकल बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे बुधवार को ही दोपहर 12 बजे खसरा खाता नकल मिल गई। एक घन्‍टे में खसरा खाता नकल मिल जाने से सुनील काफी खुश है। सुनील का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी खसरा खाता नकल मिल जायेगी। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

==============

डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ पाकर खुश है दुलेश

टेलरिंग मटेरियल विक्रय कार्य कर बढाई आमदनी

नीमच 15 फरवरी 2023,डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत एक लाख रूपये का ऋण पाकर अपनी टेलरिंग मटेरियल विक्रय की दुकान संचालित कर, नया बाजार नीमच के अनुसूचित जाति के युवक श्री दुलेश कुमार पिता भंवरलाल की आमदनी काफी बढ गई है। पहले वह इस कार्य को छोटे स्‍तर पर करते थे। इससे उन्‍हे 5 से 7 हजार रूपये की आय होती थी।

ऐसे में उन्‍हे समाचार पत्रों के माध्‍यम डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत के बारे में पता चला,तो उन्‍होने जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। दुलेशकुमार को बैंक आफ बडोदा नीमच शाखा से डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत एक लाख रूपये का ऋण मिला। इससे उन्‍होने पर्याप्‍त मात्रा में टेलरिंग मटैरियल क्रय कर, विक्रय करना प्रारम्‍भ कर दिया। अब दुलेश को प्रतिमाह 15 से 16 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। वे अपने पॉच सदस्‍यीय परिवार का भरण पोषण भी अच्‍छे से कर रहे है। दुलेशकुमार इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहे है।

============/

समाधान एक दिवस के तहत प्रकाश को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 15 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से ग्राम दलावदा निवासी प्रकाश पिता केशूराम काफी खुश है। प्रकाश ने बुधवार को प्रात:12 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे बुधवार को दोपहर एक बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
08:36