मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 16 फरवरी 2023 गुरुवार

 

==================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने बालोदा से प्रारंभ किया

  मंदसौर 15 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9.30 बजे बालोदा से विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने प्रारंभ किया। बालोदा के पश्चात यात्रा लखमखेड़ी, भामखेड़ी, आनन्‍दीपुरा, भूणकी, एरी, बघुनिया, खिंची का डेरा, बगाड़ा का डेरा, सुरावत का डेरा, आल का डेरा, भूण्डिया रूण्‍डी, सकराखेड़ी एवं कुण्‍डला बुजुर्ग तक पहुंची। ग्राम कुण्‍डला बुजुर्ग में यात्रा का समापन हुआ।

विधायक श्री धाकड़ ने ग्राम बालोदा में विधायक निधि से बने सीसी रोड 5.50 लाख का लोकार्पण किया । सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण योजना की जानकारी दी। विद्यालय में राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक निधि से ग्राम भोजपुर में पानी की टंकी के लिए 1 लाख व सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 50 स्वीकृत की। कुंडला खुर्द में नाली निर्माण लागत 3 लाख 21 हजार रू व लागत 6 लाख 21 हजार रू से निर्मल नीर कुप निर्माण का भूमिपुजन किया । ग्राम बघुनिया में लागत 11 लाख रू से बनने वाली मुक्तिधाम परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपुजन एवं लागत 50 हजार की लागत से बनने वाले सार्वजनिक चबुतरा निर्माण का भी भूमिपुजन किया गया। इस दौरान श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

================

विधायक श्री सिसोदिया ने विकास यात्रा का शुभारंभ हैदरवास से किया

  मंदसौर 15 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे हैदरवास से विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रारंभ किया । यात्रा इसके पश्चात यात्रा माल्‍याखेड़ी, अचेरी, गलियाखेड़ी, दीलावरा, जमालपुरा, भड़ावद, कोचवी, गुजरदा में यात्रा का समापन होगा। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किये । हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये ।

================

प्रधानमंत्री आवास योजना योजना ने फूलचंद बहुत खुश है

मंदसौर 15 फरवरी 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्री फूलचंद पिता बलराम के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। फूलचंद मंदसौर जिले के ग्राम पंचायत उदल्‍याखेडी के गांव आनंदपुरा के रहने वाले हैं। फूलचंद को विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड ने गृह प्रवेश करवाया। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। फूलचंद ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था, साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।

=====================

मंत्री श्री डंग 16 फरवरी को मकड़ावन से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा

मंदसौर 15 फरवरी 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 16 फरवरी को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 9.30 बजे मकड़ावन से प्रारंभ करेंगे। मकड़ावन के पश्‍चात यात्रा प्रात: 10.30 बजे जूनापानी, प्रात: 11.30 बजे सालरिय, दोपहर 1 बजे सालरिया खेड़ा, दोपहर 2 बजे बोरवानी एवं दोपहर 3 बजे बासखेड़ी तक जाएगी। ग्राम बासखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।

==================

गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 16 फरवरी को रोज्‍या से प्रारंभ होगी

मंदसौर 15 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 16 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे रोज्‍या से प्रारंभ होगी। रोज्‍या के पश्चात यात्रा बर्डियाइस्‍तमुरार, जोड़मा (डिडोर), ढ़ाकड़ी, कालाखेड़ा, कोटड़ाबुजूर्ग एवं बरखेड़ा अम्‍बे खां तक जाएगी। ग्राम बरखेड़ा अम्‍बे खां में यात्रा का समापन होगा।

==================

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 16 फरवरी को रिंदवन से प्रारंभ होगी

मंदसौर 15 फरवरी 23/ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 16 फरवरी को प्रातः 9 बजे रिंदवन से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात यात्रा नोंगावा, रेवासदेवड़ा, करोली, घटावदा, बुगलिया, दौलतपुरा एवं दाउदखेड़ी तक जाएगी। ग्राम दाउदखेड़ी में यात्रा का समापन होगा।

==================

शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु महिला स्व सहायता समूह करें आवेदन

मंदसौर 15 फरवरी 23/ मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित नहीं है उन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्व सहायता समूह को आवंटित किए जाना है। ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटित करने की कार्यवाही वर्तमान में प्रचलित है । महिला स्व सहायता समूह अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

==========….

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती कैंप का आयोजन

मंदसौर 15 फरवरी 23/ श्री सुरेन्‍द कुमार भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच द्वारा बताया गया कि म.प्र. डे राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्‍त तत्‍वाधान में मंदसौर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्‍प का आयोनज किया जा रहा है। जिसमें सिक्‍योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा द्वारा 20 फरवरी को जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़, 21 फरवरी को ग्राम पंचायत दलौदा, 22 फरवरी को जनपद पंचायत सीतामऊ, 23 फरवरी को जनपद पंचायत मंदसौर, 1 मार्च को जनपद पंचायत भानपुरा एवं 2 मार्च 2023 को जनपद पंचायत गरोठ में भर्ती केम्‍प का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जावेगा। भर्ती केम्‍प में 10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी, 1 फोटो, आधार कार्ड एवं रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क 350 रू चयनित उम्‍मीदवार के लिये साथ में उपस्थित रहे। अधिक जानकारी के लिए 9079850906 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

===============

नागरिकों की सुविधा के लिये अवकाश दिवसों में भी खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय 

मंदसौर 15 फरवरी 23/ नागरिकों की सुविधा के लिये मार्च में होली को छोड़ कर शेष अवकाश के दिनों में भी दस्तावेज के पंजीयन के लिये सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालयों को खुले रखने का निर्णय लिया गया है। अवकाश के दिनों में भी नागरिक पंजीयन सुविधा का लाभ लेते हुए पंजीयन संबंधी कार्यवाई कर सकते हैं। राज्य शासन ने सभी संबंधित कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये है। उल्लेखनीय है कि राजस्व की दृष्टि से माह मार्च 2023 अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस महीने में होली को छोड़ कर सभी सार्वजनिक अवकाश में सभी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिये खुले रखने का निर्णय लिया गया है। सभी संबंधित कार्यालय सार्वजनिक अवकाश 22, 23, 30 मार्च तथा शनिवार अवकाश दिवस 18 एवं 25 को खुले रहेंगे। सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन को उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले पंजीयन कार्यालय खोले रखने के निर्देश दिये गये हैं।

==================

हौंसलों के दम पर समस्याओं को हल किया जा सकता हैै- डॉ. गांधी

सरस्वती महाविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई

मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय ,संजीत मार्ग मंदसौर में निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राध्यापकों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय संगीत महाविद्यालय की सहा. व्याख्याता डॉ. अल्पना रानी गांधी ने कहा कि समस्या चाहे कितनी भी गहरी क्यों ना हो उन्हें हौंसलों के दम पर हल किया जा सकता है। आप अपने साथ ईमानदार रहकर खुद की पहचान बनाएं। उन्होंने बी. एड. के प्रशिक्षणार्थियों को मेहनत से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया।

अतिथि परिचय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाओं से सर्वांगीण विकास होता है। आपने निबंध लेखन व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका सोनाली राठौर व दीपिका ने किया। आभार सहा.प्राध्यापक निशा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

=================.

महाशिवरात्री पर प्रेम प्रकाश आश्रम में सजेगा पूज्य बहिराणा साहिब का दरबार

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री प्रेमप्रकाश आश्रम मंदसौर में महाशिवरात्री महोत्सव 18 फरवरी, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन दिन प्रातः 7 बजे अमृतवेला में अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टधातु प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ पंचामृत जलाभिषेक प्रारंभ होगा तत्पश्चात 7.30 से 8.30 बजे तक नित्य नियम एवं आरतीयां होगी। प्रातः 10.30 बजे तक प.पू. सांई मनीषलाल सांई के सानिध्य में पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत का आगमन व भोलेनाथ की पूजा अर्चना, प्रार्थना के साथ ही ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का सकिर्तन होगा। उसके बाद पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली सभी भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।

===============

भारत में ड्रोन तकनीक विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डाॅ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा भारत में ड्रोन तकनीक विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता डाॅ. अशोक पाटीदार द्वारा ड्रोन तकनीक के सम्बंध में विद्यार्थियों को रोचक एवं उपयोगी जानकारी दी गई। डाॅ. पाटीदार ने उद्बोधन में कहा कि ड्रोन क्या है, यह कैसे कार्य करता है, इसकी उपयोगिता क्या है आदि के बारे में जानकारी देते हुऐं ड्रोन का उपयोग कृषि, अग्निशमन, युद्ध नैनो टैक्नालाॅजी आदि के क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। ड्रोन का प्रयोग ऐसी जगह किया जा सकता है जहां मानव का उपस्थित रहकर कार्य करना आसान नहीं होता।

कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. दशरथ आर्य, प्रो. गौरव पाण्डे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

==================

एकमत होकर मारपीट करने वाले छः आरोपियों को 03-03 माह की सजा

मंदसौर।  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री निकीता वार्ष्णेय  द्वारा आरोपीगण 01.किशनलाल पिता मांगीलाल बंजारा, 02.सूरजमल पिता घासी बंजारा, 03.भारत पिता सूरजमल बंजारा, 04.रमेश पिता भीमा बंजारा, 05.राधेश्याम पिता खिमा बंजारा, 06.दिनेश पिता जगदीश बंजारा निवासीगण ग्राम पित्याखेडी जिला-मंदसौर को अपराध मे दोषी पाते हुये 03-03 माह की सजा व 500-500 रुपये के अर्द्धदण्ड से दंडित किया।

अभियोजन सहायक मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि आरोपी सूरजमल ने फरियादिया के पति किशनलाल को शराब पिलाकर उसका मकान ले लिया है। जब फरियादिया दिनांक 08.07.2016 को आरोपी सूरजमल से बोला कि यह मकान मेरा है इसे मत ले, मेरे तीन बच्चे है मैं कहां रहूंगी तो आरोपी सूरजमल बोला कि तेरे पति को 1,30,000 रूपये दिये है। यदि उक्त रूपये तू दे दे तो में मकान नहीं लूंगा। आरोपीगण ने फरियादिया का मकान नहीं छोड़ा और आरोपीगण सूरजमल, भारत, रमेष, राधेश्‍‍याम, दिनेष, सभी एकमत होकर हाथ में लकड़ी और पत्थर से फरियादिया के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में फरियादिया को कई जगह चोटे आई थी।

फरियादिया ने घटना की रिपोर्ट थाना नाहरगढ़ पर की थी। नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक अनुसंधान कार्यवाही पूर्णकर अभियोग-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजय वसुनियां द्वारा किया गया।

===================

मंदसौर के श्री खाटू नरेश के 18 दिवसीय फाल्गुन मेले का आज होगा शुभारंभ

मंदसौर। दशपुर नगरी मंदसौर में विराजमान श्री खाटू नरेश बाबा का पंचम फाल्गुन मेले का शुभारंभ आज एकादशी 16 फरवरी को आध्यात्मिक गुरु श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, श्री शिवकरण जी प्रधान, वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया के हाथो होगा।

दैनिक गुरु एक्सप्रेस के तत्वावधान में यह फाल्गुन मेला आज 16 फरवरी से 5 मार्च तक 18 दिवस चलेगा।

इस मेले में बच्चों के लिए मिक्की माउस, छुक छुक गाड़ी, नाव की सवारी, जहाज, जम्पिंग, निशानेबाजी और अन्य मनोरंजन के साधन रहेंगे । इसके साथ ही लखनवी चिकन के कुर्ते, जोधपुरी चूड़िया, राजस्थानी नागरा मोजड़ी, सॉफ्टी , चाट पकोड़ी, हींग की कचोरी, पानी पताशे, चाइनीज फ़ूड और अन्य खानपान के सामान सहित मनिहारी की दुकानें भी रहेंगी।

मेला आयोजक श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर एवम आशीष नवाल ने जानकारी देते हुवे बताया की 16 फरवरी एकादशी पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। 5 मार्च को मेले के समापन पर मेला व्यापारियों का सम्मान भी किया जायेगा।

खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट एवम गुरु एक्सप्रेस मेला समिति द्वारा नगर एवम आसपास के श्याम प्रेमियों से यह अपील की गई है कि फाल्गुन मेले में सपरिवार पधार कर मेले का आनन्द लेवे एवम धर्म लाभ प्राप्त करें।

================

शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिण्डलाखेड़ा के 2 बच्चों का जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

मंदसौर । ओलंपियाड 2022 -23 अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी 2023 को आयोजित जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से कक्षा 2 व 3 तथा कक्षा 4 से 5 दिनांक 13 फरवरी 2023 को परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 226 विद्यार्थियों ने भाग लिया संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा के 8 विद्यार्थी का चयन मेरिट के आधार पर हुआ ।जिसमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिण्डलाखेड़ा के दो बच्चे कुमारी खुशी पिता मुकेश बैरागी कक्षा पांचवी लक्ष्य पिता ओम प्रकाश पाटीदार कक्षा दूसरी का चयन मेरिट के आधार पर हुआ। साथ ही एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुड़ा के दो बच्चे ,शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा के दो बच्चे ,शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरदल से एक बच्चा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमंत्या से एक बच्चे का चयन हुआ । साला प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने सभी बच्चों को बधाई दी वह उज्जवल भविष्य की कामना की।

=================

नए दृष्टिकोण वाले 6 दिवसीय शिविर को लेकर मंदसौर शहर में उत्साह का माहौल

25 संस्थाओं में अभी तक डेमो के हुए आयोजन, 800 से अधिक ने करवाएं पंजीयन 

मंदसौर ,I सन टू हूमन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में प्रथम बार आयोजित नए दृष्टिकोण वाले 6 दिवसीय शिविर को लेकर मंदसौर शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है,I प्रातः से ही मंदसौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, गली ,मोहल्लों में सन टू हुमन फाउंडेशन की टोलियां नए दृष्टीकोण वाले शिविर का आमंत्रण देने हेतु घर-घर दस्तक दे रही हैं.I आमजन में भी नए दृष्टिकोण वाले शिविर को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है अभी तक 25 से अधिक डेमो शिविर अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से जगह जगह आयोजित हो चुके हैं और डेमो शिविर का सिलसिला निरंतर जारी हैं.I शिविर में लगभग 3000 बंधु और मातृशक्ति के भाग लेने की संभावना को देखते हुए पंजीयन किए जाने की निरंतर प्रक्रिया चल रही है अभी तक 800 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं.I

इस आशय की जानकारी देते हुए सन टू हूमन फाउंडेशन परिवार के नरेंद्र अग्रवाल पत्रकार ने बताया कि दिसंबर माह में नीमच शहर में आयोजित छह दिवसीय शिविर की सफलता की खुशबू मंदसौर शहर तक पहुंची और मंदसौर शहर मे भी नीमच के बंधु , और मातृशक्ति सन टू हुमन फाउंडेशन के माध्यम से शिविर कराने हेतु पहुंचे और शहर वासियों से संपर्क किया और आखिरकार मंदसौर शहर वासियों के निवेदन पर आगामी 3 से 8 मार्च तक मंदसौर शहर के ला कालेज मैदान में प्रातः 6:30 से 8:30 बजे तक शिविर लगाए जाने की स्वीकृति परम पूज्य आलय गुरुजी ने प्रदान की,I पिछले 10 दिनों से मंदसौर शहर वासियों को जगाने हेतु सन टू हूमन फाउंडेशन की टीम में इंदौर, मुंबई ,ग्वालियर, रतलाम ,चंडीगढ़ के श्री शून्य, श्री प्रेम प्रकाश, श्री श्रवण ,श्री विक्रम, माँ अन्तरज्योत, मां चंद्रिका ,प्रणाम भक्ति ,नीमच के सुमित सिंघानिया,महावीर जैन, मंदसौर के राजेंद्र चाष्टा , प्रकाश कल्याणी, संदीप जैन, श्रीमती रानी अग्रवाल ,श्रीमती रश्मि जेतावत, श्रीमती साक्षी जैन ,श्रीमती जूली कुकड़ा ,श्रीमती शशि झलोया, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी घर घर दस्तक देकर आमंत्रण पत्रिका दे रहे हैं और पंजीयन कर रहे हैं.I शिविर में प्रतिदिन भाग लेने वाले सभी को विशेष प्रकार का अल्कलाइन नाश्ता भी करवाया जाएगा I

मंदसौर में प्रथम डेमो शिविर अग्रसेन मांगलिक भवन में 6 जनवरी को लगा था उसके पश्चात श्याम नगर ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन ,कॉलेज मैदान, दशपुर उद्यान, तेलिया तालाब, हर्बल गार्डन, श्री तीन छतरी बालाजी, नवरत्न, बिजीएस, ओसवाल परिवार, साईं बाबा मंदिर परिसर दशरथ नगर, आनंद विहार, अग्रसेन नगर, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप, आनंद धाम सहित अनेक क्षेत्रों मे डेमो शिविर लग चुके हैं और यह डेमो शिविर लगाए जाने का सिलसिला निरंतर जारी हैं.I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}