मंदसौर महाविद्यालय में छात्रा समस्या निदान विमर्श शिविर का आयोजन

महाविद्यालय ,मंदसौर में छात्रा समस्या निदान विमर्श शिविर का आयोजन
मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मंदसौर में महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा “छात्रा समस्या निदान विमर्श “का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप- प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . एल.एन. शर्मा ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के रूप में शक्ति की पूजा करना हमारी परंपरा है ।महिलाएं प्राचीन काल से सम्मानित थी वर्तमान काल में भी सम्मानित है और भविष्य में भी सम्मानित रहेंगी सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण तभी होगा जब प्रत्येक घर में मां और सासू मां तथा बहू और बेटी में अंतर होना बंद हो जाएगा।
महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सरिता अग्रवाल ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि कार्यक्रम में छात्राएं अपनी समस्याओं को निःसंकोच परामर्श दाताओं के सम्मुख प्रस्तुत कर उनका निदान प्राप्त कर सकेंगी।
इस अवसर पर अतिथि वक्ता सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने कहा कि महिलाओं के अंदर शक्ति विद्यमान है किंतु आवश्यकता है उस शक्ति को पहचान कर अपने आप को सशक्त बनाने की उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और कहा कि परिवार परामर्श केंद्र का प्रयास परिवार को जोड़ने में होता है ना कि तोड़ने में ,
अतिथि वक्ता पूर्व निरीक्षक (पुलिस विभाग )श्रीमती विजयलक्ष्मी मंडावरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए अपने अधिकारों का ज्ञान होना आवश्यक है जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं का निर्णय स्वयं लेना ही सशक्तिकरण है।
विभिन्न छात्राओं ने अपनी समस्याएं परामर्श दाताओं के सम्मुख रखीं और उन समस्याओं का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी की प्राध्यापक डॉ. सीमा जैन ने किया तथा आभार प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने माना। डॉ प्रेरणा मित्रा, डॉ प्रीति श्रीवास्तव ,डॉक्टर श्वेता चौहान, डॉक्टर रीतिबाला भोर , प्रोफेसर खुशबू मंडावरा ने सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं और महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।