हिन्दू रीति रिवाज के साथ 17 जोड़े बंधे वैवाहिक सूत्र बंधन में —– रोट्रेक्ट क्लब मौर्या
हिन्दू रीति रिवाज के साथ 17 जोड़े बंधे वैवाहिक सूत्र बंधन में —– रोट्रेक्ट क्लब मौर्या
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
बीते मंगलवार की रात्रि को रोट्रेक्ट क्लब मौर्या के तत्वधान में 17 जोड़ो की शादी हिन्दू रीति रिवाज से सूर्य मंदिर ठाकुरवाड़ी रोड में संम्पन हुई ।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे न मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद जिले के सांसद सुशील कुमार सिंह और औरंगाबाद जिले के जाने-माने समाजसेवी सह ओबरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा ने शिरकत की और नवविवाहित जोडों को आर्शिवाद देकर सामूहिक विवाह को समाज के विकास के लिए एक बेहतर कदम बताया।
कार्यक्रम में रीति रिवाज के अनुसार बैंड बाजों के साथ शहर के मुख्य मार्गो से घुड़चढ़ी की रस्म अदा की गई तो वर-वधु के साथ आने वाले मेहमानों के लिए जलपान भोजन की उचित व्यवस्था तक की गई। नवविवाहित जोड़ों को शहर के गणमान्य लोगों ने आर्शिवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किए।
प्रकाश चंद्रा ने कहा कि ऐसे परिवार के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक बेहतर विकल्प है। सामूहिक विवाह सम्मेलन से दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर लगाम लगेगी।
विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह और नगर पार्षद चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीब कन्याओं की शादी कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। शादी के बोझ से कई परिवार जीवन भर कर्ज के तले दब जाते है जिनका विकास नहीं हो पाता।
संस्था के मार्गदर्शक कुमार मुकेश उर्फ लाल और संस्था के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था की ओर से यह 9 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें सभी समाज की 17 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया है। जिसमें 17 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से कराया गया। संस्था की ओर से सभी 17 कन्याओं को उपहार सहित घरेलू सामान व कपड़े आदि दिए गए।
ऐसा सामूहिक विवाह देखकर वर वधु के परिवार वाले भावुक हुए
शादी की भभ्यता देख परिवार वालो ने कहा कि मेरे घर की बेटी की शादी कभी ऐसा भी हो सकता था हमलोगों ने कभी ऐसा सपनो में भी नही सोचा था शादी में बारात गाजा बज ढोल नगाड़े के साथ घोड़ो और रथ पर सवार होकर निकलेगी
बताते चलें कि बरात
हिन्दू धर्मशाला से होते हुए रमेश चौक गया पुनः हिंदू धर्मशाला शाहपुर रोड होते हुए बारात सूर्य मंदिर के प्रांगण में पहुच जयमाला का कार्यक्रम हुवा । फिर मंत्र उच्चारण करते हुए हिन्दू रीति रिवाज के शादी कराई गई ये विवाह अपने आप मे एक संदेश प्रस्तुत करता है दहेज मुक्त और आडंबर मुक्त रहा ये सामूहिक विवाह जिले वासियो को काफी पसंद आया इस शादी समारोह में जिले के सभी राजनीति दल के लोग समाज सेवी और सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हुए । इस सामूहिक विवाह में बिहार के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायकों ने रात भर अपनी गायकी का जलवा बिखेरा।
रोट्रेक्ट क्लब मौर्या सचिव विनय कुमार, सामूहिक विवाह के चेयरमैन अरुण गुप्ता, मार्गदर्शक अजित चंद्रा, मुखिया सुजीत सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, एलजेपी (R ) जिला अध्यक्ष अनूप ठाकुर, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, रंजीत शाही, मुरारी मेहता, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, अमित गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता उर्फ लप्पू , प्रेम कुमार, दीपक कुमार, रामजी कुमार, जिसु कुमार, संतोष कुमार ,प्रकाश कुमार पिंटू, राहुल गुप्ता ,सत्यप्रकाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, ज्ञानदीप कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार योगी सभी लोग मुख्य रूप से सामिल रहे